सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gorakhpur News ›   Gorakhpur women attack Case Accused Wearing a black shirt he used to commit crime.Police filed charge sheet

UP:काली शर्ट...नंगे पैर और अंधेरी रात; छला था प्रेमिका ने -5 औरतों ने झेली नफरत- आरोपी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

अमर उजाला ब्यूरो Published by: रोहित सिंह Updated Sun, 09 Feb 2025 11:42 AM IST
विज्ञापन
सार

7 नवम्बर 2024 को पकड़ा गया अजय निषाद दुष्कर्म के मामले में पहले जेल जा चुका था। पांचवी घटना में सीसीटीवी फुटेज की जांच में वह पकड़ा गया। शुरुआती तीन घटना के बाद वह सूरत गुजरात कमाने चला गया। छठ पूजा में लौटा तो उसने ताबड़तोड़ दो वारदात को अंजाम दिया था।

Gorakhpur women attack Case Accused Wearing a black shirt he used to commit crime.Police filed charge sheet
Gorakhpur women attack Case - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

झंगहा में रात के समय पांच महिलाओं पर हमला कर सनसनी फैलाने वाले आरोपी अजय निषाद के खिलाफ पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। इसके हमले में एक महिला की मौत हो गई थी। जबकि चार को गंभीर चोट आई थी। अजय पर पांच केस दर्ज हुआ था जिसमें दो केस में पीड़ित दलित थी, लिहाजा एससीएसटी की धारा भी बढ़ाई गई है।
loader
Trending Videos


पुलिस के अनुसार, 17 नवम्बर 2024 को पकड़ा गया अजय निषाद दुष्कर्म के मामले में पहले जेल जा चुका था। पांचवी घटना में सीसीटीवी फुटेज की जांच में वह पकड़ा गया। शुरुआती तीन घटना के बाद वह सूरत गुजरात कमाने चला गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

Gorakhpur women attack Case Accused Wearing a black shirt he used to commit crime.Police filed charge sheet
Gorakhpur women attack Case - फोटो : अमर उजाला
छठ पूजा में लौटा तो उसने ताबड़तोड़ दो वारदात को अंजाम दिया था। प्रत्येक घटना के बाद उत्तराखंड की रहने वाली अपनी प्रेमिका से भी बात करता था। पुलिस की गिरफ्त में न आए इसके लिए मुख्य मार्ग की जगह खेत का इस्तेमाल करता था। वह शनि देव का पुजारी था। काले कपड़े में शनिवार की रात नंगे पांव घर से निकलता। शनिदेव की पूजा करने के बाद हमला करता था।

सिरफिरा रात के समय करता था हमला
सीरियल हमलावर अजय को 2022 से महिलाओं से नफरत हो गई थी। पर वह नफरत जानलेवा मजा में 29 जुलाई 2024 की रात से बदल गई। अजय एक घर में चोरी के इरादे से घुसा और सामान चोरी कर भाग रहा था कि घर की महिला की नींद खुल गई उसने पकड़ने का प्रयास किया तो अजय ने उसके सिर पर चारपाई के पाए से प्रहार किया।

Gorakhpur women attack Case Accused Wearing a black shirt he used to commit crime.Police filed charge sheet
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी( फाइल फोटो) - फोटो : अमर उजाला
महिला की कराह सुनकर सनकी अजय को बहुत मजा आया उसके बाद उसने कराह भरी इस चीख को सुनने के लिए ही महिलाओं पर हमला करना शुरू कर दिया और एक के बाद एक कर चार और महिलाओं पर हमला किया। सिरफिरे के हमले की शुरुआत झंगहा थाना क्षेत्र के ग्राम पचायत सिंहपुर के सहसरा गांव में 29 जुलाई की रात में चमनलाल के घर से की थी।

इन घटनाओं में लगी चार्जशीट
सिंहपुर के सहसरा गांव में 29 जुलाई की रात में माया देवी के ऊपर पहला हमला
11 अगस्त की रात में झंगहा क्षेत्र के उपधवलिया गांव में सेवा प्रसाद की पुत्री ममता (32) पर हमला

25 अगस्त की रात में राजधानी के हाथखाल गांव में रम्भा देवी नामक महिला पर हमला किया।

नौ नवम्बर की रात मंगलपुर गांव में घर में घुसकर महिला के ऊपर जानलेवा हमला
13 नवम्बर में झंगहा थानाक्षेत्र के जंगल रसूलपुर नं दो के टोला कटहरिया में अंजाम दिया

सीरियल हमलावर अजय निषाद के खिलाफ सभी पांच केस में चार्जशीट दाखिल कर दी गई है। इनमें दो मामले में पीड़ित दलित हैं लिहाजा एससीएसटी एक्ट की धारा बढ़ाई गई है। आरोपी के केस का ट्रायल कराकर जल्द से जल्द सजा दिलाने का भी प्रयास किया जाएगा: जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, एसपी नार्थ
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed