{"_id":"694636267e1319173f0a3408","slug":"in-gorakhpur-cm-yogi-took-a-dig-at-mp-ravi-kishan-saying-if-he-invites-you-home-for-new-year-don-t-go-2025-12-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"सीएम ने ली रविकिशन की चुटकी: कहा- नए साल पर धोखे में घर बुलाएं...तो जाना मत- ये दो तारीखें हैं खास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सीएम ने ली रविकिशन की चुटकी: कहा- नए साल पर धोखे में घर बुलाएं...तो जाना मत- ये दो तारीखें हैं खास
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर
Published by: रोहित सिंह
Updated Sat, 20 Dec 2025 11:07 AM IST
सार
सीएम योगी ने गोरखपुर में एक बार फिर से सांसद रवि किशन की चुटकी ली। बोले- रवि किशन नए साल पर अगर घर बुलाएं तो मत जाना। इसपर लोग ठहाके लगाकर हंसने लगे। सीएम योगी ने 31 दिसंबर और 1 जनवरी के दिन खास जाने से मना किया। मौजूद लोगों ने जमकर ठहाके लगाए।
विज्ञापन
सीएम योगी संग सांसद रवि किशन
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नए गोरखनाथ ओवरब्रिज के लोकार्पण के बाद अपने संबोधन के दौरान सांसद रविकिशन की चुटकी ली। कहा कि 25 दिसंबर और नए साल पर रविकिशन के घर की ओर मत जाना। वैसे तो बुलाएंगे नहीं, अगर धोखे में बुला लिया तो भी मत जाना वरना भीड़ ज्यादा हो जाएगी। परिवार के साथ घूमने के लिए रामगढ़ताल की तरफ जाना है तो अलग बात है। यह सुनकर लोगों ने जमकर ठहाके लगाए।
सीएम योगी ने कहा कि गोरखपुर अब माफिया, मच्छर और बीमारी से मुक्त हो चुका है। इंसेफेलाइटिस की समस्या का समाधान कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि गोरखपुर में सड़कों की नई श्रृंखला खड़ी दिखाई देती है। पहले लखनऊ जाने के लिए वाया अयोध्या ही एक मार्ग था, अब लिंक एक्सप्रेसवे से भी लखनऊ जाने में काफी आसानी हो गई है।
वाराणसी जाने के लिए पहले टू-लेन की सड़क थी, अब वह फोरलेन हो चुकी है। वाराणसी की दूरी छह से आठ घंटे की बजाय ढाई से तीन घंटे में पूरी हो जा रही है। लखनऊ जाने में भी महज तीन से साढ़े तीन घंटे लग रहे हैं।
Trending Videos
सीएम योगी ने कहा कि गोरखपुर अब माफिया, मच्छर और बीमारी से मुक्त हो चुका है। इंसेफेलाइटिस की समस्या का समाधान कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि गोरखपुर में सड़कों की नई श्रृंखला खड़ी दिखाई देती है। पहले लखनऊ जाने के लिए वाया अयोध्या ही एक मार्ग था, अब लिंक एक्सप्रेसवे से भी लखनऊ जाने में काफी आसानी हो गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वाराणसी जाने के लिए पहले टू-लेन की सड़क थी, अब वह फोरलेन हो चुकी है। वाराणसी की दूरी छह से आठ घंटे की बजाय ढाई से तीन घंटे में पूरी हो जा रही है। लखनऊ जाने में भी महज तीन से साढ़े तीन घंटे लग रहे हैं।
अभिभावक की तरह सीएम योगी ने दी सीख, सर्दी से बचिए
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक अभिभावक की तरह लोगों को सीख भी दी। कहा कि भीषण शीतलहर चल रही है, ऐसे में सर्दी से बचिए। उन्होंने बताया कि सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने और कंबल वितरण करने के साथ रैन बसेरों की व्यवस्था की है।
सीएम योगी के विजन की चर्चा पूरे विश्व में : रविकिशन
सांसद रविकिशन शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूरदर्शी, जनकेंद्रित और विकासपरक विजन की चर्चा पूरे विश्व में हो रही है। उन्होंने बीमारू और माफिया प्रदेश को विकास के लिए नजीर पेश करने वाला प्रदेश बना दिया है। उनके नेतृत्व में यूपी में 45 लाख करोड़ रुपये का निवेश धरातल पर उतरा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक अभिभावक की तरह लोगों को सीख भी दी। कहा कि भीषण शीतलहर चल रही है, ऐसे में सर्दी से बचिए। उन्होंने बताया कि सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने और कंबल वितरण करने के साथ रैन बसेरों की व्यवस्था की है।
सीएम योगी के विजन की चर्चा पूरे विश्व में : रविकिशन
सांसद रविकिशन शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूरदर्शी, जनकेंद्रित और विकासपरक विजन की चर्चा पूरे विश्व में हो रही है। उन्होंने बीमारू और माफिया प्रदेश को विकास के लिए नजीर पेश करने वाला प्रदेश बना दिया है। उनके नेतृत्व में यूपी में 45 लाख करोड़ रुपये का निवेश धरातल पर उतरा है।
सीएम योगी ने किया लोकार्पण
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
15 लाख करोड़ रुपये का और निवेश धरातल पर उतरने को तैयार है। उन्होंने बिना भेदभाव नौ लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी दी है। डेढ़ लाख सरकारी नौकरी भी जल्द आने वाली है। सांसद ने कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व में 2027 के चुनाव में सभी रिकॉर्ड टूट जाएंगे।
कार्यक्रम में मेयर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष साधना सिंह, विधायक विपिन सिंह, प्रदीप शुक्ला, एमएलसी एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी, महानगर संयोजक राजेश गुप्ता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मेयर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष साधना सिंह, विधायक विपिन सिंह, प्रदीप शुक्ला, एमएलसी एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी, महानगर संयोजक राजेश गुप्ता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
