{"_id":"63e9dfd6588d48769a011d1a","slug":"kavya-goshthi-love-poetry-will-rain-today-in-gorakhpur-2023-02-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"काव्य गोष्ठी: आज बरसेगी प्रेम कविता की रसधार, शामिल होंगे ये दिग्गज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
काव्य गोष्ठी: आज बरसेगी प्रेम कविता की रसधार, शामिल होंगे ये दिग्गज
अमर उजाला ब्यूरो गोरखपुर।
Published by: vivek shukla
Updated Mon, 13 Feb 2023 12:29 PM IST
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
वैलेंटाइन दिवस की पूर्व संध्या पर अमर उजाला और सजग फिल्म्स के तत्वावधान में 'एक शाम प्रेम कविता के नाम' काव्य गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।
स्थानीय प्रेस क्लब सभागार में रविवार एक बजे से शुरू होने वाली काव्य गोष्ठी में प्रेम कविता के विविध स्वर सुनने को मिलेंगे। इस अनूठे आयोजन में सुपरिचित कवियों महेश अश्क, देवेंद्र आर्य, रंजना जायसवाल, कलीमुल हक़, वीरेंद्र मिश्र 'दीपक', जयप्रकाश मल्ल, प्रमोद कुमार, डॉ. चारू लता, सतविन्दर कौर, श्वेता शुभि, आकृति मिश्रा, कुमार आशू की प्रेम कविताएं सुनने को मिलेंगी। सजग फिल्म्स के प्रदीप सुविज्ञ ने शहर के साहित्य रसिकों से प्रेम कविता के रसास्वादन के लिए नियत समय पर पहुंचने की अपील की है।
Trending Videos
स्थानीय प्रेस क्लब सभागार में रविवार एक बजे से शुरू होने वाली काव्य गोष्ठी में प्रेम कविता के विविध स्वर सुनने को मिलेंगे। इस अनूठे आयोजन में सुपरिचित कवियों महेश अश्क, देवेंद्र आर्य, रंजना जायसवाल, कलीमुल हक़, वीरेंद्र मिश्र 'दीपक', जयप्रकाश मल्ल, प्रमोद कुमार, डॉ. चारू लता, सतविन्दर कौर, श्वेता शुभि, आकृति मिश्रा, कुमार आशू की प्रेम कविताएं सुनने को मिलेंगी। सजग फिल्म्स के प्रदीप सुविज्ञ ने शहर के साहित्य रसिकों से प्रेम कविता के रसास्वादन के लिए नियत समय पर पहुंचने की अपील की है।