{"_id":"62fdd5f84f5910774f241768","slug":"khorabar-inspector-line-appeared-on-charge-of-beating-sailor","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: नाविक को पीटने के आरोप में खोराबार इंस्पेक्टर लाइन हाजिर, फोटो हुआ था वायरल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: नाविक को पीटने के आरोप में खोराबार इंस्पेक्टर लाइन हाजिर, फोटो हुआ था वायरल
अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर।
Published by: vivek shukla
Updated Thu, 18 Aug 2022 11:33 AM IST
विज्ञापन
सार
नाविक का आरोप है कि एसएसबी जवान व पुलिस ने निर्ममता से पीटा है। पहले एसएसबी जवान ने मारा, फिर पुलिस ने खोराबार थाने ले जाकर पिटाई की। इस सिलसिले में इंस्पेक्टर जयंत कुमार सिंह का कहना है कि एसएसबी जवान की तहरीर पर एक नामजद एवं अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस की पिटाई के निशान।
- फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
गोरखपुर जिले के खोराबार इलाके के बुढ़िया माई मंदिर के पास नाव चलाने वाले युवक की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। आरोप है कि खोराबार पुलिस ने उसकी पिटाई की है। बुधवार को फोटो वायरल होने के बाद एसपी सिटी ने जांच शुरू कर दी है। हालांकि, इस प्रकरण में एसएसबी जवान ने पिटाई से घायल नाविक के खिलाफ भी मारपीट का केस दर्ज कराया है।
जानकारी के मुताबिक, रुद्रापुर निवासी सुनील निषाद बुढ़िया माई मंदिर के पास नाव चलाते हैं। मंगलवार को सहजनवां थाना क्षेत्र के गाहासाड़ निवासी व एसएसबी जवान सर्वेश त्रिपाठी अपने भाई अखिलेश व परिवार के साथ दर्शन करने मंदिर गए थे।
दर्शन के दौरान वह परिवार सहित नाव से पुराने मंदिर में दर्शन करने गए। जवान का कहना है कि नाविक को जाते समय 50 रुपये किराया दे दिया था। लौटते समय भी नाविक ने किराया मांगा। विरोध करने पर नाविक ने अपने छह साथियों को बुला लिया और लाठी डंडों से लैस होकर हमला कर दिया।
आरोप है कि सर्वेश व उनके भाई अखिलेश को चोटें आईं। सूचना पाकर पुलिस का हॉक दस्ता मौके पर पहुंचा और नाविक को पकड़ कर थाने लाया। नाविक ने अपने कुछ साथियों के नाम पुलिस को बताए। पुलिस ने नाविक सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
उधर, नाविक का आरोप है कि एसएसबी जवान व पुलिस ने निर्ममता से पीटा है। पहले एसएसबी जवान ने मारा, फिर पुलिस ने खोराबार थाने ले जाकर पिटाई की। इस सिलसिले में इंस्पेक्टर जयंत कुमार सिंह का कहना है कि एसएसबी जवान की तहरीर पर एक नामजद एवं अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
विज्ञापन

Trending Videos
जानकारी के मुताबिक, रुद्रापुर निवासी सुनील निषाद बुढ़िया माई मंदिर के पास नाव चलाते हैं। मंगलवार को सहजनवां थाना क्षेत्र के गाहासाड़ निवासी व एसएसबी जवान सर्वेश त्रिपाठी अपने भाई अखिलेश व परिवार के साथ दर्शन करने मंदिर गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
दर्शन के दौरान वह परिवार सहित नाव से पुराने मंदिर में दर्शन करने गए। जवान का कहना है कि नाविक को जाते समय 50 रुपये किराया दे दिया था। लौटते समय भी नाविक ने किराया मांगा। विरोध करने पर नाविक ने अपने छह साथियों को बुला लिया और लाठी डंडों से लैस होकर हमला कर दिया।
आरोप है कि सर्वेश व उनके भाई अखिलेश को चोटें आईं। सूचना पाकर पुलिस का हॉक दस्ता मौके पर पहुंचा और नाविक को पकड़ कर थाने लाया। नाविक ने अपने कुछ साथियों के नाम पुलिस को बताए। पुलिस ने नाविक सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
उधर, नाविक का आरोप है कि एसएसबी जवान व पुलिस ने निर्ममता से पीटा है। पहले एसएसबी जवान ने मारा, फिर पुलिस ने खोराबार थाने ले जाकर पिटाई की। इस सिलसिले में इंस्पेक्टर जयंत कुमार सिंह का कहना है कि एसएसबी जवान की तहरीर पर एक नामजद एवं अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।