{"_id":"65ce925e7659f55544054e94","slug":"mad-man-broke-the-marriage-by-sending-objectionable-video-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-467873-2024-02-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: सिरफिरे ने युवती की फोटो एडिट कर बना दिया आपत्तिजनक वीडियो, वर पक्ष को भेज तुड़वा दी शादी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: सिरफिरे ने युवती की फोटो एडिट कर बना दिया आपत्तिजनक वीडियो, वर पक्ष को भेज तुड़वा दी शादी
अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर।
Published by: गोरखपुर ब्यूरो
Updated Fri, 16 Feb 2024 11:52 AM IST
विज्ञापन
सार
गोरखपुर के शाहपुर थाने के एक सिरफिरे युवक ने एक युवती की फोटो को एडिट कर आपत्तिजनक वीडियो बना दिया। शादी के पहले इस वीडियो को उसने वर पक्ष के पास भेज रिश्ता ही तोड़वा दी। 6 मार्च को शादी होनी थी और वर पक्ष ने विवाह से इंकार कर दिया है।

युवक के खिलाफ शाहपुर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शाहपुर इलाके में एकतरफा प्यार में सिरफिरे युवक ने युवती की शादी तुड़वा दी। आरोप है कि सिरफिरे ने वर पक्ष को युवती का एडिट करके अश्लील फोटो व वीडियो भेज दिया। इतना ही नहीं, वह किसी और से शादी करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए रंगदारी मांग रहा है। पिता की तहरीर पर शाहपुर थाना पुलिस छेड़खानी, रंगदारी मांगने, धमकी देने और आईटी एक्ट का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

Trending Videos
शाहपुर थाने में दी तहरीर में पिता ने लिखा है कि बेटी की शादी छह मार्च को तय थी। परिवार के लोगोंं ने इसकी पूरी तैयारी कर ली थी, कई रिश्तेदारों के घर निमंत्रण पत्र भी भेज दिया गया था। भगवानपुर कोइरी टोला निवासी अजेंद्र प्रताप उनकी बेटी को परेशान करता है। पारिवारिक कार्यक्रम का फोटो लेकर कंप्यूटर की मदद से उसे आपत्तिजनक बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिवार को ब्लैकमेल करने के साथ ही वीडियो उसने वर पक्ष को भेजने के साथ ही यह धमकी दी कि शादी करने पर दूल्हे को जान से मार देगा। आरोपी उनकी बेटी से एकतरफा प्यार करता है। वह धमकी दे रहा है कि दूसरे से शादी करने पर पूरे परिवार को बर्बाद कर देगा। अजेंद्र प्रताप की हरकत से उनका पूरा परिवार सदमे में है।
अब लड़की वालों ने शादी से इन्कार कर दिया है और आरोपी युवक शादी करने का दबाव बनाने के साथ ही रुपये की मांग कर रहा है। एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर लिया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।