सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gorakhpur News ›   many gram panchayats will end on June 30 in Gorakhpur

गोरखपुर में 30 जून को खत्म हो जाएगा 46 ग्राम पंचायतों का वजूद, जानिए कैसे

अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर। Published by: vivek shukla Updated Tue, 02 Jun 2020 10:58 AM IST
विज्ञापन
सार

  • शहर में शामिल किया जाएगा इन्हें, सभी काम पूरे करने की हिदायत
  • इन पंचायतों में अभी भी बचे हैं वित्तीय वर्ष 2019-20 के 4.20 करोड़ रुपये

many gram panchayats will end on June 30 in Gorakhpur
बैठक करती सीडीओ हर्षिता माथुर। - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गोरखपुर के शहरी क्षेत्र में शामिल हुईं जिले की 46 ग्राम पंचायतों का वजूद 30 जून को समाप्त हो जाएगा। इनमें अभी भी वित्तीय वर्ष 2019-20 के 4.20 करोड़ रुपये बचे हैं। प्रत्येक ग्राम पंचायतों के खातों में दो लाख से लेकर 70 लाख रुपये तक की धनराशि है।

loader
Trending Videos


सीडीओ हर्षिता माथुर ने इन पंचायतों के प्रधानों और सचिवों को हिदायत दी है कि हर हाल में तय समय से पहले इस धनराशि का उपयोग कर लिया जाए। किन गांवों में कितनी धनराशि बची हैं और कहां कितना काम हुआ, यह जांचने के लिए सीडीओ ने संबंधित पंचायतों के प्रधानों और सचिवों की सोमवार को विकास भवन सभागार में समीक्षा बैठक बुलाई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


डीपीआरओ हिमांशु शेखर ठाकुर भी मौजूद रहे। सभी पंचायतों को निर्देश दिए गए कि गांव में जो भी प्रस्तावित काम हैं, उन्हें हर हाल में इसी महीने पूरा कर लिया जाए। किसी भी गांव में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाए जाने वाले शौचालय अधूरे नहीं रहने चाहिए वरना संबंधित पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

खोराबार की सबसे ज्यादा 11 पंचायतें शहर में शामिल

ये ग्राम पंचायतें पहले ही शहरी क्षेत्र में शामिल हो गईं थी मगर 13 मई को शासन की तरफ से डीएम, सीडीओ, उप निदेशक पंचायतीराज और डीपीआरओ को पत्र लिखकर निर्देश दिया गया था कि कोरोना वायरस के मद्देनजर नगरीय क्षेत्र में शामिल की गई ग्राम पंचायतों को 30 जून तक गांव के विकास कार्य करने की छूट रहेगी। बावजूद इसके ज्यादातर ग्राम पंचायतों ने धनराशि का उपयोग ही शुरू नहीं किया।

डीपीआरओ हिमांशु शेखर ठाकुर ने बताया कि जो ग्राम पंचायतें शहरी क्षेत्र में शामिल हुई हैं उनमें चरगांवा ब्लॉक की आठ, खोराबार की 11, भटहट की दो, पिपराइच की छह, भरोहिया की आठ, कैंपियरगंज की पांच तथा सरदारनगर की छह शामिल हैं।

इन पंचायतों में बची है सबसे ज्यादा धनराशि
पंचायतीराज विभाग के मुताबिक खोराबार के बड़गों में सबसे ज्यादा 69.80 लाख, चरगांवा के जंगल तिनकोनिया नंबर एक में 29.73 लाख, खोराबार के भरवलिया बुजुर्ग में 18.63 लाख, सिक्टौर में 12.13 लाख, भरोहिया ब्लॉक के तिघरा में 22.60 लाख, जंगल अगही में 21.73 लाख, साहबगंज में 18.60 लाख, बगहीभारी में 10.66 लाख, सरदारनगर के चौरा में 16.65 लाख तथा बाल बुजुर्ग में 11.20 लाख रुपये बचे हुए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed