सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gorakhpur News ›   MLTCON-2025 inaugurated for the first time in Gorakhpur, discussion on lab services

एमल्टकॉन-2025 : स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ हैं मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट, लैब सेवाओं की नई तकनीकी पर हुई चर्चा

अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर Published by: रोहित सिंह Updated Sun, 21 Dec 2025 01:21 PM IST
सार

विशिष्ट अतिथि एम्स गोरखपुर की कार्यकारी निदेशक डॉ. विभा दत्ता ने कहा कि लैब टेक्नोलॉजिस्ट केवल जांच तक सीमित नहीं रहे, बल्कि नैदानिक निर्णय प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। आरएमआरसी के निदेशक डॉ. हरि शंकर जोशी ने अनुसंधान आधारित लैब सेवाओं के महत्व पर प्रकाश डाला।

विज्ञापन
MLTCON-2025 inaugurated for the first time in Gorakhpur, discussion on lab services
एमल्टकॉन-2025 का शुभारंभ - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ऑल इंडिया मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट एसोसिएशन और महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय एमल्टकॉन-2025 (44वीं राष्ट्रीय संगोष्ठी) शनिवार को विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में शुरू हुआ।

Trending Videos


मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार डॉ. जीएन सिंह ने कहा कि मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ हैं। इस तरह की राष्ट्रीय संगोष्ठियां गुणवत्ता और तकनीकी दक्षता को नई दिशा देती हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

उन्होंने लैब प्रोफेशनल्स से सतत प्रशिक्षण एवं नवीन तकनीकों को अपनाने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि एम्स गोरखपुर की कार्यकारी निदेशक डॉ. विभा दत्ता ने कहा कि लैब टेक्नोलॉजिस्ट केवल जांच तक सीमित नहीं रहे, बल्कि नैदानिक निर्णय प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। आरएमआरसी के निदेशक डॉ. हरि शंकर जोशी ने अनुसंधान आधारित लैब सेवाओं के महत्व पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन, राष्ट्रगान और सरस्वती वंदना से हुआ। मंच पर अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर किया गया। सम्मेलन का उद्देश्य मेडिकल लैब सेवाओं में गुणवत्ता, मानकीकरण, नवाचार और अनुसंधान पर गहन विमर्श करना था।

MLTCON-2025 inaugurated for the first time in Gorakhpur, discussion on lab services
एमल्टकॉन-2025 का शुभारंभ - फोटो : अमर उजाला
महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल (डॉ.) अतुल वाजपेयी ने अध्यक्षता करते हुए तकनीकी कौशल, नैतिक मूल्य और गुणवत्ता आधारित कार्य संस्कृति अपनाने पर जोर दिया। कहा कि आज का युग तकनीक, अनुसंधान और नवाचार का है। मेडिकल लैबोरेटरी क्षेत्र में सतत कौशल उन्नयन, नैतिक मूल्यों और गुणवत्ता आधारित कार्य संस्कृति को अपनाकर ही बेहतर एवं विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा सकती हैं।

एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनमोहन दास ने सम्मेलन को प्रोफेशनल्स के अधिकार, सम्मान और कौशल विकास का साझा मंच बताया। राष्ट्रीय सचिव देवेंद्र प्रसाद ने इसे नीति निर्धारण और संगठनात्मक एकता का अवसर बताया। कार्यक्रम का समापन ऑर्गनाइजिंग चेयरमैन रणजीत गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया। आगामी सत्रों में तकनीकी व्याख्यान, शोध पत्र प्रस्तुतियां और पैनल चर्चा आयोजित की जाएंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed