{"_id":"692606d6cf2efbd4cc0441df","slug":"moot-court-students-gave-an-impressive-presentation-on-the-noida-aarushi-murder-case-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1146212-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"मूट कोर्ट : नोएडा के आरुषि हत्याकांड पर छात्रों ने दी प्रभावी प्रस्तुति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मूट कोर्ट : नोएडा के आरुषि हत्याकांड पर छात्रों ने दी प्रभावी प्रस्तुति
विज्ञापन
संविधान दिवस की पूर्व संध्या पर गोरखपुर विश्वविद्यालय के विधि विभाग द्वारा आयोजित मूट कोर्ट का
विज्ञापन
- संविधान दिवस की पूर्व संध्या पर डीडीयू के विधि विभाग में हुआ आयोजन
अमर उजाला ब्यूरो
गोरखपुर। संविधान दिवस की पूर्व संध्या पर दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के विधि विभाग की ओर से मंगलवार को रंगोली, पोस्टर प्रतियोगिता एवं मूट कोर्ट का आयोजन किया गया। मूट कोर्ट में विधि छात्रों ने नोएडा के चर्चित आरुषि हत्याकांड मामले पर साक्ष्यों और न्यायिक प्रक्रिया से जुड़े कानूनी प्रश्नों को अत्यंत सजीव, सटीक और प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया।
बीए एलएलबी के विद्यार्थियों की ओर से मूट कोर्ट का आयोजन किया गया। आरुषि हत्याकांड केस को लेकर चार्ज फ्रेमिंग, साक्ष्य परीक्षण, गवाहों से जिरह की गई। विद्यार्थियों ने सीआरपीसी, भारतीय साक्ष्य अधिनियम और दंड संहिता की विभिन्न धाराओं का संदर्भ लेते हुए जिस आत्मविश्वास, कानूनी समझ और तर्कबद्धता के साथ अपनी प्रस्तुतियां दीं। साक्ष्य परीक्षण के दौरान घटनास्थल के तथ्यों, फॉरेंसिक रिपोर्ट और परोक्ष साक्ष्यों के महत्व पर भी प्रस्तुति दी। इसमें विद्यार्थियों ने न केवल मामले की तकनीकी पेचीदगियों को समझा बल्कि न्याय प्रक्रिया की संवेदनशीलता, दायित्व और नैतिक पक्ष को भी पूरी गंभीरता से व्यक्त किया।
अध्यक्षता कर रहीं कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने आयोजन की सराहना की। इस मौके पर डॉ. संदीप कुमार सिंह एवं आशीष नाथ त्रिपाठी की पुस्तक ''''''''फ्रॉम सॉइल टू सोसाइटी और डॉ. योगेन्द्र प्रताप सिंह की ''''''''फाउंडेशंस ऑफ इंग्लिश'''''''' का विमोचन किया गया। इस अवसर पर प्रो. जितेंद्र मिश्र, प्रो. चंद्रशेखर, प्रो. अहमद नसीम व प्रो. अनुभुति दुबे आदि मौजूद रहीं।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
गोरखपुर। संविधान दिवस की पूर्व संध्या पर दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के विधि विभाग की ओर से मंगलवार को रंगोली, पोस्टर प्रतियोगिता एवं मूट कोर्ट का आयोजन किया गया। मूट कोर्ट में विधि छात्रों ने नोएडा के चर्चित आरुषि हत्याकांड मामले पर साक्ष्यों और न्यायिक प्रक्रिया से जुड़े कानूनी प्रश्नों को अत्यंत सजीव, सटीक और प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया।
बीए एलएलबी के विद्यार्थियों की ओर से मूट कोर्ट का आयोजन किया गया। आरुषि हत्याकांड केस को लेकर चार्ज फ्रेमिंग, साक्ष्य परीक्षण, गवाहों से जिरह की गई। विद्यार्थियों ने सीआरपीसी, भारतीय साक्ष्य अधिनियम और दंड संहिता की विभिन्न धाराओं का संदर्भ लेते हुए जिस आत्मविश्वास, कानूनी समझ और तर्कबद्धता के साथ अपनी प्रस्तुतियां दीं। साक्ष्य परीक्षण के दौरान घटनास्थल के तथ्यों, फॉरेंसिक रिपोर्ट और परोक्ष साक्ष्यों के महत्व पर भी प्रस्तुति दी। इसमें विद्यार्थियों ने न केवल मामले की तकनीकी पेचीदगियों को समझा बल्कि न्याय प्रक्रिया की संवेदनशीलता, दायित्व और नैतिक पक्ष को भी पूरी गंभीरता से व्यक्त किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अध्यक्षता कर रहीं कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने आयोजन की सराहना की। इस मौके पर डॉ. संदीप कुमार सिंह एवं आशीष नाथ त्रिपाठी की पुस्तक ''''''''फ्रॉम सॉइल टू सोसाइटी और डॉ. योगेन्द्र प्रताप सिंह की ''''''''फाउंडेशंस ऑफ इंग्लिश'''''''' का विमोचन किया गया। इस अवसर पर प्रो. जितेंद्र मिश्र, प्रो. चंद्रशेखर, प्रो. अहमद नसीम व प्रो. अनुभुति दुबे आदि मौजूद रहीं।