{"_id":"6926074d5dbb7c6eda04271f","slug":"deoria-bypass-tp-nagar-flyover-will-be-ready-in-january-gorakhpur-news-c-7-1-gkp1055-1145993-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: जनवरी में तैयार हो जाएगा देवरिया बाईपास-टीपीनगर फ्लाईओवर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: जनवरी में तैयार हो जाएगा देवरिया बाईपास-टीपीनगर फ्लाईओवर
विज्ञापन
विज्ञापन
- बाईपास तिराहा से पंचमुखी हनुमान मंदिर तक सर्विस लेन सड़क का कार्य प्रगति पर
संवाद न्यूज एजेंसी
गोरखपुर। देवरिया बाईपास-टीपीनगर फ्लाईओवर जनवरी में तैयार हो जाएगा। इस पर वाहन भी दौड़ने लगेंगे। पुल के खंभों पर गर्डर रखने का कार्य चल रहा है। साथ ही सर्विस लेन का निर्माण भी से हो रहा है। यह सर्विस लेन बाईपास तिराहे से लेकर पंचमुखी हनुमान मंदिर तक जुड़ रही है।
मंगलवार को दोपहर के समय सर्विस लेन पर लगभग 200 मीटर क्षेत्र में गिट्टी डालकर सर्विस लेन को समतल किया जा रहा था। पंचमुखी हनुमान मंदिर के सामने दोनों ओर बैरिकेडिंग कर निर्माण हो रहा था। इससे सड़क की चौड़ाई आधी होने के बाद भी बाईंलेन पर आवागमन सुचारू रूप से जारी रहा।
बाईपास तिराहे पर दुकान चलाने वाले छोटू का कहना है कि फ्लाईओवर बनने के बाद लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। वहीं वसीम ने बताया कि इस रोड पर हमेशा जाम बना रहता है लेकिन कुछ दिनों बाद यह नहीं होगा।
इस संबंध में सेतु निगम के जीएम मिथिलेश कुमार ने बताया फ्लाईओवर निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। कुछ गर्डर पुल पर रखे जा रहे हैं। फ्लाईओवर निर्माण जनवरी में पूरा कर लिया जाएगा।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
गोरखपुर। देवरिया बाईपास-टीपीनगर फ्लाईओवर जनवरी में तैयार हो जाएगा। इस पर वाहन भी दौड़ने लगेंगे। पुल के खंभों पर गर्डर रखने का कार्य चल रहा है। साथ ही सर्विस लेन का निर्माण भी से हो रहा है। यह सर्विस लेन बाईपास तिराहे से लेकर पंचमुखी हनुमान मंदिर तक जुड़ रही है।
मंगलवार को दोपहर के समय सर्विस लेन पर लगभग 200 मीटर क्षेत्र में गिट्टी डालकर सर्विस लेन को समतल किया जा रहा था। पंचमुखी हनुमान मंदिर के सामने दोनों ओर बैरिकेडिंग कर निर्माण हो रहा था। इससे सड़क की चौड़ाई आधी होने के बाद भी बाईंलेन पर आवागमन सुचारू रूप से जारी रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाईपास तिराहे पर दुकान चलाने वाले छोटू का कहना है कि फ्लाईओवर बनने के बाद लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। वहीं वसीम ने बताया कि इस रोड पर हमेशा जाम बना रहता है लेकिन कुछ दिनों बाद यह नहीं होगा।
इस संबंध में सेतु निगम के जीएम मिथिलेश कुमार ने बताया फ्लाईओवर निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। कुछ गर्डर पुल पर रखे जा रहे हैं। फ्लाईओवर निर्माण जनवरी में पूरा कर लिया जाएगा।