सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gorakhpur News ›   MPSP's 93rd Founder's Week Celebrations: Lt Gen (Retd) Yogendra Dimri was the Chief Guest

MPSP का 93वें संस्थापक सप्ताह समारोह: योगेंद्र डिमरी ने कहा- सफलता उन्हीं को मिलती है जो दृढ़ रहते हैं

अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर Published by: रोहित सिंह Updated Thu, 04 Dec 2025 12:53 PM IST
सार

जीवन में यह मायने रखेगा कि आपने हिस्सा लिया। जीतना या हारना यह ज्यादा समय तक महत्वपूर्ण नहीं लेकिन प्रतिभाग लेने की संतुष्टि जीवन भर साथ रहती है।  उन्होंने कहा कि सफलता स्थाई नहीं होती है। सफलता हर बार नहीं मिलती है, आज है लेकिन कल नहीं रहेगी। सचिन तेंदुलकर का नाम सबने सुना है, वह भी कई बार असफल रहे। आपके सामने आने वाली हर चुनौती आपको सफल बनाएगी।

विज्ञापन
MPSP's 93rd Founder's Week Celebrations: Lt Gen (Retd) Yogendra Dimri was the Chief Guest
लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) योगेंद्र डिमरी - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) योगेंद्र डिमरी ने कहा कि सफलता उन्हीं को मिलती है जो दृढ़ रहते हैं। परिणाम की चिंता किए बगैर परिश्रम करते रहें। योगेंद्र डिमरी बृहस्पतिवार को महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की ओर से महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में आयोजित संस्थापक सप्ताह समारोह के उद्घाटन सत्र को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।

Trending Videos


उन्होंने कहा कि  महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद अपनी जड़ों को याद कर संस्थापकों के संकल्पों को आगे ले जाने का प्रयास कर रहा है, यह प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार से शैक्षणिक प्रतियोगिताएं शुरू हो रहीं हैं। इनमें अवश्य प्रतिभाग करें।
विज्ञापन
विज्ञापन


जीवन में यह मायने रखेगा कि आपने हिस्सा लिया। जीतना या हारना यह ज्यादा समय तक महत्वपूर्ण नहीं लेकिन प्रतिभाग लेने की संतुष्टि जीवन भर साथ रहती है।  उन्होंने कहा कि सफलता स्थाई नहीं होती है। सफलता हर बार नहीं मिलती है, आज है लेकिन कल नहीं रहेगी। सचिन तेंदुलकर का नाम सबने सुना है, वह भी कई बार असफल रहे। आपके सामने आने वाली हर चुनौती आपको सफल बनाएगी।

उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ऐसे लोगो को पसंद करती हैं, जिसके मन में जुनून, अनुशासन, ईमानदारी, समर्पण, साहस है। सेना में हम अनुशासन का पहले सीखते हैं। अनुशासन जो अपनाता है, वह कठिन परिस्थितियों का सामना कर सकता है। छोटे अवसरों पर जो ईमानदारी दिखाता है, बड़े अवसरों पर भी वह नहीं डिगता है। विजय मैदान में नहीं, मन में जीती जाती है। 

दो पुस्तकों का हुआ विमोचन 
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम के उद्घाटन का उद्घोष किया। इसके बाद भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इसमें लगभग 20 संस्थाओं के 4000 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर दिग्विजयनाथ पीजी कॉलेज की ओर से प्रकाशित पुस्तक दिग्विजयम और महाराणा प्रताप पीजी कॉलेज, जंगल धूसड़ की ओर से प्रकाशित मिशन मंझरिया का अतिथियों ने विमोचन किया।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed