{"_id":"691b8351f4b8c0d74601e334","slug":"municipal-corporation-gardens-to-be-built-in-khorabar-and-harsevakpur-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1137557-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"नगर निगम : खोराबार और हरसेवकपुर में बनेगा उपवन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नगर निगम : खोराबार और हरसेवकपुर में बनेगा उपवन
विज्ञापन
विज्ञापन
- शहरवासियों को मॉर्निंग वॉक और घूमने के लिए मिलेगी सुविधा
- उपवन में बनेगा पाथवे, बेंच और बच्चों के लिए लगेंगे झूले
अमर उजाला ब्यूरो
गोरखपुर। नगर निगम शहरवासियों को स्वच्छ, हरित और मनोरम वातावरण उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में नगर निगम अब खोराबार और हरसेवकपुर में नए उपवन विकसित करने जा रहा है। इससे क्षेत्रवासियों को मॉर्निंग वॉक, व्यायाम और घूमने-फिरने का आकर्षक स्थान मिलेगा। इससे न केवल हरियाली बढ़ेगी बल्कि लोगों को स्वास्थ्यवर्धक वातावरण भी प्राप्त होगा। निगम इसका प्रस्ताव तैयार कर रहा है।
नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार, दोनों उपवनों में सुंदर पाथवे का निर्माण किया जाएगा, जिससे लोग आराम से टहल सकेंगे। बैठने के लिए बेंच लगाई जाएंगी और बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले व अन्य खेल सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। पार्कों का डिजाइन इस तरह तैयार किया जा रहा है कि सभी आयु वर्ग के लोगों को एक सुरक्षित और शांत माहौल मिल सके।
उपवनों में बड़े पैमाने पर पौधरोपण भी किया जाएगा। इसके लिए मियावाकी पद्धति अपनाई जाएगी, जो कम समय में घना जंगल तैयार करने के लिए जानी जाती है। इस विधि से लगाए गए पौधे तेजी से विकसित होते हैं और वातावरण में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाने में सहायक होते हैं। इससे इलाके में हरियाली और पर्यावरण संरक्षण को मजबूती मिलेगी।
मुख्य अभियंता अमित शर्मा ने बताया कि इससे पहले गुलरिहा और महेसरा में भी उपवन विकसित किए जा रहे हैं, जिनका लगभग 50 प्रतिशत काम पूरा किया जा चुका है। दोनों उपवनों को अगले कुछ महीनों में जनता के लिए खोलने की तैयारी चल रही है। इन पार्कों के सफल निर्माण के बाद खोराबार और हरसेवकपुर के उपवनों पर भी तेजी से काम शुरू किया जाएगा।
Trending Videos
- उपवन में बनेगा पाथवे, बेंच और बच्चों के लिए लगेंगे झूले
अमर उजाला ब्यूरो
गोरखपुर। नगर निगम शहरवासियों को स्वच्छ, हरित और मनोरम वातावरण उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में नगर निगम अब खोराबार और हरसेवकपुर में नए उपवन विकसित करने जा रहा है। इससे क्षेत्रवासियों को मॉर्निंग वॉक, व्यायाम और घूमने-फिरने का आकर्षक स्थान मिलेगा। इससे न केवल हरियाली बढ़ेगी बल्कि लोगों को स्वास्थ्यवर्धक वातावरण भी प्राप्त होगा। निगम इसका प्रस्ताव तैयार कर रहा है।
नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार, दोनों उपवनों में सुंदर पाथवे का निर्माण किया जाएगा, जिससे लोग आराम से टहल सकेंगे। बैठने के लिए बेंच लगाई जाएंगी और बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले व अन्य खेल सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। पार्कों का डिजाइन इस तरह तैयार किया जा रहा है कि सभी आयु वर्ग के लोगों को एक सुरक्षित और शांत माहौल मिल सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
उपवनों में बड़े पैमाने पर पौधरोपण भी किया जाएगा। इसके लिए मियावाकी पद्धति अपनाई जाएगी, जो कम समय में घना जंगल तैयार करने के लिए जानी जाती है। इस विधि से लगाए गए पौधे तेजी से विकसित होते हैं और वातावरण में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाने में सहायक होते हैं। इससे इलाके में हरियाली और पर्यावरण संरक्षण को मजबूती मिलेगी।
मुख्य अभियंता अमित शर्मा ने बताया कि इससे पहले गुलरिहा और महेसरा में भी उपवन विकसित किए जा रहे हैं, जिनका लगभग 50 प्रतिशत काम पूरा किया जा चुका है। दोनों उपवनों को अगले कुछ महीनों में जनता के लिए खोलने की तैयारी चल रही है। इन पार्कों के सफल निर्माण के बाद खोराबार और हरसेवकपुर के उपवनों पर भी तेजी से काम शुरू किया जाएगा।