{"_id":"691b837ebfdb3f77ce076e73","slug":"wedding-season-market-is-buzzing-business-worth-rs-2100-crore-is-estimated-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1137693-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"सहालग : बाजार में रौनक...2100 करोड़ के व्यापार का अनुमान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सहालग : बाजार में रौनक...2100 करोड़ के व्यापार का अनुमान
विज्ञापन
लहंगे की खरिदारी करते लोग । संवाद
विज्ञापन
- आज से होंगे मांगलिक कार्य, जेवर, कपड़े व अन्य सामान की हो रही खूब खरीदारी
संवाद न्यूज एजेंसी
गोरखपुर। सहालग मंगलवार से तेज हो रहा है। इसको लेकर बाजार में रौनक है। लोग कपड़े, जेवर व अन्य सामान की खरीदारी कर रहे हैं। इस सीजन में लगभग छह हजार से ज्यादा शादी-विवाह हो सकते हैं। व्यापारियों ने बताया कि बाजार में काफी रौनक है। इस बार व्यापार बढ़ा है, इस सीजन में लगभग 2100 करोड़ का व्यापार होने की उम्मीद है। पिछली बार 1500 करोड़ का व्यापार हुआ था।
सहालग के सीजन में एक दिन में लगभग 500 से ज्यादा शादियां होने का अनुमान है। इसको लेकर रेतीरोड, घंटाघर, अलीनगर, असुरन, आजाद चौक, गोरखनाथ की दुकानों पर ग्राहकों की चहल-पहल बढ़ी हुई है। चेंबर ऑफ रेडिमेड गारमेंट्स के अध्यक्ष व व्यापारी रमाशंकर शुक्ल ने बताया कि लोग दूल्हे व दुल्हन के शेरवानी व लहंगा पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं। इसमें समझौता नहीं कर रहे हैं। सिल्क की साड़ियां व ज्यादा वर्क वाला लहंगा दूल्हे की शेरवानी से मैचिंग लगाकर ले रहे हैं। इस लहंगे का दाम लगभग 11 हजार से लेकर एक लाख से उपर तक है।
ज्यादातर लोग 20 हजार से 50 हजार तक के वर्क वाले लहंगे वो भी लाल रंग में पसंद कर रहे हैं। मांग को देखते हुए माल को और ज्यादा मंगाया गया है। वहीं शेरवानी के क्रीम, लाल ज्यादा पसंद कर रहे हैं। ज्यादा वर्क वाली शेरवानी व धोती लोगों को ज्यादा भा रही है। लगभग 15000 तक या इससे ज्यादा दाम की शेरवानी लोगों को पसंद आ रही है। ठंड को देखते हुए डार्क रंग के जोधपुरी शेरवानी की मांग ज्यादा आ रही है। इसके साथ ही लोग ब्लेजर ज्यादा ले रहे हैं।
पिछले साल से भी ज्यादा बिक्री इस बार हो रही है। लोगों में उत्साह देखने को मिल हरा है। वहीं सोने-चांदी की खरीदारी भी ज्यादा हो रही है। एक घर में कम से कम पांच लाख के गहने खरीदे जा रहे हैं। लोग हार, टीका के साथ कम वजन वाली आकर्षक अंगूठी की मांग कर रहे हैं।
--
मैरिज हाउस की हुई बुकिंग
मैरिज हाउस के लिए पहले से ही बुकिंग हो चुकी है। मैरिज हाउस मालिक विजय खेमका बताते हैं कि इस बार ज्यादातर मैरिज हाउस बुक हो चुके हैं। होटल भी बुक कुछ लोगों ने किया है। बुकिंग से इन सभी से इस बार लगभग जिले में 300 करोड़ का व्यापार हो सकता है। वहीं मैरिज हाउस मालिक वैभव शाही ने बताया कि मंगलवार से लेकर पांच दिसंबर तक ज्यादातर मैरिज हाउस बुक हो चुके हैं।
--
वाराणसी से चमेली-गेंदा व बंगलूरू से आ रहा गुलाब
दूल्हे की गाड़ी सजाने के लिए बंगलूरू से गुलाब व वाराणसी से चमेली व गेंदा का फूल आ रहा है। सीजन में फूलों की मांग बढ़ने से इस बार व्यापार लगभग 50 करोड़ के आस-पास पहुंचने की संभावना है। लोग अपने घर, मंडप, दूल्हे के वाहन, जयमाल स्टेज के लिए फूल डेकोरेटर्स को बुक करने लगे। इससे फूलों की खपत ज्यादा बढ़ गई।
हजारीपुर के फूलों के थोक व्यापारी पंकज सैनी ने बताया कि इस बार लगन में चमेली व गुलाब के फूलों की मांग ज्यादा है। दूल्हे का वाहन सजाने से लेकर जयमाल व गजरा में इसका ज्यादा प्रयोग हो रहा है। इसके साथ ही गेंदे के फूल से स्टेज व घरों की सजावट हो रही है। वहीं लोग बैंड-बाजा व अन्य बनावटी फूलों से सजावट की बुकिंग भी किए हैं जिससे जिले में कुल लगभग 200 करोड़ का व्यापार हो सकता है। बताया कि बंगलूरू व दिल्ली से गुलाब व चमेली का फूल आ रहा है। साथ ही वाराणसी से गेंदे की विभिन्न प्रजातियों के फूल आ रहे हैं। वैसे तो सामान्य दिनों में खपत कम रहती है तो कम आवक होती है, परंतु इस समय खपत ज्यादा होने से माल भी ज्यादा आ रहा है।
--
कोट
सहालग को लेकर बाजारों में काफी रौनक है। महंगाई का असर ज्यादा देखने को नहीं मिल रहा है। लोग आकर्षक व कम वजन वाले गहने पसंद कर रहे हैं। इस बार इस सीजन में लगभग 1000 करोड़ के गहनों की बिक्री का अनुमान है।
- गणेश वर्मा, अध्यक्ष, सराफा मंडल
--
कोट
लहंगा हो या शेरवानी, दोनों की मांग इस समय ज्यादा बढ़ी है। डिजाइनदार लहंगों की मांग ज्यादा है। वहीं शेरवानी ज्यादातर वर्क वाली लोग पसंद कर रहे हैं। इस सीजन में कपड़ों का लगभग 600 करोड़ का व्यापार हो सकता है। पिछले साल से डेढ़ गुना बाजार में व्यापार की उम्मीद है।
- राजेश नेभानी, अध्यक्ष, चेंबर ऑफ टेक्सटाइल सोसाइटी
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
गोरखपुर। सहालग मंगलवार से तेज हो रहा है। इसको लेकर बाजार में रौनक है। लोग कपड़े, जेवर व अन्य सामान की खरीदारी कर रहे हैं। इस सीजन में लगभग छह हजार से ज्यादा शादी-विवाह हो सकते हैं। व्यापारियों ने बताया कि बाजार में काफी रौनक है। इस बार व्यापार बढ़ा है, इस सीजन में लगभग 2100 करोड़ का व्यापार होने की उम्मीद है। पिछली बार 1500 करोड़ का व्यापार हुआ था।
सहालग के सीजन में एक दिन में लगभग 500 से ज्यादा शादियां होने का अनुमान है। इसको लेकर रेतीरोड, घंटाघर, अलीनगर, असुरन, आजाद चौक, गोरखनाथ की दुकानों पर ग्राहकों की चहल-पहल बढ़ी हुई है। चेंबर ऑफ रेडिमेड गारमेंट्स के अध्यक्ष व व्यापारी रमाशंकर शुक्ल ने बताया कि लोग दूल्हे व दुल्हन के शेरवानी व लहंगा पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं। इसमें समझौता नहीं कर रहे हैं। सिल्क की साड़ियां व ज्यादा वर्क वाला लहंगा दूल्हे की शेरवानी से मैचिंग लगाकर ले रहे हैं। इस लहंगे का दाम लगभग 11 हजार से लेकर एक लाख से उपर तक है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ज्यादातर लोग 20 हजार से 50 हजार तक के वर्क वाले लहंगे वो भी लाल रंग में पसंद कर रहे हैं। मांग को देखते हुए माल को और ज्यादा मंगाया गया है। वहीं शेरवानी के क्रीम, लाल ज्यादा पसंद कर रहे हैं। ज्यादा वर्क वाली शेरवानी व धोती लोगों को ज्यादा भा रही है। लगभग 15000 तक या इससे ज्यादा दाम की शेरवानी लोगों को पसंद आ रही है। ठंड को देखते हुए डार्क रंग के जोधपुरी शेरवानी की मांग ज्यादा आ रही है। इसके साथ ही लोग ब्लेजर ज्यादा ले रहे हैं।
पिछले साल से भी ज्यादा बिक्री इस बार हो रही है। लोगों में उत्साह देखने को मिल हरा है। वहीं सोने-चांदी की खरीदारी भी ज्यादा हो रही है। एक घर में कम से कम पांच लाख के गहने खरीदे जा रहे हैं। लोग हार, टीका के साथ कम वजन वाली आकर्षक अंगूठी की मांग कर रहे हैं।
मैरिज हाउस की हुई बुकिंग
मैरिज हाउस के लिए पहले से ही बुकिंग हो चुकी है। मैरिज हाउस मालिक विजय खेमका बताते हैं कि इस बार ज्यादातर मैरिज हाउस बुक हो चुके हैं। होटल भी बुक कुछ लोगों ने किया है। बुकिंग से इन सभी से इस बार लगभग जिले में 300 करोड़ का व्यापार हो सकता है। वहीं मैरिज हाउस मालिक वैभव शाही ने बताया कि मंगलवार से लेकर पांच दिसंबर तक ज्यादातर मैरिज हाउस बुक हो चुके हैं।
वाराणसी से चमेली-गेंदा व बंगलूरू से आ रहा गुलाब
दूल्हे की गाड़ी सजाने के लिए बंगलूरू से गुलाब व वाराणसी से चमेली व गेंदा का फूल आ रहा है। सीजन में फूलों की मांग बढ़ने से इस बार व्यापार लगभग 50 करोड़ के आस-पास पहुंचने की संभावना है। लोग अपने घर, मंडप, दूल्हे के वाहन, जयमाल स्टेज के लिए फूल डेकोरेटर्स को बुक करने लगे। इससे फूलों की खपत ज्यादा बढ़ गई।
हजारीपुर के फूलों के थोक व्यापारी पंकज सैनी ने बताया कि इस बार लगन में चमेली व गुलाब के फूलों की मांग ज्यादा है। दूल्हे का वाहन सजाने से लेकर जयमाल व गजरा में इसका ज्यादा प्रयोग हो रहा है। इसके साथ ही गेंदे के फूल से स्टेज व घरों की सजावट हो रही है। वहीं लोग बैंड-बाजा व अन्य बनावटी फूलों से सजावट की बुकिंग भी किए हैं जिससे जिले में कुल लगभग 200 करोड़ का व्यापार हो सकता है। बताया कि बंगलूरू व दिल्ली से गुलाब व चमेली का फूल आ रहा है। साथ ही वाराणसी से गेंदे की विभिन्न प्रजातियों के फूल आ रहे हैं। वैसे तो सामान्य दिनों में खपत कम रहती है तो कम आवक होती है, परंतु इस समय खपत ज्यादा होने से माल भी ज्यादा आ रहा है।
कोट
सहालग को लेकर बाजारों में काफी रौनक है। महंगाई का असर ज्यादा देखने को नहीं मिल रहा है। लोग आकर्षक व कम वजन वाले गहने पसंद कर रहे हैं। इस बार इस सीजन में लगभग 1000 करोड़ के गहनों की बिक्री का अनुमान है।
- गणेश वर्मा, अध्यक्ष, सराफा मंडल
कोट
लहंगा हो या शेरवानी, दोनों की मांग इस समय ज्यादा बढ़ी है। डिजाइनदार लहंगों की मांग ज्यादा है। वहीं शेरवानी ज्यादातर वर्क वाली लोग पसंद कर रहे हैं। इस सीजन में कपड़ों का लगभग 600 करोड़ का व्यापार हो सकता है। पिछले साल से डेढ़ गुना बाजार में व्यापार की उम्मीद है।
- राजेश नेभानी, अध्यक्ष, चेंबर ऑफ टेक्सटाइल सोसाइटी