{"_id":"67498f30dd79cd7ecd0ec7d0","slug":"nia-team-raids-gorakhpur-in-case-of-money-transaction-and-human-trafficking-from-abroad-2024-11-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur: विदेश से पैसों की लेनदेन और मानव तस्करी मामले में एनआईए टीम ने मारा छापा, सूची में हैं कई नाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur: विदेश से पैसों की लेनदेन और मानव तस्करी मामले में एनआईए टीम ने मारा छापा, सूची में हैं कई नाम
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर
Published by: आकाश दुबे
Updated Fri, 29 Nov 2024 03:25 PM IST
विज्ञापन
सार
एनआईए की टीम तहसील प्रशासन और खजनी पुलिस को साथ लेकर सतुआ भार गांव पहुंची। टीम गांव के घर पर पहुंची और मुखिया से पूछताछ कर परिवार के सदस्यों का सत्यापन किया और सभी के फोटो लिए।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला।

Trending Videos
विस्तार
रुपये की लेनदेन और मानव तस्करी के मामले की जांच में एनआईए पटना की टीम गुरुवार को गोरखपुर पहुंची। तहसील प्रशासन और खजनी पुलिस को साथ लेकर टीम सतुआ भार गांव पहुंची। यहां एक परिवार का सत्यापन करने के साथ ही सदस्यों से पूछताछ कर टीम लौट गई। एनआईए पटना की टीम के पास जो सूची थी, उसमें कई नाम थे।
विज्ञापन
Trending Videos
गुरुवार की सुबह पांच बजे एनआईए के अधिकारी खजनी थाने पहुंचे। यहां थानेदार को साथ लेकर तहसील परिसर में पहुंचे। यहां से टीम सुबह छह बजे सतुआ भार परिवार के घर पहुंची। मुखिया से पूछताछ कर परिवार के सदस्यों का सत्यापन किया और सभी के फोटो लिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
आधार कार्ड और सभी दस्तावेज का सत्यापन कराया। बताया जाता है कि परिवार का एक युवक विदेश में रहता है, उसके खाते में रुपये की लेनदेन होने के साथ ही आरोप है कि कई लोगों को गलत तरीके से विदेश भिजवाया है। तीन घंटे टीम गांव में रही। आसपास के लोगों से भी परिवार के बारे में जानकारी एकत्र कर अयोध्या रवाना हो गई।
सूची में थे कई नाम
एनआईए पटना की टीम के पास जो सूची थी उसमें खजनी के युवक के अलावा प्रदेश के अन्य जिले के भी लोगों के नाम थे, जिनके खाते में विदेश से बड़े पैमाने पर लेनदेन हुई है। एनआईए की टीम इन लोगों का भी सत्यापन कर रही है।
एनआईए पटना की टीम के पास जो सूची थी उसमें खजनी के युवक के अलावा प्रदेश के अन्य जिले के भी लोगों के नाम थे, जिनके खाते में विदेश से बड़े पैमाने पर लेनदेन हुई है। एनआईए की टीम इन लोगों का भी सत्यापन कर रही है।