{"_id":"6308564110ee1b681b316550","slug":"now-you-can-register-till-31-for-admission-in-b-tech-at-mmmut","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur: बीटेक में प्रवेश के लिए अब 31 तक करा सकेंगे पंजीकरण, एमएमएमयूटी ने बढ़ाई तिथि","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur: बीटेक में प्रवेश के लिए अब 31 तक करा सकेंगे पंजीकरण, एमएमएमयूटी ने बढ़ाई तिथि
अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर।
Published by: vivek shukla
Updated Fri, 26 Aug 2022 10:42 AM IST
विज्ञापन
सार
प्रवेश प्रकोष्ठ के समन्वयक प्रो. एससी जायसवाल ने बताया कि पूर्व में पंजीकरण की तिथि 24 अगस्त निर्धारित थी, लेकिन अभ्यर्थियों की मांग पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसे बढ़ाने का निर्णय लिया है।

MMMUT
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने 2022-23 सत्र के लिए बीटेक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए पंजीकरण तिथि बढ़ा दी है। इच्छुक अभ्यर्थी 31 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।

Trending Videos
प्रवेश प्रकोष्ठ के समन्वयक प्रो. एससी जायसवाल ने बताया कि पूर्व में पंजीकरण की तिथि 24 अगस्त निर्धारित थी, लेकिन अभ्यर्थियों की मांग पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसे बढ़ाने का निर्णय लिया है। जेईई मेन को उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थी प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर पंजीकरण करा सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रो. जायसवाल ने बताया कि बीटेक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय में सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इंफार्मेशन टेक्नोलाजी एवं केमिकल इंजीनियरिंग में कुल 1047 सीटें उपलब्ध हैं। इनमें 90 प्रतिशत सीटें प्रदेश के अभ्यर्थियों के लिए और 10 प्रतिशत सीटें अन्य प्रदेशों के अभ्यर्थियों के लिए उपलब्ध हैं। इन सीटों पर प्रवेश काउंसिलिंग के बाद दिया जाएगा।