सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gorakhpur News ›   painful story of father cremated of two children after woman set fire with child in gorakhpur

यूपी: कलेजे के टुकड़ों का अंतिम संस्कार कर फफक पड़ा पिता, बोला- 'सोचा न था यूं उजड़ जाएगी जिंदगी'

अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर। Published by: vivek shukla Updated Sat, 23 Oct 2021 02:19 PM IST
विज्ञापन
सार

पति से विवाद के बाद महिला ने दोनों बच्चों के साथ एक कमरे में खुद को बंद कर लिया और डीजल डालकर आग लगा ली। बच्चों की चीख सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने मौके पर पहुंचकर तीनों को बाहर निकाला। हादसे में दोनों बच्चों की मौत हो गई, जबकि महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

painful story of father cremated of two children after woman set fire with child in gorakhpur
मृत मासूमों की फाइल फोटो। - फोटो : अमर उजाला।

विस्तार
Follow Us

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला ने पति से नाराज होकर दो मासूम बच्चों के साथ खुद को आग के हवाले कर दिया। जिसके बाद बच्चों की चीख-पुकार सुनकर पहुंचे पड़ोसी अंदर का नजारा देखकर दंग रह गए। महिला और बच्चे आग में जल रहे थे। पड़ोसियों ने हिम्मत दिखाते हुए उन्हें किसी तरह कमरे से बाहर निकाला। हादसे में दोनों बच्चों की मौत हो गई है, जबकि गंभीर रूप से झुलसी महिला को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
विज्ञापन
loader
Trending Videos


इस हादसे से पूरी तरह से टूट चुके बच्चों के पिता जोगेंद्र ने कहा कि यह कभी नहीं सोचा था कि इस कदर मेरी जिंदगी उजड़ जाएगी। मासूम बच्चों को अपने हाथों से अंतिम संस्कार करने वाला अभागा बाप हूं मैं। फफक कर जोगेंद्र ने यह बात जब रिश्तेदारों के सामने कही तो सबकी आंखें नम हो गईं। जोगेंद्र बता रहा है कि किस घर में थोड़ा विवाद नहीं होता है। मगर इस तरह की घटना होगी कभी नहीं सोचा था। बच्चों को लाड प्यार से पाल रहे थे। मगर किसको पता था कि वह अपनी जिंदगी तक नहीं जी पाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
बच्चों की चीख सुनकर दौड़े थे पड़ोसी
खोराबार के रघुनाथपुर गांव में बच्चों के साथ महिला के आग लगाने की जानकारी बच्चों की चीख से पड़ोसियों को हुई थी। पड़ोसियों का कहना है कि तेजी से चीखने की आवाज सुनकर जब वह बाहर आए और तो देखे कि घर से आग की लपटे निकल रही थी। पुलिस का कहना है कि पत्नी ने बयान में कुछ खास नहीं बताया है। पति को बुलाया गया है ताकि पता चला सके आखिर विवाद की असल वजह क्या थी। आसपास के लोगों का कहना है कि शराब पीने को लेकर अक्सर विवाद हुआ करता था।
 
खेल रहे बच्चों को अंदर लेकर गई थी मां
हादसे से थोड़ी देर पहले दोनों बच्चे बाहर खेल रहे थे। किसी को भी ऐसा नहीं लग रहा था कि थोड़ी देर बाद ही इतना बड़ा हादसा होने वाला है। मां मंजू अपने दोनों बच्चों को लेकर जबरदस्ती घर में गई थी। लोगों को लगा कि बच्चों को कुछ खिलाने के लिए लेकर गई है। किसी ने ध्यान नहीं दिया और फिर चीखने की आवाज आने लगी। बताया जा रहा है कि पति पत्नी के बीच अक्सर शराब और रुपयों को लेकर विवाद हुआ करता था। ससुर की तबीयत खराब होने पर रुपये खर्च हो रहे थे और इसी बीच पति जोगेंद्र शराब पीकर आया जिस पर विवाद हो गया था। 

इसे भी पढ़ें- पति से नाराज महिला ने दो बच्चों संग लगाई आग, मासूमों की मौत
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed