{"_id":"641ad3e951bf1b71a10ea615","slug":"passengers-will-now-be-able-to-enjoy-video-games-at-railway-stations-2023-03-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"सफर का मजा होगा दोगुना: अब रेलवे स्टेशनों पर वीडियो गेम का लुत्फ उठा सकेंगे यात्री, देना होगा मामूली शुल्क","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सफर का मजा होगा दोगुना: अब रेलवे स्टेशनों पर वीडियो गेम का लुत्फ उठा सकेंगे यात्री, देना होगा मामूली शुल्क
अमर उजाला ब्यूरो गोरखपुर।
Published by: vivek shukla
Updated Wed, 22 Mar 2023 04:08 PM IST
विज्ञापन
सार
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने कहा कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लखनऊ मंडल प्रशासन द्वारा छह रेलवे स्टेशनों पर गेमिंग मशीन लगाई जानी हैं। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Gorakhpur Railway station
- फोटो : अमर उजाला।

विस्तार
अब यात्री रेलवे स्टेशन पर भी वीडियो गेम का मजा ले सकेंगे। गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, बादशाहनगर, ऐशबाग और लखनऊ जंक्शन पर गेमिंग मशीनें लगाई जाएंगी। प्रति गेम का किराया 10 रुपये निर्धारित किया गया है। गोरखपुर जंक्शन पर 10, लखनऊ जंक्शन पर छह, बस्ती, गोंडा, बादशाहनगर और ऐशबाग में एक-एक मशीन लगाई जाएंगी।
विज्ञापन
Trending Videos
गेमिंग मशीनें स्टेशनों के मुख्य स्थलों पर लगाई जाएंगी। प्रत्येक मशीन के लिए स्टेशन पर 10 वर्ग फीट भूमि चिह्नित की जा रही है। इसे लगाने के लिए सुल्तानपुर की एक एजेंसी नामित कर दी गई है। जल्द ही मशीनों को लगाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। लखनऊ मंडल प्रशासन ने अनुमति प्रदान कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसे भी पढ़ें: नवरात्र में मैहर स्टेशन पर पांच मिनट रुकेंगी दस ट्रेनें, श्रद्धालुओं को मिलेगी सहूलित
अक्सर यात्री ट्रेन छूटने के निर्धारित समय से पहले स्टेशन पहुंच जाते हैं। स्टेशन पहुंचने के बाद पता चलता है कि ट्रेन के आने में अभी विलंब है। इंतजार में यात्री ऊब जाते हैं। बच्चे भी बहुत परेशान करते हैं। वे प्लेटफार्मों पर इधर-उधर भागते हैं। दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। समय काटना मुश्किल हो जाता है।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने कहा कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लखनऊ मंडल प्रशासन द्वारा छह रेलवे स्टेशनों पर गेमिंग मशीन लगाए जाने हैं। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।