{"_id":"68224ed999a9a42447087748","slug":"gorakhpur-news-egg-seller-beaten-up-for-asking-for-money-thrown-out-of-moving-car-on-luchui-overbridge-gorakhpur-news-c-7-gkp1006-933959-2025-05-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: रुपये मांगने पर अंडा विक्रेता पीटा, लुचुई ओवरब्रिज पर चलती कार से फेंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: रुपये मांगने पर अंडा विक्रेता पीटा, लुचुई ओवरब्रिज पर चलती कार से फेंका
विज्ञापन


सहजनवां थाना क्षेत्र के घघसरा बाजार का मामला
पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान में जुटी
पाली। सहजनवां थाना क्षेत्र के घघसरा बाजार में अंडा विक्रेता ने रुपये मांगे तो मनबढ़ कार सवारों ने उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद चलती कार से लुचुई ओवरब्रिज पर फेंक दिया। पीड़ित की सूचना पर परिजनों ने निजी अस्पताल में इलाज कराया। इसके बाद पुलिस को तहरीर दी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान में जुटी है।
घघसरा निवासी विकास सिंह चौराहे पर अंडा बेचने का कार्य करते हैं। वह दुकान से पानी की बोतल भी बेचते हैं। रविवार रात में 10 बजे के करीब कार में सवार चार लोग दुकान पर पहुंचे। चारों ने दुकान पर अंडा खाया और पानी लिया। इसके बाद बिना रुपये दिए जाने लगे। इस पर विकास ने रुपये देने की बात कही। आरोप है कि मनबढ़ों ने विकास को कार में खीच लिया और पिटाई कर दी। इसके बाद लुचुई ओवरब्रिज पर चलती कार से फेंक दिया। इस दौरान ऑनलाइन रुपये का भुगतान भी कर दिया। मनबढ़ों के जाने के बाद पीड़ित ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजन विकास को निजी अस्पताल में ले गए। इलाज के बाद थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी।
इस संबंध में थानाध्यक्ष महेश कुमार चौबे ने कहा कि मामला संज्ञान में है। रुपये के लेन-देन का मामला सामने आ रहा है। सीसीटीवी कैमरे और ऑनलाइन किए गए भुगतान से आरोपियों की पहचान की जा रही है।
विज्ञापन
Trending Videos
पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान में जुटी
पाली। सहजनवां थाना क्षेत्र के घघसरा बाजार में अंडा विक्रेता ने रुपये मांगे तो मनबढ़ कार सवारों ने उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद चलती कार से लुचुई ओवरब्रिज पर फेंक दिया। पीड़ित की सूचना पर परिजनों ने निजी अस्पताल में इलाज कराया। इसके बाद पुलिस को तहरीर दी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान में जुटी है।
घघसरा निवासी विकास सिंह चौराहे पर अंडा बेचने का कार्य करते हैं। वह दुकान से पानी की बोतल भी बेचते हैं। रविवार रात में 10 बजे के करीब कार में सवार चार लोग दुकान पर पहुंचे। चारों ने दुकान पर अंडा खाया और पानी लिया। इसके बाद बिना रुपये दिए जाने लगे। इस पर विकास ने रुपये देने की बात कही। आरोप है कि मनबढ़ों ने विकास को कार में खीच लिया और पिटाई कर दी। इसके बाद लुचुई ओवरब्रिज पर चलती कार से फेंक दिया। इस दौरान ऑनलाइन रुपये का भुगतान भी कर दिया। मनबढ़ों के जाने के बाद पीड़ित ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजन विकास को निजी अस्पताल में ले गए। इलाज के बाद थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस संबंध में थानाध्यक्ष महेश कुमार चौबे ने कहा कि मामला संज्ञान में है। रुपये के लेन-देन का मामला सामने आ रहा है। सीसीटीवी कैमरे और ऑनलाइन किए गए भुगतान से आरोपियों की पहचान की जा रही है।