{"_id":"68cd244e0b10bd29da0c614f","slug":"pipraich-incident-animal-smuggler-dies-during-treatment-at-medical-college-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"पिपराइच कांड: इलाज के दौरान पशु तस्कर की मेडिकल कॉलेज में मौत, भीड़ की पिटाई से हुआ था घायल; पढ़ें पूरा मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पिपराइच कांड: इलाज के दौरान पशु तस्कर की मेडिकल कॉलेज में मौत, भीड़ की पिटाई से हुआ था घायल; पढ़ें पूरा मामला
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर
Published by: आकाश दुबे
Updated Fri, 19 Sep 2025 03:17 PM IST
विज्ञापन

तस्कर की मौत
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
पिपराइच क्षेत्र के महुआचाफी में सोमवार की रात पकड़े गए पशु तस्कर की मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही जिले के आला अधिकारी मेडिकल कॉलेज चौकी पहुंचे। शव के पंचनामे की कार्रवाई पूरी की जा रही है।

बता दें पिपराइच क्षेत्र के महुआचाफी में सोमवार की रात दो पिकअप गाड़ियों से 10 से 12 पशु तस्कर दीपक गुप्ता की हत्या कर भाग निकले थे, जिसमें से एक पशुतस्कर को स्थानीय लोगों ने पकड़कर धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। जिसकी पहचान बिहार प्रांत के गोपालगंज जिले थाना गोपालपुर के रामपुर खुर्द निवासी अजहर हुसैन उर्फ अजब हुसैन (उम्र 32 वर्ष) पुत्र ईशा मोहम्मद के रूप में हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
घायलवस्था में पुलिस ने उसे पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हालत बिगड़ने पर चिकित्सकों ने घायल को बुधवार की रात मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था। घायल पशुतस्कर को मेडिकल कॉलेज में रात 12:05 बजे भर्ती कराया गया। शुक्रवार की सुबह 10:37 पर अजहर हुसैन की इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना मिलते ही एसपी नॉर्थ जीतेंद्र श्रीवास्तव, सीओ गोरखनाथ रवि कुमार सिंह, सीओ चौरीचौरा अनुराग सिंह, प्रभारी निरीक्षक बांसगांव जीतेंद्र कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक गुलरिहा विजय प्रताप सिंह, एसओ पिपराइच पुरुषोत्तम आनंद सिंह मेडिकल कॉलेज पहुंचे। पोस्टमार्टम के लिए शव को मोर्चरी भेज दिया है ।