{"_id":"691cd34eb07561d27c0779b2","slug":"power-supply-will-be-disrupted-due-to-line-shifting-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1139053-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: लाइन शिफ्टिंग के चलते बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: लाइन शिफ्टिंग के चलते बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति
संवाद न्यूज एजेंसी, गोरखपुर
Updated Wed, 19 Nov 2025 01:43 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
गोरखपुर। लाइन शिफ्टिंग और अन्य कार्यों को लेकर बुधवार को विभिन्न क्षेत्रों में लगभग चार घंटे बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। यह जानकारी देते हुए राप्तीनगर के अधिशासी अभियंता अभिषेक कुमार ने बताया कि पादरी रोड पर अनुरक्षण का कार्य किया जाना है।
इससे बीज गोदाम के दाल मील से लेकर पादरी चौकी तक एवं उसके अगल बगल संपूर्ण कॉलोनी में सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। वहीं माध्यमिक कार्य खंड के अधिशासी अभियंता सुजीत गुप्ता ने बताया कि बिजली उपकेंद्र तारामंडल के जीडीए पश्चिमी फीडर की आपूर्ति सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक बाधित रहेगी।
वहीं सहायक अभियंता पारेषण अभय प्रताप सिंह ने बताया कि 132 केवी मोहद्दीपुर (न्यू) उपकेंद्र पर बैटरी चार्जर रिप्लेसमेंट कार्य सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा। चेंज ओवर के दौरान 33 केवी टाउनहॉल, ऐशपरा, रेलवे लोको शेड, बक्शीपुर, 33 केवी मोहद्दीपुर, एम्स, जीडीए, बिग बाजार, शाहपुर, धर्मशाला व 33 केवी खोराबार फीडरों की आपूर्ति 10-10 मिनट के लिए दो बार बाधित रहेगी।
Trending Videos
गोरखपुर। लाइन शिफ्टिंग और अन्य कार्यों को लेकर बुधवार को विभिन्न क्षेत्रों में लगभग चार घंटे बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। यह जानकारी देते हुए राप्तीनगर के अधिशासी अभियंता अभिषेक कुमार ने बताया कि पादरी रोड पर अनुरक्षण का कार्य किया जाना है।
इससे बीज गोदाम के दाल मील से लेकर पादरी चौकी तक एवं उसके अगल बगल संपूर्ण कॉलोनी में सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। वहीं माध्यमिक कार्य खंड के अधिशासी अभियंता सुजीत गुप्ता ने बताया कि बिजली उपकेंद्र तारामंडल के जीडीए पश्चिमी फीडर की आपूर्ति सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक बाधित रहेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं सहायक अभियंता पारेषण अभय प्रताप सिंह ने बताया कि 132 केवी मोहद्दीपुर (न्यू) उपकेंद्र पर बैटरी चार्जर रिप्लेसमेंट कार्य सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा। चेंज ओवर के दौरान 33 केवी टाउनहॉल, ऐशपरा, रेलवे लोको शेड, बक्शीपुर, 33 केवी मोहद्दीपुर, एम्स, जीडीए, बिग बाजार, शाहपुर, धर्मशाला व 33 केवी खोराबार फीडरों की आपूर्ति 10-10 मिनट के लिए दो बार बाधित रहेगी।