{"_id":"5ead6f4a8ebc3e902626f55b","slug":"pregnant-women-use-102-ambulances135","type":"story","status":"publish","title_hn":"गर्भवती महिलाएं अब 102 एंबुलेंस का करें उपयोग, कोरोना लक्षण दिखने पर 108 पर ही करें कॉल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गर्भवती महिलाएं अब 102 एंबुलेंस का करें उपयोग, कोरोना लक्षण दिखने पर 108 पर ही करें कॉल
अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर
Published by: अमर उजाला लोकल ब्यूरो
Updated Sun, 03 May 2020 10:32 AM IST
विज्ञापन

सड़कों पर खड़ी एंबुलेंस।file
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
कोरोना वायरस से गर्भवती या गर्भ में पल रहे बच्चे को किसी भी तरह के खतरें के अब तक पुख्ता प्रमाण नहीं मिले हैं। इसलिए गर्भवती महिलाओं को घबराने जरूरत नहीं है। केवल एहतियात बरतने की जरूरत है। स्वास्थ्य विभाग प्रसव पूर्व जांच और सुरक्षित प्रसव की सारी सेवाएं मुहैया लॉकडाउन में भी उपलब्ध करा रहा है।
यह बातें सीएमओ डॉ श्रीकांत तिवारी ने कही। बताया कि प्रसव को स्वस्थ्य और सुरक्षित बनाने के लिए आशा और एएनएम लगी हुई हैं। गर्भवती महिलाएं आयरन फोलिक एसिड की 180 और कैल्शियम की 360 गोलियों का सेवन अवश्य करें।
यदि गर्भावस्था के दौरान रक्तस्राव होना, खून की कमी, थकान महसूस होना, बुखार आना, पेडू में दर्दख, उच्च रक्तचाप यानि अत्यधिक सिरदर्द, झटके आना या दौरे पड़ना और गर्भ में पल रहे शिशु का कम घूमना जैसे खतरे के लक्षण नजर आएं तो 102 एम्बुलेंस की मदद से स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या जिला महिला अस्पताल में जांच कराएं।
बताया कि गर्भावस्था के छह महीने पूरे होने या उसके बाद रक्त जांच, अल्ट्रासाउंड व अन्य जांच कराने के लिए भी 102 एम्बुलेंस की मदद ली जा सकती है। यदि कोरोना संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं तो प्रसव के लिए पहले की तरह 102 एंबुलेंस को कॉल करें। बताया कि गर्भवती में अगर कोरोना संक्रमण के कोई लक्षण जैसे-सर्दी, खांसी, बुखार या सांस फूलने की शिकायत आ रही है तो प्रसव के लिए अस्पताल जाने में 108 एम्बुलेंस का ही इस्तेमाल करें।

Trending Videos
यह बातें सीएमओ डॉ श्रीकांत तिवारी ने कही। बताया कि प्रसव को स्वस्थ्य और सुरक्षित बनाने के लिए आशा और एएनएम लगी हुई हैं। गर्भवती महिलाएं आयरन फोलिक एसिड की 180 और कैल्शियम की 360 गोलियों का सेवन अवश्य करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
यदि गर्भावस्था के दौरान रक्तस्राव होना, खून की कमी, थकान महसूस होना, बुखार आना, पेडू में दर्दख, उच्च रक्तचाप यानि अत्यधिक सिरदर्द, झटके आना या दौरे पड़ना और गर्भ में पल रहे शिशु का कम घूमना जैसे खतरे के लक्षण नजर आएं तो 102 एम्बुलेंस की मदद से स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या जिला महिला अस्पताल में जांच कराएं।
बताया कि गर्भावस्था के छह महीने पूरे होने या उसके बाद रक्त जांच, अल्ट्रासाउंड व अन्य जांच कराने के लिए भी 102 एम्बुलेंस की मदद ली जा सकती है। यदि कोरोना संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं तो प्रसव के लिए पहले की तरह 102 एंबुलेंस को कॉल करें। बताया कि गर्भवती में अगर कोरोना संक्रमण के कोई लक्षण जैसे-सर्दी, खांसी, बुखार या सांस फूलने की शिकायत आ रही है तो प्रसव के लिए अस्पताल जाने में 108 एम्बुलेंस का ही इस्तेमाल करें।