{"_id":"686365f2af2436f8f0079312","slug":"president-draupadi-murmu-will-inaugurate-ayush-university-today-update-2025-07-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: आज आयुष विश्वविद्यालय का लोकार्पण करेंगी राष्ट्रपति मुर्मू, यहां से गुजरेगा महामहिम का काफिला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: आज आयुष विश्वविद्यालय का लोकार्पण करेंगी राष्ट्रपति मुर्मू, यहां से गुजरेगा महामहिम का काफिला
अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर
Published by: अनुज कुमार
Updated Tue, 01 Jul 2025 10:07 AM IST
विज्ञापन
सार
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज प्रदेश के पहले आयुष विश्वविद्यालय का लोकार्पण करेंगी। वहीं महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय बालापार में शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम में भी शामिल होंगी।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
- फोटो : @rashtrapatibhvn
विज्ञापन
विस्तार
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मंगलवार सुबह 10:30 बजे भटहट ब्लॉक के पिपरी में बने प्रदेश के पहले आयुष विश्वविद्यालय का लोकार्पण और दोपहर बाद तीन बजे महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय बालापार में शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने जाएंगी। इसके लिए तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। महामहिम के स्वागत के लिए मोहद्दीपुर में स्कूली बच्चे इंतजार कर रहे हैं।

Trending Videos
सर्किट हाऊस में रात्रि विश्राम के बाद मंगलवार सुबह 10.30 बजे राष्ट्रपति का काफिला प्रदेश के पहले राज्य स्तरीय आयुष विश्वविद्यालय के लिए रवाना होगा। महामहिम का काफिला मोहद्दीपुर से चार फाटक ओवरब्रिज, कौवाबाग, बीआरडी मेडिकल कॉलेज के रास्ते भटहट ब्लॉक के पिपरी गांव पहुंचेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान हर प्रमुख चौराहे पर राष्ट्रपति का स्वागत करने के लिए स्कूली बच्चे व अन्य लोग खड़े रहेंगे। वहां 11.30 बजे से 12.30 बजे तक लोकार्पण व जनसभा होगी। इस कार्यक्रम के बाद राष्ट्रपति, राज्यपाल और मुख्यमंत्री गोरखनाथ मंदिर आएंगे।
वहां दोपहर भोज के बाद राष्ट्रपति सर्किट हाऊस में और राज्यपाल डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय के अतिथि भवन में विश्राम करेंगी। इसके बाद दोपहर तीन बजे सभी बालापार स्थित महयोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय जाएंगे। वहां से शाम 5.30 बजे राष्ट्रपति, राज्यपाल और मुख्यमंत्री का काफिला एयरपोर्ट जाएगा।