{"_id":"6190ed4b0b8e0879632a836c","slug":"protest-in-butwal-against-increase-in-prices-of-petroleum-products","type":"story","status":"publish","title_hn":"India-Nepal Border: पेट्रोलियम पदार्थो की कीमतों में वृद्धि के विरोध में बुटवल में चक्काजाम, अखिल क्रांतिकारी छात्र संगठन ने की ये मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
India-Nepal Border: पेट्रोलियम पदार्थो की कीमतों में वृद्धि के विरोध में बुटवल में चक्काजाम, अखिल क्रांतिकारी छात्र संगठन ने की ये मांग
संवाद न्यूज एजेंसी, महराजगंज।
Published by: vivek shukla
Updated Sun, 14 Nov 2021 04:34 PM IST
सार
रविवार की दोपहर सीमा से सटे बुटवल कस्बे में अखिल क्रांतिकारी छात्र संगठन के लोगों ने पेट्रोलियम उत्पादों के मूल्य वृद्धि के विरोध में सड़क जाम करते हुए धरना दिया।
विज्ञापन
India-Nepal Border
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में बढ़ोत्तरी के विरोध में अखिल क्रांतिकारी छात्र संगठन ने भारत नेपाल सीमा से सटे बुटवल कस्बे में चक्का जाम कर प्रदर्शन करते हुए मूल्य वृद्धि वापस लेने की मांग की।
रविवार की दोपहर सीमा से सटे बुटवल कस्बे में अखिल क्रांतिकारी छात्र संगठन के लोगों ने पेट्रोलियम उत्पादों के मूल्य वृद्धि के विरोध में सड़क जाम करते हुए धरना दिया। नेपाल बिप्लव के नेतृत्व वाली कम्युनिस्ट पार्टी से संबद्ध छात्र संगठन रूपनदेही ने रविवार को बुटवल के बेलबास में एक घंटे का धरना दिया।
अखिल क्रांतिकारी जिला उपाध्यक्ष पारस रहड़ी ने बताया कि जब तक सरकार पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी को वापस नहीं लेगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। नेपाल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) ने पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में सरकार की बढ़ोतरी के खिलाफ 16 अक्तूबर को नेपाल बंद की घोषणा की है।
Trending Videos
रविवार की दोपहर सीमा से सटे बुटवल कस्बे में अखिल क्रांतिकारी छात्र संगठन के लोगों ने पेट्रोलियम उत्पादों के मूल्य वृद्धि के विरोध में सड़क जाम करते हुए धरना दिया। नेपाल बिप्लव के नेतृत्व वाली कम्युनिस्ट पार्टी से संबद्ध छात्र संगठन रूपनदेही ने रविवार को बुटवल के बेलबास में एक घंटे का धरना दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अखिल क्रांतिकारी जिला उपाध्यक्ष पारस रहड़ी ने बताया कि जब तक सरकार पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी को वापस नहीं लेगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। नेपाल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) ने पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में सरकार की बढ़ोतरी के खिलाफ 16 अक्तूबर को नेपाल बंद की घोषणा की है।