{"_id":"695182c6d769ad3fb8005e6e","slug":"radhababas-birth-anniversary-was-celebrated-with-great-fanfare-gorakhpur-news-c-7-gkp1006-1179501-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: धूमधाम से मनाई गई राधाबाबा की जयंती समारोह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: धूमधाम से मनाई गई राधाबाबा की जयंती समारोह
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
गोरखपुर। राधाबाबा की 114वें जन्म महोत्सव के अवसर पर रविवार को राधाबाबा की जयंती समारोह धूमधाम से मनाई गई। गीता वाटिका में इसको लेकर प्रभात फेरी निकाली गई। पूजन-अर्चन के बाद हुई रासलीला का श्रद्धालुओं ने आनंद लिया।
राधा बाबा जयंती महोत्सव का शुभारंभ सुबह शहनाई वादन से हुआ। राधा कृष्ण साधना मंदिर में मंगला आरती हुई। इसके बाद बाबा के नेह निकुंज में आरती व पद गायन का कार्यक्रम हुआ। बाद में पावन कक्ष में पद गायन, नेह निकुंज में आरती व गिरिराज की परिक्रमा की गई। सुबह 9:30 बजे से श्रद्धालुओं की ओर से शोभायात्रा निकाली गई। 10:30 बजे से रस गोष्ठी और बधाई का कार्यक्रम हुआ। इसमें राधा बाबा के अनेक भक्तों की ओर से भाव पूर्ण संस्मरण सुनाए गए। इसके बाद बाबा के जन्म की आरती हुई और प्रसाद का वितरण हुआ। शाम पांच बजे से राधा बाबा के जीवन परिचय पर आधारित वृत्तचित्र का अवलोकन किया गया। शाम को समाधि परिसर में दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ नेह निकुंज में आरती हुई। रात्रि में लीला दर्शन हुआ।
Trending Videos
गोरखपुर। राधाबाबा की 114वें जन्म महोत्सव के अवसर पर रविवार को राधाबाबा की जयंती समारोह धूमधाम से मनाई गई। गीता वाटिका में इसको लेकर प्रभात फेरी निकाली गई। पूजन-अर्चन के बाद हुई रासलीला का श्रद्धालुओं ने आनंद लिया।
राधा बाबा जयंती महोत्सव का शुभारंभ सुबह शहनाई वादन से हुआ। राधा कृष्ण साधना मंदिर में मंगला आरती हुई। इसके बाद बाबा के नेह निकुंज में आरती व पद गायन का कार्यक्रम हुआ। बाद में पावन कक्ष में पद गायन, नेह निकुंज में आरती व गिरिराज की परिक्रमा की गई। सुबह 9:30 बजे से श्रद्धालुओं की ओर से शोभायात्रा निकाली गई। 10:30 बजे से रस गोष्ठी और बधाई का कार्यक्रम हुआ। इसमें राधा बाबा के अनेक भक्तों की ओर से भाव पूर्ण संस्मरण सुनाए गए। इसके बाद बाबा के जन्म की आरती हुई और प्रसाद का वितरण हुआ। शाम पांच बजे से राधा बाबा के जीवन परिचय पर आधारित वृत्तचित्र का अवलोकन किया गया। शाम को समाधि परिसर में दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ नेह निकुंज में आरती हुई। रात्रि में लीला दर्शन हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
