{"_id":"692a978af77dfd58d302a768","slug":"solan-police-of-himachal-pradesh-brought-the-theft-accused-to-gorakhpur-who-escaped-from-near-vijay-chowk-2025-11-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: हिमाचल प्रदेश से पेशी पर गोरखपुर आया था, हथकड़ी समेत भागा आरोपी- 'खाकी' को ही दे दिया चकमा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: हिमाचल प्रदेश से पेशी पर गोरखपुर आया था, हथकड़ी समेत भागा आरोपी- 'खाकी' को ही दे दिया चकमा
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर
Published by: रोहित सिंह
Updated Sat, 29 Nov 2025 12:19 PM IST
सार
दाड़लाघाट क्षेत्र में शादी वाले घर से दीपक ने अपने साथियों के साथ गहने और एक लाख रुपये उड़ा लिए थे। परिवार ने उसे घर पेंट कराने के लिए बुलाया था, इसी दौरान उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद वह भाग गया था। पुलिस ने दीपक को बंगलूरू से गिरफ्तार कर 18 नवंबर को अदालत में पेश किया था।
विज्ञापन
हथकड़ी। सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में चोरी का आरोपी दीपक पटेल गोरखपुर के सिनेमा रोड पर हथकड़ी समेत भाग गया। सोलन पुलिस उसे कस्टडी रिमांड पर लेकर आई थी। कुशीनगर जिले के तरयासुजान थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी दीपक के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने अभिरक्षा से भागने की प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
Trending Videos
आरोपी के भागने की घटना 24 नवंबर की है। पुलिस अगले दिन प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी है। हिमाचल प्रदेश पुलिस के मुताबिक, सोलन जिले में चोरी की घटना 15 नवंबर की रात करीब दो बजे की है। दाड़लाघाट क्षेत्र में शादी वाले घर से दीपक ने अपने साथियों के साथ गहने और एक लाख रुपये उड़ा लिए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिवार ने उसे घर पेंट कराने के लिए बुलाया था, इसी दौरान उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद वह भाग गया था। पुलिस ने दीपक को बंगलूरू से गिरफ्तार कर 18 नवंबर को अदालत में पेश किया था। इसके बाद विवेचक एएसआई प्रदीप कुमार ने गहने व नकदी बरामदगी के लिए कस्टडी रिमांड मांगी, जिसे अदालत ने 23 नवंबर को मंजूर कर लिया।
आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने चुराए गए गहने और रकम कुशीनगर स्थित अपने घर में रखी है। इसके बाद एएसआई प्रदीप कुमार और दो अन्य पुलिसकर्मी दीपक को चारपहिया वाहन से कुशीनगर के लिए लेकर चले। सोलन पुलिस के अनुसार, 24 नवंबर की रात गोरखपुर पहुंचने पर दीपक ने गहने बरामद कराने का बहाना बनाकर टीम को सिनेमा रोड की ओर ले गया।
इसी दौरान उसने उल्टी करने की बात कहकर गाड़ी रुकवाई। जैसे ही पुलिसकर्मियों की सतर्कता कम हुई दीपक ने धक्का देकर खुद को छुड़ाया और हथकड़ी समेत अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गया।
इसी दौरान उसने उल्टी करने की बात कहकर गाड़ी रुकवाई। जैसे ही पुलिसकर्मियों की सतर्कता कम हुई दीपक ने धक्का देकर खुद को छुड़ाया और हथकड़ी समेत अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गया।
