{"_id":"6966988f3525fd969d0a460e","slug":"the-family-was-sleeping-only-when-the-fire-brigade-arrived-did-they-realise-there-was-a-fire-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1196221-2026-01-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: सो रहा था परिवार, दमकल की गाड़ी आई तब पता चला लगी है आग- इतनी तेज थी लपट कि दीवारों में आ गई दरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: सो रहा था परिवार, दमकल की गाड़ी आई तब पता चला लगी है आग- इतनी तेज थी लपट कि दीवारों में आ गई दरार
अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर
Published by: गोरखपुर ब्यूरो
Updated Wed, 14 Jan 2026 12:40 AM IST
विज्ञापन
सार
प्रदीप श्रीवास्तव ने बताया कि आग से करीब 30 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। कमरे में रखा सारा सामान और मूर्तियां जल गई हैं। गनीमत रही कि आग झूमर, लाइब्रेरी और दूसरे कमरे की तरफ नहीं पहुंची वरना नुकसान और भी ज्यादा हो सकता था। वहीं, कमरे के बाहर धुंआ निकलने के लिए जगह थी, इस वजह से आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया।
घर में लगी आग के बाद बिखरा सामान।
विज्ञापन
विस्तार
रामगढ़ताल इलाके के रेल विहार फेज-3 में इंजीनियर प्रदीप श्रीवास्तव के मकान में जब आग लगी तो पूरा परिवार उस समय सो रहा था। पुलिस और दमकल की गाड़ियां पहुंचीं तब पता चला कि घर में आग लग गई है। इसके बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
रामगढ़ताल इलाके के रेल विहार फेज-3 में इंजीनियर प्रदीप श्रीवास्तव के मकान में सोमवार रात शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। इसमें पूजा घर पूरी तरह जल गया। प्रदीप के भाई संजीत ने बताया कि आग की जानकारी पर परिवार के लोग डर गए।
फायर एक्सटिंगिशर (अग्निशामक यंत्र) लेकर वे ऊपर की तरफ दौड़े। दमकल कर्मियों ने भी पाइप लगाकर आग को बुझाना शुरू किया। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
बताया जा रहा है कि दमकल की चार गाड़ियां आईं थीं लेकिन एक ही की मदद से आग बुझ गई। गनीमत रहा कि धुंआ नीचे की तरफ नहीं गया। वहां पर पिता दुर्गा प्रसाद श्रीवास्तव सो रहे थे।
30 लाख का हुआ नुकसान
प्रदीप श्रीवास्तव ने बताया कि आग से करीब 30 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। कमरे में रखा सारा सामान और मूर्तियां जल गई हैं। गनीमत रही कि आग झूमर, लाइब्रेरी और दूसरे कमरे की तरफ नहीं पहुंची वरना नुकसान और भी ज्यादा हो सकता था। वहीं, कमरे के बाहर धुंआ निकलने के लिए जगह थी, इस वजह से आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया।
लखनऊ से चले आए बाकी सदस्य
घटना के वक्त प्रदीप श्रीवास्तव के भाई मंजीत और उनका परिवार लखनऊ में था। सूचना मिलते ही वे भोर में तीन बजे वहां से निकल लिए। सुबह सात बजे गोरखपुर पहुंचे। मंजीत ने बताया कि उन्हें वहां रिपोर्ट लेनी थी लेकिन आग की सूचना के बाद रुक नहीं सके और तुरंत चल दिए।
दहशत में घर की महिलाएं
पूजा घर जलने के बाद घर की महिलाएं दहशत में आ गई हैं। मंगलवार दोपहर में वे छत पर बैठकर इसी बात की चर्चा कर रही थीं। उनका कहना था कि भगवान की कृपा थी जो आग ज्यादा नहीं फैली। डॉ. किरन श्रीवास्तव ने कहा कि भगवान ने सारी परेशानी अपने ऊपर ले ली और परिवार को बचा लिया।
दीवार में आ गई दरार
आग से पूजा घर की एक दीवार में मोटी दरार आ गई है। रूम का प्लास्टर भी उखड़ गया। इसके अलावा उसमें रखीं धार्मिक पुस्तकें, मूर्तियां, सजावटी लाइटें जल गई थीं। खिड़की के शीशे भी टूट गए थे। आग के वक्त घर का एमसीबी भी नहीं गिरा। संजीत ने बताया कि एहतियात के तौर पर लिफ्ट को तुरंत बंद कर दिया गया था।
भगवान हनुमान और मां दुर्गा की मूर्ति सुरक्षित
आग की वजह से कमरे का पूरा सामान जल चुका था लेकिन इसमें दो मूर्तियां बच गईं। भगवान हनुमान और मां दुर्गा की मूर्ति अपने स्थान पर सुरक्षित बच गई। आसपास पूरा सामान जल गया लेकिन ये दोनों मूर्तियां गिरी तक नहीं।
Trending Videos
रामगढ़ताल इलाके के रेल विहार फेज-3 में इंजीनियर प्रदीप श्रीवास्तव के मकान में सोमवार रात शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। इसमें पूजा घर पूरी तरह जल गया। प्रदीप के भाई संजीत ने बताया कि आग की जानकारी पर परिवार के लोग डर गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
फायर एक्सटिंगिशर (अग्निशामक यंत्र) लेकर वे ऊपर की तरफ दौड़े। दमकल कर्मियों ने भी पाइप लगाकर आग को बुझाना शुरू किया। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
बताया जा रहा है कि दमकल की चार गाड़ियां आईं थीं लेकिन एक ही की मदद से आग बुझ गई। गनीमत रहा कि धुंआ नीचे की तरफ नहीं गया। वहां पर पिता दुर्गा प्रसाद श्रीवास्तव सो रहे थे।
30 लाख का हुआ नुकसान
प्रदीप श्रीवास्तव ने बताया कि आग से करीब 30 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। कमरे में रखा सारा सामान और मूर्तियां जल गई हैं। गनीमत रही कि आग झूमर, लाइब्रेरी और दूसरे कमरे की तरफ नहीं पहुंची वरना नुकसान और भी ज्यादा हो सकता था। वहीं, कमरे के बाहर धुंआ निकलने के लिए जगह थी, इस वजह से आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया।
लखनऊ से चले आए बाकी सदस्य
घटना के वक्त प्रदीप श्रीवास्तव के भाई मंजीत और उनका परिवार लखनऊ में था। सूचना मिलते ही वे भोर में तीन बजे वहां से निकल लिए। सुबह सात बजे गोरखपुर पहुंचे। मंजीत ने बताया कि उन्हें वहां रिपोर्ट लेनी थी लेकिन आग की सूचना के बाद रुक नहीं सके और तुरंत चल दिए।
दहशत में घर की महिलाएं
पूजा घर जलने के बाद घर की महिलाएं दहशत में आ गई हैं। मंगलवार दोपहर में वे छत पर बैठकर इसी बात की चर्चा कर रही थीं। उनका कहना था कि भगवान की कृपा थी जो आग ज्यादा नहीं फैली। डॉ. किरन श्रीवास्तव ने कहा कि भगवान ने सारी परेशानी अपने ऊपर ले ली और परिवार को बचा लिया।
दीवार में आ गई दरार
आग से पूजा घर की एक दीवार में मोटी दरार आ गई है। रूम का प्लास्टर भी उखड़ गया। इसके अलावा उसमें रखीं धार्मिक पुस्तकें, मूर्तियां, सजावटी लाइटें जल गई थीं। खिड़की के शीशे भी टूट गए थे। आग के वक्त घर का एमसीबी भी नहीं गिरा। संजीत ने बताया कि एहतियात के तौर पर लिफ्ट को तुरंत बंद कर दिया गया था।
भगवान हनुमान और मां दुर्गा की मूर्ति सुरक्षित
आग की वजह से कमरे का पूरा सामान जल चुका था लेकिन इसमें दो मूर्तियां बच गईं। भगवान हनुमान और मां दुर्गा की मूर्ति अपने स्थान पर सुरक्षित बच गई। आसपास पूरा सामान जल गया लेकिन ये दोनों मूर्तियां गिरी तक नहीं।