{"_id":"6946f4189f706c81030ab9db","slug":"the-sunshine-brought-relief-and-there-are-prospects-of-reduced-fog-from-tomorrow-gorakhpur-news-c-7-1-gkp1063-1171798-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: धूप खिलने से मिली राहत, कल से कोहरे में कमी के आसार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: धूप खिलने से मिली राहत, कल से कोहरे में कमी के आसार
विज्ञापन
शनिवार को धूप निकलने के बाद कॉलेज के खेल परिसर के पास बैठकर धूप का आनंद लेती यूवतिया।फोटो - संव
विज्ञापन
- आज भी जारी रहेगा कोहरा, शीतलहर की चेतावनी, अधिकतम और न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धिअमर उजाला ब्यूरो
गोरखपुर। लगातार कई दिनों से शीतलहर के बाद शनिवार को धूप खिलने से थोड़ी सी राहत मिली। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि 22 दिसंबर से कोहरे में कमी आ सकती है। मौसम विभाग ने रविवार को भी कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ शीतलहर जारी रहने की चेतावनी दी है।
शनिवार को दोपहर करीब 12 बजे धूप निकली लेकिन तेज हवाओं के कारण तपिश कम रही। लगातार दो दिन से धूप नहीं निकलने के कारण तापमान लगातार गिर रहा था। शनिवार को इसमें वृद्धि दर्ज की गई। शनिवार को अधिकतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस रहा। यह औसत से 5.6 डिग्री कम रहा। हालांकि एक दिन पहले यानी शुक्रवार की तुलना में अधिकतम तापमान में 2.2 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई। न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री दर्ज किया गया।
मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, रविवार को कहीं-कहीं अति घना कोहरा पड़ सकता है। सोमवार के लिए भी कई जगहों पर घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई।
Trending Videos
गोरखपुर। लगातार कई दिनों से शीतलहर के बाद शनिवार को धूप खिलने से थोड़ी सी राहत मिली। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि 22 दिसंबर से कोहरे में कमी आ सकती है। मौसम विभाग ने रविवार को भी कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ शीतलहर जारी रहने की चेतावनी दी है।
शनिवार को दोपहर करीब 12 बजे धूप निकली लेकिन तेज हवाओं के कारण तपिश कम रही। लगातार दो दिन से धूप नहीं निकलने के कारण तापमान लगातार गिर रहा था। शनिवार को इसमें वृद्धि दर्ज की गई। शनिवार को अधिकतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस रहा। यह औसत से 5.6 डिग्री कम रहा। हालांकि एक दिन पहले यानी शुक्रवार की तुलना में अधिकतम तापमान में 2.2 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई। न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री दर्ज किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, रविवार को कहीं-कहीं अति घना कोहरा पड़ सकता है। सोमवार के लिए भी कई जगहों पर घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई।
