{"_id":"67a612bf7044e13330008ebd","slug":"three-inter-district-bike-lifters-arrested-in-basti-2025-02-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: तीन अंतर्जनपदीय बाइक लिफ्टर गिरफ्तार, चोरी की सात बाइकें बरामद; स्कूल, कचहरी और अस्पताल से करते थे चोरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: तीन अंतर्जनपदीय बाइक लिफ्टर गिरफ्तार, चोरी की सात बाइकें बरामद; स्कूल, कचहरी और अस्पताल से करते थे चोरी
संवाद न्यूज एजेंसी, बस्ती
Published by: श्याम जी.
Updated Fri, 07 Feb 2025 07:34 PM IST
विज्ञापन
सार
बस्ती जिले में स्वाट टीम की मदद से पुलिस ने अंतर्जनपदीय गिरोह के तीन लिफ्टरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की सात बाइकें बरामद की हैं।

पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
स्वाट टीम की मदद से सोनहा पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के तीन लिफ्टरों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से चोरी की सात बाइक बरामद की गई हैं। पकड़े आरोपी बस्ती, सिद्धार्थनगर और गोंडा के रहने वाले हैं।

Trending Videos
शुक्रवार को एएसपी ओपी सिंह, सीओ सिटी सत्येंद्र भूषण तिवारी व सीओ रुधौली स्वर्णिमा सिंह ने पुलिस लाइंस सभागार में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि सोनहा थाने के अइला घाट पुल के पास से संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग के दौरान शुक्रवार की भोर में चेकिंग के दौरान तीन आरोपियों को चोरी की बाइक के साथ पकड़ा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इनके कब्जे व निशानदेही पर चोरी की कुल सात बाइकें और दो मोबाइल बरामद की गई हैं। पकड़े गए आरोपितों में कृष्णमणि पांडेय निवासी विशुनपुर थाना गौर बस्ती, विक्रम गौतम निवासी भुईगावा थाना भवानीगंज सिद्धार्थनगर और मुकेश यादव निवासी कुक नगर झुनखुनिया अहिरनडीह थाना खोड़ारे गोंडा शामिल रहे। इनमें आरोपी कृष्णमणि पांडेय के खिलाफ गौर थाने में आपराधिक मुकदमा दर्ज है।
स्कूल, कचहरी व अस्पताल से चोरी बाइक बरामद
एएसपी ने बताया कि चोरों के कब्जे से बरामद बाइकें बस्ती कचहरी, महिला चिकित्सालय बस्ती, ओेपेक चिकित्सालय कैली, हर्रैया तहसील और एक सोनहा स्थित स्कूल से चोरी हुई थी। गत छह जनवरी को राज कौशल निवासी बनटिकरा थाना सोनहा ने सूचना दी थी कि उनके भाई जय कौशल की बाइक सावित्री विद्या विहार भानपुर के बाहर से चोरी हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बाइक बरामदगी का प्रयास शुरू किया।
इसी दौरान सोनहा पुलिस व स्वॉट की संयुक्त टीम ने संदिग्धों की चेकिंग के दौरान जब आरोपियों को रोका तो सभी सहम गए। उनके स्तर से बाइक का कोई दस्तावेज नहीं उपलब्ध कराया गया। उनसे सख्ती से पूछताछ हुई तो पता चला कि पकड़ी गई दोनों गाड़ियां चोरी की है। उनकी निशानेदही पर पांच अन्य बाइकें बरामद की गई हैं।