{"_id":"6945af15ebd90c42f30e40d1","slug":"trains-and-buses-are-running-latepassengers-are-shivering-while-waiting-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1170362-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: देरी से चल रहीं ट्रेन व बसें...इंतजार में ठिठुर रहे यात्री","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: देरी से चल रहीं ट्रेन व बसें...इंतजार में ठिठुर रहे यात्री
विज्ञापन
विज्ञापन
देरी से चल रही ट्रेन और बसें…इंतजार में ठिठुर रहे यात्री
- रेलवे स्टेशन और बस स्टेशनों पर खुले में ठंडी हवा से परेशान यात्री
- बुजुर्गों और बच्चों को हो रही सबसे अधिक कठिनाई
संवाद न्यूज एजेंसी
गोरखपुर। कड़ाके की ठंड के बीच ट्रेन और बसों के लेट होने से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। रेलवे स्टेशन पर खुले में खड़े यात्री ठंड से ठिठुर रहे हैं, वहीं गंतव्य तक पहुंचने में भी देरी हो रही है। लेट लतीफी और मौसम की मार का सबसे अधिक असर बुजुर्गों और बच्चों पर पड़ रहा है।
शुक्रवार को लगभग दोपहर एक बजे रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर लोग ट्रेन के इंतजार में ठंड से झुलस रहे थे। स्टेशन के गेट पर कुछ यात्री कंबल ओढ़कर बैठे या सो रहे थे, जबकि कुछ ठिठुरते हुए खड़े थे। मुंबई जाने वाले रवि ने बताया कि वह बिहार से गोरखपुर आए हैं और शाम को मुंबई के लिए ट्रेन पकड़नी है। उन्होंने कहा हम दोपहर 12 बजे पहुंचे लेकिन यहां अलाव की कोई व्यवस्था नहीं है, ठंडी हवा से काफी परेशानी हो रही है। दिल्ली जाने वाली ममता बच्चों के साथ रेलवे स्टेशन पहुंची थीं। वे देवरिया से आ रही थीं और कहती हैं कि रिजर्वेशन नहीं होने के कारण पहले ही स्टेशन पहुंच गईं। बच्चों को भी ठंड से परेशानी हो रही है।
वहीं, अपराह्न तीन बजे रेलवे बस स्टेशन पर स्थानीय बसों में यात्रा कर रहे यात्री भी ठंड से परेशान दिखे। देवरिया जाने वाले महेश ने बताया कि वह दवा कराने के लिए गोरखपुर आए थे और आज घर जा रहे हैं। बस पकड़ने के लिए खुले में इंतजार करना पड़ा, जिससे काफी असुविधा हुई। परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक लव कुमार सिंह ने बताया कि यात्रियों के लिए बस स्टेशन परिसर में अलाव की व्यवस्था की गई है और किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो रही है।
आज से लंबी दूरी की बसें होंगी कम
ठंड को देखते हुए परिवहन निगम ने रात में चलने वाली लंबी दूरी की बसों की संख्या शनिवार से कम करने का निर्णय लिया है। दिल्ली रूट पर रात में चल रही लगभग 21 बसों को घटाकर 10 बसें ही चलेंगी। लखनऊ और कानपुर के लिए चल रही लगभग 10-12 बसों में से पांच-पांच बसें ही चलाई जाएंगी। वाराणसी रूट पर भी केवल पांच बसें ही चलेंगी। लव कुमार सिंह ने कहा कि लंबी दूरी के यात्रियों की संख्या इस समय कम हो जाती है। इसके कारण बसों की संख्या घटाई जा रही है। ड्राइवर और कंडक्टर को निर्देश दिए गए हैं कि रात में रास्ते में विजिबिलिटी कम होने पर ढाबे, पुलिस चौकी और नजदीकी टोल प्लाजा पर रुकें, जहां रोशनी पर्याप्त हो। रास्ता दिखाई देने पर ही सीमित गति से आगे बढ़ें।
Trending Videos
- रेलवे स्टेशन और बस स्टेशनों पर खुले में ठंडी हवा से परेशान यात्री
- बुजुर्गों और बच्चों को हो रही सबसे अधिक कठिनाई
संवाद न्यूज एजेंसी
गोरखपुर। कड़ाके की ठंड के बीच ट्रेन और बसों के लेट होने से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। रेलवे स्टेशन पर खुले में खड़े यात्री ठंड से ठिठुर रहे हैं, वहीं गंतव्य तक पहुंचने में भी देरी हो रही है। लेट लतीफी और मौसम की मार का सबसे अधिक असर बुजुर्गों और बच्चों पर पड़ रहा है।
शुक्रवार को लगभग दोपहर एक बजे रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर लोग ट्रेन के इंतजार में ठंड से झुलस रहे थे। स्टेशन के गेट पर कुछ यात्री कंबल ओढ़कर बैठे या सो रहे थे, जबकि कुछ ठिठुरते हुए खड़े थे। मुंबई जाने वाले रवि ने बताया कि वह बिहार से गोरखपुर आए हैं और शाम को मुंबई के लिए ट्रेन पकड़नी है। उन्होंने कहा हम दोपहर 12 बजे पहुंचे लेकिन यहां अलाव की कोई व्यवस्था नहीं है, ठंडी हवा से काफी परेशानी हो रही है। दिल्ली जाने वाली ममता बच्चों के साथ रेलवे स्टेशन पहुंची थीं। वे देवरिया से आ रही थीं और कहती हैं कि रिजर्वेशन नहीं होने के कारण पहले ही स्टेशन पहुंच गईं। बच्चों को भी ठंड से परेशानी हो रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, अपराह्न तीन बजे रेलवे बस स्टेशन पर स्थानीय बसों में यात्रा कर रहे यात्री भी ठंड से परेशान दिखे। देवरिया जाने वाले महेश ने बताया कि वह दवा कराने के लिए गोरखपुर आए थे और आज घर जा रहे हैं। बस पकड़ने के लिए खुले में इंतजार करना पड़ा, जिससे काफी असुविधा हुई। परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक लव कुमार सिंह ने बताया कि यात्रियों के लिए बस स्टेशन परिसर में अलाव की व्यवस्था की गई है और किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो रही है।
आज से लंबी दूरी की बसें होंगी कम
ठंड को देखते हुए परिवहन निगम ने रात में चलने वाली लंबी दूरी की बसों की संख्या शनिवार से कम करने का निर्णय लिया है। दिल्ली रूट पर रात में चल रही लगभग 21 बसों को घटाकर 10 बसें ही चलेंगी। लखनऊ और कानपुर के लिए चल रही लगभग 10-12 बसों में से पांच-पांच बसें ही चलाई जाएंगी। वाराणसी रूट पर भी केवल पांच बसें ही चलेंगी। लव कुमार सिंह ने कहा कि लंबी दूरी के यात्रियों की संख्या इस समय कम हो जाती है। इसके कारण बसों की संख्या घटाई जा रही है। ड्राइवर और कंडक्टर को निर्देश दिए गए हैं कि रात में रास्ते में विजिबिलिटी कम होने पर ढाबे, पुलिस चौकी और नजदीकी टोल प्लाजा पर रुकें, जहां रोशनी पर्याप्त हो। रास्ता दिखाई देने पर ही सीमित गति से आगे बढ़ें।
