{"_id":"691e19025c7bba8ee30b2bd8","slug":"two-groups-clashed-on-the-road-in-bichhiya-pelting-stones-and-sticks-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1139848-2025-11-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: दुर्गा पूजा का हुआ विवाद हुई हिंसक, सड़क पर दो गुटों के बीच चले लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर, बिछिया की घटना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: दुर्गा पूजा का हुआ विवाद हुई हिंसक, सड़क पर दो गुटों के बीच चले लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर, बिछिया की घटना
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर
Published by: गोरखपुर ब्यूरो
Updated Thu, 20 Nov 2025 12:52 AM IST
सार
शाहपुर पुलिस पुलिस ने सोहास पक्ष की तहरीर पर पवन यादव, रोहित चौधरी, सूरज कुमार समेत 10-15 अज्ञात और पवन यादव पक्ष की तहरीर पर आशीष निषाद, लक्की, कुंदन, कृष्णा, यश जायसवाल प्रिंस सोहास और महेंद्र निषाद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
विज्ञापन
बिछिया मारपीट में गिरफ्तार आरोपी। स्रोत : पुलिस
विज्ञापन
विस्तार
शाहपुर थाना क्षेत्र के बिछिया में मंगलवार देर शाम रंजिश में यादव तथा निषाद समुदाय के गुटों में बीच सड़क पर मारपीट हो गई। देखते ही देखते लाठी-डंडे, और ईंट-पत्थर चलने लगे। कुछ ही देर में दोनों पक्षों की ओर से 15 से 18 वर्ष के लड़के-लड़कियां भी मारपीट में शामिल हो गए।
इस पर वहां अफरा-तफरी मच गई। दुकानों के शटर दुकानदार गिराकर भाग गए। सूचना पर पुलिस पहुंची तो सभी भाग गए थे। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Trending Videos
इस पर वहां अफरा-तफरी मच गई। दुकानों के शटर दुकानदार गिराकर भाग गए। सूचना पर पुलिस पहुंची तो सभी भाग गए थे। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
शाहपुर पुलिस पुलिस ने सोहास पक्ष की तहरीर पर पवन यादव, रोहित चौधरी, सूरज कुमार समेत 10-15 अज्ञात और पवन यादव पक्ष की तहरीर पर आशीष निषाद, लक्की, कुंदन, कृष्णा, यश जायसवाल प्रिंस सोहास और महेंद्र निषाद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
शाहपुर इलाके के जंगल तुलसीराम बिछिया कुम्हार टोला निवासी सोहास निषाद ने बताया कि दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान हुए विवाद को लेकर पवन यादव ने अपने मनबढ़ दोस्तों के साथ मारपीट की। वह एक पार्टी का नेता बताता है। आरोप लगाया कि मंदिर की जमीन पर गाड़ियों की धुलाई का सेंटर खोला है।
शाहपुर इलाके के जंगल तुलसीराम बिछिया कुम्हार टोला निवासी सोहास निषाद ने बताया कि दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान हुए विवाद को लेकर पवन यादव ने अपने मनबढ़ दोस्तों के साथ मारपीट की। वह एक पार्टी का नेता बताता है। आरोप लगाया कि मंदिर की जमीन पर गाड़ियों की धुलाई का सेंटर खोला है।
मंगलवार शाम 7:30 बजे मोहल्ले में स्थित एक मैरिज हाउस में समारोह में शामिल होने गया था। आरोप है कि वहां से बाहर निकलने पर पवन यादव गुट के 10-15 की संख्या में मनबढ़ युवकों ने उसे घेर लिया। इसके बाद लाठी-डंडे और राॅड से मारने लगे, जिससे उसका सिर फट गया।
बीच बचाव करने आए उसके दोस्त कृष्णा को मनबढ़ मारते हुए हनुमान मंदिर स्थित पवन के धुलाई सेंटर पर उठा ले गए। इस बात की जानकारी कृष्णा के दोस्तों और मोहल्ले के लोगों को हुई तो उसे छुड़ाने धुलाई सेंटर पर पहुंच गए। जहां दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। दोनों तरफ से ईंट-डंडे और ईंट-पत्थर चलने लगे।
बीच बचाव करने आए उसके दोस्त कृष्णा को मनबढ़ मारते हुए हनुमान मंदिर स्थित पवन के धुलाई सेंटर पर उठा ले गए। इस बात की जानकारी कृष्णा के दोस्तों और मोहल्ले के लोगों को हुई तो उसे छुड़ाने धुलाई सेंटर पर पहुंच गए। जहां दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। दोनों तरफ से ईंट-डंडे और ईंट-पत्थर चलने लगे।
इससे कुछ देर तक सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया, लोग इधर-उधर भागने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस तब तक सभी आरोपी भाग गए थे।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार राय ने बताया कि सात लोगों का शांतिभंग में चालान किया गया है। दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार राय ने बताया कि सात लोगों का शांतिभंग में चालान किया गया है। दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
दुर्गा पूजा के दौरान विवाद से शुरू हुई थी रंजिश
पुलिस की जांच में सामने आया है कि दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान बिछिया के यादव और निषाद युवकों के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद क्षेत्र में दो गुट बन गए और दोनों ने अपने-अपने व्हाट्सएप ग्रुप भी बना लिए। इसी पुरानी रंजिश ने मंगलवार देर शाम हिंसक रूप ले लिया।
घटना की सूचना मिलते ही शाहपुर पुलिस मौके पर पहुंची और उपद्रव के आरोपी पांच युवकों को हिरासत में लिया। सीओ गोरखनाथ रवि सिंह ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल कर दी गई है। किसी भी प्रकार की उपद्रव की कोशिश करने वाले आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस की जांच में सामने आया है कि दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान बिछिया के यादव और निषाद युवकों के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद क्षेत्र में दो गुट बन गए और दोनों ने अपने-अपने व्हाट्सएप ग्रुप भी बना लिए। इसी पुरानी रंजिश ने मंगलवार देर शाम हिंसक रूप ले लिया।
घटना की सूचना मिलते ही शाहपुर पुलिस मौके पर पहुंची और उपद्रव के आरोपी पांच युवकों को हिरासत में लिया। सीओ गोरखनाथ रवि सिंह ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल कर दी गई है। किसी भी प्रकार की उपद्रव की कोशिश करने वाले आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।