{"_id":"68809c5ef88110aefa096af1","slug":"up-news-mother-poisoned-two-children-food-woman-was-upset-with-this-thing-of-her-husband-in-basti-2025-07-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: मां ने दो बच्चों को खाने में दिया जहर... बेटी की मौत, बेटा गंभीर; पति की इस बात से खफा थी महिला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: मां ने दो बच्चों को खाने में दिया जहर... बेटी की मौत, बेटा गंभीर; पति की इस बात से खफा थी महिला
अमर उजाला नेटवर्क, बस्ती
Published by: शाहरुख खान
Updated Wed, 23 Jul 2025 02:46 PM IST
विज्ञापन
सार
बस्ती में पैसों को लेकर पति से हुए विवाद के बाद महिला ने दो बच्चों को खाने में जहर मिलाकर खिला दिया। बेटी की मौत हो गई, जबकि बेटा जिंदगी के लिए जंग लड़ रहा है। पुलिस जांच में जुटी है।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बस्ती के परशुरामपुर थाना इलाके के रजवापुर गांव की रेशमा ने पति पवन कुमार से विवाद के बाद दो मासूम बच्चों गुड़िया (9) और यश उर्फ यशपाल (6) को खाने में जहर दे दिया, जिससे बेटी की मौत हो गई, जबकि बेटे का गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मामला शनिवार रात का है। मंगलवार को पवन मुंबई से घर आया तब उसकी तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक, रजवापुर निवासी पवन काम के सिलसिले में मुंबई में रहता है।
उसकी पत्नी रेशमा बेटी गुड़िया और बेटे यश के साथ गांव में रहती है। बताया जा रहा है कि आर्थिक तंगी के कारण पवन और रेशमा में अक्सर तकरार होती रहती थी। पवन को रेशमा के चरित्र पर भी शक था।
इसे लेकर रेशमा अक्सर गुस्सा होकर मायके चली जाती थी। पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार रात भी दोनों के बीच फोन पर विवाद हुआ, जिसके बाद गुस्से में रेशमा ने शनिवार सुबह खाने में जहरीला पदार्थ मिलाकर बच्चों को दे दिया।

Trending Videos
मामला शनिवार रात का है। मंगलवार को पवन मुंबई से घर आया तब उसकी तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक, रजवापुर निवासी पवन काम के सिलसिले में मुंबई में रहता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उसकी पत्नी रेशमा बेटी गुड़िया और बेटे यश के साथ गांव में रहती है। बताया जा रहा है कि आर्थिक तंगी के कारण पवन और रेशमा में अक्सर तकरार होती रहती थी। पवन को रेशमा के चरित्र पर भी शक था।
इसे लेकर रेशमा अक्सर गुस्सा होकर मायके चली जाती थी। पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार रात भी दोनों के बीच फोन पर विवाद हुआ, जिसके बाद गुस्से में रेशमा ने शनिवार सुबह खाने में जहरीला पदार्थ मिलाकर बच्चों को दे दिया।
जानकारी होने पर पवन के बड़े भाई राम औतार बच्चों को मेडिकल कॉलेज अयोध्या ले गए, जहां गुड़िया की मौत हो गई, जबकि यश की हालत गंभीर बनी हुई है। पत्नी के कारनामे की जानकारी होने पर मंगलवार को पवन मुंबई से लौटा और पुलिस को तहरीर दी।
एसओ भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पति की तहरीर के आधार पर रेशमा के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।