{"_id":"681c788eb3d76254350e81ed","slug":"woman-was-murder-by-her-in-laws-for-not-having-a-son-in-kushinagar-2025-05-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: महिला की गला काटकर हत्या, पति और उसके परिवार ने इसलिए मार डाला; दोनों बेटी हैं चश्मदीद!","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: महिला की गला काटकर हत्या, पति और उसके परिवार ने इसलिए मार डाला; दोनों बेटी हैं चश्मदीद!
अमर उजाला नेटवर्क, कुशीनगर
Published by: शाहरुख खान
Updated Thu, 08 May 2025 03:53 PM IST
विज्ञापन
सार
कुशीनगर जिले में एक महिला की हत्या उसके पति और परिवार वालों ने कर दी। पुलिस ने विवाहिता के पिता की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

kushinagar murder
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के चंदरपुर मलगहा में दहेज के लिए महिला सुंदरी को ससुराल वाले परेशान तो कर ही रहे थे, बेटा पैदा नहीं होने पर उसके जान के दुश्मन बन गए। ससुराल वालों ने मंगलवार को घर में धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी।
पुलिस की पूछताछ में सुंदरी की दोनों बेटियों ने भी यह बात बताई है। पुलिस विवाहिता के पिता की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है। रामकोला थाना क्षेत्र के चंदरपुर मलगहा गांव निवासी कुंदन गुप्ता की शादी करीब नौ साल पहले जटहां बाजार थाना क्षेत्र के नहिरिया गांव निवासी राजेन्द्र गुप्ता की बेटी सुंदरी (33) के साथ हुई थी।
दोनों से दो बेटियां हैं। राजेंद्र गुप्ता ने पुलिस को बताया कि जब से शादी हुई तब से दहेज को लेकर अक्सर ससुराल वाले सुंदरी को प्रताड़ित करते थे। इसको लेकर कई बार रिश्तेदारों की मौजूदगी में पंचायत भी हो चुकी थी। सुंदरी अपनी बेटियों को लेकर मायके आई थी।
बेटा नहीं होने पर उसे जान से मारने और दूसरी शादी करने की धमकी कुंदन ने दी थी। घटना के चार दिन पूर्व सुंदरी अपनी बेटियों को लेकर ससुराल आई थी। कुंदन, इसके भाई, सास, ससुर ने मिलकर उसकी गर्दन घर के अंदर ही धारदार हथियार से रेतकर हत्या कर दी।
विज्ञापन
Trending Videos
पुलिस की पूछताछ में सुंदरी की दोनों बेटियों ने भी यह बात बताई है। पुलिस विवाहिता के पिता की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है। रामकोला थाना क्षेत्र के चंदरपुर मलगहा गांव निवासी कुंदन गुप्ता की शादी करीब नौ साल पहले जटहां बाजार थाना क्षेत्र के नहिरिया गांव निवासी राजेन्द्र गुप्ता की बेटी सुंदरी (33) के साथ हुई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
दोनों से दो बेटियां हैं। राजेंद्र गुप्ता ने पुलिस को बताया कि जब से शादी हुई तब से दहेज को लेकर अक्सर ससुराल वाले सुंदरी को प्रताड़ित करते थे। इसको लेकर कई बार रिश्तेदारों की मौजूदगी में पंचायत भी हो चुकी थी। सुंदरी अपनी बेटियों को लेकर मायके आई थी।
बेटा नहीं होने पर उसे जान से मारने और दूसरी शादी करने की धमकी कुंदन ने दी थी। घटना के चार दिन पूर्व सुंदरी अपनी बेटियों को लेकर ससुराल आई थी। कुंदन, इसके भाई, सास, ससुर ने मिलकर उसकी गर्दन घर के अंदर ही धारदार हथियार से रेतकर हत्या कर दी।
इसके बाद महिला का पैर फिसलने से गिरकर सब्जी काटने वाले पहसुल से गला कटने की कहानी बनाने लगे। घर में घटना को अंजाम देने के दौरान सुंदरी की दोनों बेटियों ने देखा था।
थानाध्यक्ष आनंद गुप्ता ने बताया कि पति कुंदन गुप्ता, सास गोविंदा देवी, ससुर जवाहिर, देवर चंदन, राजन पर हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। पति समेत तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार लिया गया है।
घर में खून से सना मिला महिला का शव
आपको बता दें कि महिला का शव घर में खून से लथपथ मंगलवार को दोपहर में मिला था। उसकी गर्दन पर गहरे जख्म थे। पूरे कमरे में खून फैला हुआ था। ससुराल वालों ने मायके में सब्जी काटने वाले पहसुल पर गिरकर गला कटने से मौत की सूचना दी। इसके बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए लेकर जाने की तैयारी करने लगे।
आपको बता दें कि महिला का शव घर में खून से लथपथ मंगलवार को दोपहर में मिला था। उसकी गर्दन पर गहरे जख्म थे। पूरे कमरे में खून फैला हुआ था। ससुराल वालों ने मायके में सब्जी काटने वाले पहसुल पर गिरकर गला कटने से मौत की सूचना दी। इसके बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए लेकर जाने की तैयारी करने लगे।
महिला के पिता ने पहुंचकर बेटी की गर्दन कटी देखी। इसके बाद ससुराल वालों पर हत्या कर हादसे का रूप देने का आरोप लगाते हुए पुलिस को फोन किया। मौके पर आई पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। वही फारेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच के लिए साक्ष्य जुटाई। पुलिस ने पति समेत चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की।