{"_id":"6946f46ee127c9d9e40bc64f","slug":"world-saree-day-sarees-embody-tradition-culture-and-beauty-gorakhpur-news-c-7-gkp1062-1171653-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"विश्व साड़ी दिवस : परंपरा और संस्कृति के साथ-साथ सुंदरता को संजोती हैं साड़ियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
विश्व साड़ी दिवस : परंपरा और संस्कृति के साथ-साथ सुंदरता को संजोती हैं साड़ियां
विज्ञापन
विज्ञापन
- युवतियों में इंडो-वेस्टर्न फ्यूजन और जरकन सेट साड़ियों का क्रेज बढ़ा
- इन साड़ियों को दक्षिण भारत और दिल्ली से मंगवा रहे हैं व्यापारी
संवाद न्यूज एजेंसी
गोरखपुर। साड़ी न केवल भारतीय परंपरा और संस्कृति का प्रतीक है, बल्कि यह उस परिधान को सम्मान देने का अवसर भी है, जिसने सदियों से नारी की गरिमा, सौंदर्य और पहचान को संजोकर रखा है। बदलते समय के साथ साड़ी का स्वरूप भी आधुनिक होता जा रहा है और आज यह हर आयु वर्ग की महिलाओं की पसंद बनी हुई है।
वर्तमान दौर में साड़ी केवल पारंपरिक अवसरों तक सीमित नहीं रही। आधुनिक फैशन और युवा सोच के साथ इसमें नए प्रयोग देखने को मिल रहे हैं। खासतौर पर युवतियों के बीच इंडो-वेस्टर्न फ्यूजन साड़ियों और जरकन सेट साड़ियों का क्रेज तेजी से बढ़ा है। ये साड़ियां पारंपरिक अंदाज के साथ आधुनिक स्टाइल का आकर्षक संगम प्रस्तुत करती हैं, जिससे युवा वर्ग इन्हें पार्टियों, रिसेप्शन और यहां तक कि कॉलेज कार्यक्रमों में भी पहनना पसंद कर रहा है।
कपड़ा व्यापारी अमित गुप्ता ने बताया कि इंडो-वेस्टर्न फ्यूजन साड़ियों में हल्के कपड़े, आधुनिक कट्स, बेल्ट स्टाइल ड्रेपिंग और अनोखे ब्लाउज डिजाइन युवतियों को खासा आकर्षित कर रहे हैं। वहीं, जरकन सेट साड़ियां अपनी चमक और एलिगेंट लुक के चलते शादी-विवाह और विशेष आयोजनों में पहली पसंद बनती जा रही हैं। इन साड़ियों में की गई बारीक कढ़ाई और स्टोन वर्क उन्हें रॉयल लुक प्रदान करता है।
बाजार में बढ़ती मांग को देखते हुए व्यापारी भी नए फैशन ट्रेंड्स को तेजी से अपना रहे हैं। व्यापारी दिनेश अग्रवाल के अनुसार, इन विशेष डिजाइन की साड़ियों को दक्षिण भारत और दिल्ली जैसे प्रमुख फैशन हब्स से मंगवाया जा रहा है, जिससे ग्राहकों को विविधता और बेहतर गुणवत्ता मिल रही है।
Trending Videos
- इन साड़ियों को दक्षिण भारत और दिल्ली से मंगवा रहे हैं व्यापारी
संवाद न्यूज एजेंसी
गोरखपुर। साड़ी न केवल भारतीय परंपरा और संस्कृति का प्रतीक है, बल्कि यह उस परिधान को सम्मान देने का अवसर भी है, जिसने सदियों से नारी की गरिमा, सौंदर्य और पहचान को संजोकर रखा है। बदलते समय के साथ साड़ी का स्वरूप भी आधुनिक होता जा रहा है और आज यह हर आयु वर्ग की महिलाओं की पसंद बनी हुई है।
वर्तमान दौर में साड़ी केवल पारंपरिक अवसरों तक सीमित नहीं रही। आधुनिक फैशन और युवा सोच के साथ इसमें नए प्रयोग देखने को मिल रहे हैं। खासतौर पर युवतियों के बीच इंडो-वेस्टर्न फ्यूजन साड़ियों और जरकन सेट साड़ियों का क्रेज तेजी से बढ़ा है। ये साड़ियां पारंपरिक अंदाज के साथ आधुनिक स्टाइल का आकर्षक संगम प्रस्तुत करती हैं, जिससे युवा वर्ग इन्हें पार्टियों, रिसेप्शन और यहां तक कि कॉलेज कार्यक्रमों में भी पहनना पसंद कर रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कपड़ा व्यापारी अमित गुप्ता ने बताया कि इंडो-वेस्टर्न फ्यूजन साड़ियों में हल्के कपड़े, आधुनिक कट्स, बेल्ट स्टाइल ड्रेपिंग और अनोखे ब्लाउज डिजाइन युवतियों को खासा आकर्षित कर रहे हैं। वहीं, जरकन सेट साड़ियां अपनी चमक और एलिगेंट लुक के चलते शादी-विवाह और विशेष आयोजनों में पहली पसंद बनती जा रही हैं। इन साड़ियों में की गई बारीक कढ़ाई और स्टोन वर्क उन्हें रॉयल लुक प्रदान करता है।
बाजार में बढ़ती मांग को देखते हुए व्यापारी भी नए फैशन ट्रेंड्स को तेजी से अपना रहे हैं। व्यापारी दिनेश अग्रवाल के अनुसार, इन विशेष डिजाइन की साड़ियों को दक्षिण भारत और दिल्ली जैसे प्रमुख फैशन हब्स से मंगवाया जा रहा है, जिससे ग्राहकों को विविधता और बेहतर गुणवत्ता मिल रही है।
