{"_id":"694863f985c6966385092436","slug":"babas-court-will-be-fragrant-with-flowers-from-delhi-ambala-news-c-36-1-sknl1003-155067-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambala News: दिल्ली के फूलों से महकेगा बाबा का दरबार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambala News: दिल्ली के फूलों से महकेगा बाबा का दरबार
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
अंबाला। छावनी के बीपीएस प्लेनेटोरियम में सोमवार को श्री श्याम चतुर्थ आराधना महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह आराधना महोत्सव श्री खाटू श्याम परिवार अंबाला छावनी की और से करवाया जा रहा है। इस दौरान दिल्ली के फूलों से बाबा का सुंदर भवन सजाया जाएगा। 101 माला से बाबा का श्रृंगार किया जाएगा।
इसके साथ ही बाबा को 56 भोग लगाए जाएंगे और इत्र की वर्षा की जाएगी। इस दौरान शुद्ध देसी घी से बाबा को भोग लगाया जाएगा और शाम सात बजे से भजन संध्या और श्याम रसाेई का शुभारंभ किया जाएगा। इस महोत्सव में कोलकाता से संजय मित्तल, मध्यप्रदेश के इंदौर से शिवम राहुल और करनाल के तरावड़ी से प्रियंका मालरा श्री श्याम के भजनों का गुणगान करेंगे।
श्री खाटू श्याम परिवार अंबाला छावनी संस्था के प्रधान हर्ष सिंगला बताते हैं कि दिल्ली से विशेष फूल मंगवाए गए हैं। इनमें गुलाब, जरबरा, गोदावरी, ओरकिट व अन्य कई प्रकार के फूल हैं। इनसे बाबा का दरबार सजाया जाएगा, जो खाटू श्याम के कला भवन की तरह आकर्षक नजर आएगा। इसके साथ ही 101 फूलों की माला से बाबा का श्रृंगार किया जाएगा और अंबाला खाटू का क्लब बनेगा।
11 लीटर इत्र और 56 भोग : खाटू श्याम दरबार से आए 11 लीटर इत्र से श्री श्याम आराधना महोत्सव महक उठेगा। इस दौरान भजन संध्या में भक्तों पर इत्र की वर्षा की जाएगी। बाबा का अलौकिक श्रृंगार करके उन्हें 56 भोग लगाया जाएगा। इसमें पंजीरी, फल, पान, मेवा, ड्राईफ्रूट, दही-भल्ले व अन्य प्रकार के व्यंजन शामिल होंगे। इसके साथ ही संस्था की और से बनवाए गए शुद्ध देसी घी के हलवे का भी भोग लगाया जाएगा।
पांच दोस्तों हर्ष सिंगला, हिमांशु सिंगला, पारस विश्नोई, चिराग चौहान और हार्दिक गर्ग ने मिलकर 2020 में खाटू श्याम परिवार बनाया। इस दौरान उन्होंने छावनी के रेस कोर्स स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में श्री खाटू श्याम भजन कीर्तन का आयोजन किया। इसके बाद तीन साल से खाटू श्याम परिवार अंबाला छावनी में बडे़ स्तर पर भजन संध्या का आयोजन करवाता आ रहा है। अब खाटू श्याम परिवार में करीब 12 संस्थाएं शामिल हैं।
Trending Videos
अंबाला। छावनी के बीपीएस प्लेनेटोरियम में सोमवार को श्री श्याम चतुर्थ आराधना महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह आराधना महोत्सव श्री खाटू श्याम परिवार अंबाला छावनी की और से करवाया जा रहा है। इस दौरान दिल्ली के फूलों से बाबा का सुंदर भवन सजाया जाएगा। 101 माला से बाबा का श्रृंगार किया जाएगा।
इसके साथ ही बाबा को 56 भोग लगाए जाएंगे और इत्र की वर्षा की जाएगी। इस दौरान शुद्ध देसी घी से बाबा को भोग लगाया जाएगा और शाम सात बजे से भजन संध्या और श्याम रसाेई का शुभारंभ किया जाएगा। इस महोत्सव में कोलकाता से संजय मित्तल, मध्यप्रदेश के इंदौर से शिवम राहुल और करनाल के तरावड़ी से प्रियंका मालरा श्री श्याम के भजनों का गुणगान करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
श्री खाटू श्याम परिवार अंबाला छावनी संस्था के प्रधान हर्ष सिंगला बताते हैं कि दिल्ली से विशेष फूल मंगवाए गए हैं। इनमें गुलाब, जरबरा, गोदावरी, ओरकिट व अन्य कई प्रकार के फूल हैं। इनसे बाबा का दरबार सजाया जाएगा, जो खाटू श्याम के कला भवन की तरह आकर्षक नजर आएगा। इसके साथ ही 101 फूलों की माला से बाबा का श्रृंगार किया जाएगा और अंबाला खाटू का क्लब बनेगा।
11 लीटर इत्र और 56 भोग : खाटू श्याम दरबार से आए 11 लीटर इत्र से श्री श्याम आराधना महोत्सव महक उठेगा। इस दौरान भजन संध्या में भक्तों पर इत्र की वर्षा की जाएगी। बाबा का अलौकिक श्रृंगार करके उन्हें 56 भोग लगाया जाएगा। इसमें पंजीरी, फल, पान, मेवा, ड्राईफ्रूट, दही-भल्ले व अन्य प्रकार के व्यंजन शामिल होंगे। इसके साथ ही संस्था की और से बनवाए गए शुद्ध देसी घी के हलवे का भी भोग लगाया जाएगा।
पांच दोस्तों हर्ष सिंगला, हिमांशु सिंगला, पारस विश्नोई, चिराग चौहान और हार्दिक गर्ग ने मिलकर 2020 में खाटू श्याम परिवार बनाया। इस दौरान उन्होंने छावनी के रेस कोर्स स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में श्री खाटू श्याम भजन कीर्तन का आयोजन किया। इसके बाद तीन साल से खाटू श्याम परिवार अंबाला छावनी में बडे़ स्तर पर भजन संध्या का आयोजन करवाता आ रहा है। अब खाटू श्याम परिवार में करीब 12 संस्थाएं शामिल हैं।