{"_id":"69236e50b9d186b8ee08cd5c","slug":"200-people-presented-their-problems-in-the-open-court-the-mla-and-the-chairpersons-representative-ordered-an-on-the-spot-solution-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-142914-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhiwani News: खुले दरबार में 200 लोगों ने रखीं समस्याएं, विधायक और चेयरपर्सन प्रतिनिधि ने मौके पर दिए समाधान के आदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhiwani News: खुले दरबार में 200 लोगों ने रखीं समस्याएं, विधायक और चेयरपर्सन प्रतिनिधि ने मौके पर दिए समाधान के आदेश
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Mon, 24 Nov 2025 01:58 AM IST
विज्ञापन
बंसीलाल पार्क में आयोजित खुले दरबार में लोगों की समस्याएं सुनते विधायक घनश्याम सर्राफ, भवानी प्
विज्ञापन
भिवानी। रविवार को बंसीलाल पार्क में नगर परिषद द्वारा लगाए गए खुले दरबार में वार्ड 15, 16 और 17 के करीब 200 लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं, जहां दूषित पेयजल और सफाई व्यवस्था सबसे बड़ी चिंताओं के रूप में सामने आईं। विधायक घनश्याम सर्राफ, नगर परिषद के चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह और पार्षदों ने समस्याएं सुनीं और मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश देते हुए उनके समाधान की ड्यूटी व समय सीमा तय की। लगभग साढ़े चार घंटे तक चला यह खुला दरबार शहरवासियों की बड़ी भागीदारी का साक्षी बना।
तीनों वार्डों के लोगों ने रखीं शिकायतें : दूषित पानी, सफाई और नालों का मुद्दा गंभीर
खुले दरबार में निवासियों ने शिकायत की कि वार्डों में दूषित पानी की सप्लाई पहुंच रही है जो पीने योग्य तो दूर किसी कार्य के उपयोग लायक भी नहीं है। कई लोगों ने बताया कि उन्हें पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है। इस पर विधायक सर्राफ ने पब्लिक हेल्थ विभाग के कार्यकारी अभियंता को फोन कर तुरंत समाधान के निर्देश दिए। सफाई व्यवस्था को लेकर भी लोगों ने नाराजगी जताई। नगर परिषद के चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने सफाई अधिकारी को तलब कर वार्डों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। वार्ड 17 के लोगों ने नालों के ओवरफ्लो और उन पर स्लैब न होने की शिकायत की। कुछ लोगों ने बताया कि स्ट्रीट लाइट न होने से वे अंधेरे में घर पहुंचने को मजबूर हैं। कच्ची गलियों के कारण बारिश में लोगों को भारी असुविधा उठानी पड़ी।
भवानी प्रताप सिंह ने सभी समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया और कहा कि शहर को सुंदर बनाने के लिए लोगों से प्राप्त सुझावों पर भी काम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हर शनिवार और रविवार को हर वार्ड में खुला दरबार लगाया जाएगा। इस दौरान पार्षद सुभाष तंवर, पवन कुमार और अनिल मौजूद रहे।
नारियल फोड़कर 15 गलियों के निर्माण कार्य की शुरुआत
लोगों की समस्याएं सुनने के बाद विधायक घनश्याम सर्राफ और चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने नारियल फोड़कर 15 गलियों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इन गलियों के निर्माण पर लगभग एक करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। ये कार्य हनुमान ढाणी, टिब्बा बस्ती और चरखान ढाणी में किए जाएंगे। जिन क्षेत्रों से कच्ची गलियों की शिकायत आई थीं वहां तत्काल पक्की गलियों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दे दिए गए। भवानी प्रताप सिंह ने कहा कि शहर में अब कोई गली कच्ची नहीं छोड़ी जाएगी और सभी का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा।
रविवार को तीन वार्डों का सामूहिक खुला दरबार आयोजित किया गया। यह पहली बार है कि नगर परिषद ने इस प्रकार की पहल की है ताकि लोगों की समस्याओं का समय पर समाधान हो सके। लोगों द्वारा रखी गई सभी शिकायतों पर मौके पर ही अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं और उनकी समय सीमा निर्धारित की गई है। खुले दरबार में आई कई समस्याओं का उसी समय समाधान कर दिया गया। - भवानी प्रताप सिंह, नप चेयरपर्सन प्रतिनिधि
खुला दरबार लगाने से लोगों की समस्याओं का त्वरित निराकरण संभव होगा और उन्हें आवश्यक सुविधाएं मिलेंगी। जो लोग अपनी समस्याओं के प्रति जागरूक रहते हैं उनके समाधान का मार्ग स्वतः बनता है। हर नागरिक को अपने क्षेत्र की समस्याओं के निपटारे में जागरूक रहना चाहिए। - घनश्याम सर्राफ, विधायक भिवानी।
Trending Videos
तीनों वार्डों के लोगों ने रखीं शिकायतें : दूषित पानी, सफाई और नालों का मुद्दा गंभीर
खुले दरबार में निवासियों ने शिकायत की कि वार्डों में दूषित पानी की सप्लाई पहुंच रही है जो पीने योग्य तो दूर किसी कार्य के उपयोग लायक भी नहीं है। कई लोगों ने बताया कि उन्हें पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है। इस पर विधायक सर्राफ ने पब्लिक हेल्थ विभाग के कार्यकारी अभियंता को फोन कर तुरंत समाधान के निर्देश दिए। सफाई व्यवस्था को लेकर भी लोगों ने नाराजगी जताई। नगर परिषद के चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने सफाई अधिकारी को तलब कर वार्डों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। वार्ड 17 के लोगों ने नालों के ओवरफ्लो और उन पर स्लैब न होने की शिकायत की। कुछ लोगों ने बताया कि स्ट्रीट लाइट न होने से वे अंधेरे में घर पहुंचने को मजबूर हैं। कच्ची गलियों के कारण बारिश में लोगों को भारी असुविधा उठानी पड़ी।
विज्ञापन
विज्ञापन
भवानी प्रताप सिंह ने सभी समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया और कहा कि शहर को सुंदर बनाने के लिए लोगों से प्राप्त सुझावों पर भी काम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हर शनिवार और रविवार को हर वार्ड में खुला दरबार लगाया जाएगा। इस दौरान पार्षद सुभाष तंवर, पवन कुमार और अनिल मौजूद रहे।
नारियल फोड़कर 15 गलियों के निर्माण कार्य की शुरुआत
लोगों की समस्याएं सुनने के बाद विधायक घनश्याम सर्राफ और चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने नारियल फोड़कर 15 गलियों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इन गलियों के निर्माण पर लगभग एक करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। ये कार्य हनुमान ढाणी, टिब्बा बस्ती और चरखान ढाणी में किए जाएंगे। जिन क्षेत्रों से कच्ची गलियों की शिकायत आई थीं वहां तत्काल पक्की गलियों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दे दिए गए। भवानी प्रताप सिंह ने कहा कि शहर में अब कोई गली कच्ची नहीं छोड़ी जाएगी और सभी का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा।
रविवार को तीन वार्डों का सामूहिक खुला दरबार आयोजित किया गया। यह पहली बार है कि नगर परिषद ने इस प्रकार की पहल की है ताकि लोगों की समस्याओं का समय पर समाधान हो सके। लोगों द्वारा रखी गई सभी शिकायतों पर मौके पर ही अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं और उनकी समय सीमा निर्धारित की गई है। खुले दरबार में आई कई समस्याओं का उसी समय समाधान कर दिया गया। - भवानी प्रताप सिंह, नप चेयरपर्सन प्रतिनिधि
खुला दरबार लगाने से लोगों की समस्याओं का त्वरित निराकरण संभव होगा और उन्हें आवश्यक सुविधाएं मिलेंगी। जो लोग अपनी समस्याओं के प्रति जागरूक रहते हैं उनके समाधान का मार्ग स्वतः बनता है। हर नागरिक को अपने क्षेत्र की समस्याओं के निपटारे में जागरूक रहना चाहिए। - घनश्याम सर्राफ, विधायक भिवानी।