सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Bhiwani News ›   Stray dogs in the city will receive anti-rabies vaccines, sterilization, and a shelter for rabid dogs.

Bhiwani News: शहर में आवारा कुत्तों को लगेंगे रेबीज रोधी टीके, होगा बधियाकरण, पागल कुत्तों के लिए बनेगा शेल्टर हाउस

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Mon, 24 Nov 2025 02:00 AM IST
विज्ञापन
Stray dogs in the city will receive anti-rabies vaccines, sterilization, and a shelter for rabid dogs.
नागरिक अस्पताल में घूमते आवारा कुत्ते
विज्ञापन
भिवानी। शहरवासियों को आवारा कुत्तों, बंदरों और नंदियों की परेशानी से छुटकारा दिलाने के लिए नगर परिषद ने अभियान शुरू किया है। नगर परिषद शहर में घूम रहे कुत्तों को रेबीज रोधी टीके लगाने, बधियाकरण कराने और बंदरों व नंदियों को पकड़ने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर रही है। इसके लिए नगर परिषद कार्यालय में सोमवार को बोली आयोजित की जाएगी।
Trending Videos

शहर में इस समय करीब पांच हजार आवारा कुत्ते घूम रहे हैं। इनके काटने से रेबीज संक्रमण का खतरा बना रहता है। इससे बचाव के लिए कुत्तों को रेबीज रोधी टीके लगाए जाएंगे। वहीं पागल कुत्तों को रखने के लिए लोहारू रोड स्थित नंदीशाला के पास शेल्टर हाउस तैयार किया जा रहा है। नगर परिषद कर्मचारी ऐसे कुत्तों को पकड़कर यहां छोड़ेंगे। इसी तरह शहर में बंदरों और नंदियों की समस्या से भी आमजन परेशान हैं। इनको पकड़ने के लिए भी टेंडर लगाए गए हैं। सोमवार को बोली में सबसे कम रेट देने वाली फर्म को कुत्तों, बंदरों और नंदियों को पकड़ने का काम सौंपा जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


सार्वजनिक स्थानों और काॅलोनियों में अधिक परेशानी
शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों और आवासीय इलाकों में कुत्तों व बंदरों की समस्या ज्यादा है। बंदर घरों में घुसकर कपड़ों, सामान को नुकसान पहुंचा देते हैं और कई बार लोगों को भी घायल कर देते हैं। नेहरू पार्क, साईं छात्रावास, राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल, नागरिक अस्पताल, रेलवे स्टेशन, सीबीएलयू परिसर, राजीव गांधी महाविद्यालय, बस स्टैंड के साथ सभी काॅलोनियों में यह समस्या गंभीर बनी हुई है। वहीं नंदियों का मुख्य मार्गों पर दिनभर खड़े रहना आम बात हो गई है। इससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है और कई वाहन चालक चोटिल भी हो चुके हैं। नगर परिषद की इस पहल के बाद शहरवासियों को इन समस्याओं से काफी राहत मिलने की उम्मीद है।


शहरवासियों को कुत्तों, बंदरों और गलियों में घूमते नंदियों की परेशानी से निजात दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सोमवार को टेंडर प्रक्रिया के लिए बोली लगवाई जाएगी। वहीं पागल कुत्तों के लिए नंदीशाला के पास शेल्टर हाउस बनाया जा रहा है। शहरवासियों को कुत्तों, बंदरों व नंदियों से परेशानी नहीं होने दी जाएगी। -भवानी प्रताप, चेयरपर्सन प्रतिनिधि, नगर परिषद भिवानी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed