{"_id":"69236ef0a53e5a34a909904d","slug":"stray-dogs-in-the-city-will-receive-anti-rabies-vaccines-sterilization-and-a-shelter-for-rabid-dogs-bhiwani-news-c-125-1-bwn1002-142909-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhiwani News: शहर में आवारा कुत्तों को लगेंगे रेबीज रोधी टीके, होगा बधियाकरण, पागल कुत्तों के लिए बनेगा शेल्टर हाउस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhiwani News: शहर में आवारा कुत्तों को लगेंगे रेबीज रोधी टीके, होगा बधियाकरण, पागल कुत्तों के लिए बनेगा शेल्टर हाउस
विज्ञापन
नागरिक अस्पताल में घूमते आवारा कुत्ते
विज्ञापन
भिवानी। शहरवासियों को आवारा कुत्तों, बंदरों और नंदियों की परेशानी से छुटकारा दिलाने के लिए नगर परिषद ने अभियान शुरू किया है। नगर परिषद शहर में घूम रहे कुत्तों को रेबीज रोधी टीके लगाने, बधियाकरण कराने और बंदरों व नंदियों को पकड़ने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर रही है। इसके लिए नगर परिषद कार्यालय में सोमवार को बोली आयोजित की जाएगी।
शहर में इस समय करीब पांच हजार आवारा कुत्ते घूम रहे हैं। इनके काटने से रेबीज संक्रमण का खतरा बना रहता है। इससे बचाव के लिए कुत्तों को रेबीज रोधी टीके लगाए जाएंगे। वहीं पागल कुत्तों को रखने के लिए लोहारू रोड स्थित नंदीशाला के पास शेल्टर हाउस तैयार किया जा रहा है। नगर परिषद कर्मचारी ऐसे कुत्तों को पकड़कर यहां छोड़ेंगे। इसी तरह शहर में बंदरों और नंदियों की समस्या से भी आमजन परेशान हैं। इनको पकड़ने के लिए भी टेंडर लगाए गए हैं। सोमवार को बोली में सबसे कम रेट देने वाली फर्म को कुत्तों, बंदरों और नंदियों को पकड़ने का काम सौंपा जाएगा।
सार्वजनिक स्थानों और काॅलोनियों में अधिक परेशानी
शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों और आवासीय इलाकों में कुत्तों व बंदरों की समस्या ज्यादा है। बंदर घरों में घुसकर कपड़ों, सामान को नुकसान पहुंचा देते हैं और कई बार लोगों को भी घायल कर देते हैं। नेहरू पार्क, साईं छात्रावास, राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल, नागरिक अस्पताल, रेलवे स्टेशन, सीबीएलयू परिसर, राजीव गांधी महाविद्यालय, बस स्टैंड के साथ सभी काॅलोनियों में यह समस्या गंभीर बनी हुई है। वहीं नंदियों का मुख्य मार्गों पर दिनभर खड़े रहना आम बात हो गई है। इससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है और कई वाहन चालक चोटिल भी हो चुके हैं। नगर परिषद की इस पहल के बाद शहरवासियों को इन समस्याओं से काफी राहत मिलने की उम्मीद है।
शहरवासियों को कुत्तों, बंदरों और गलियों में घूमते नंदियों की परेशानी से निजात दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सोमवार को टेंडर प्रक्रिया के लिए बोली लगवाई जाएगी। वहीं पागल कुत्तों के लिए नंदीशाला के पास शेल्टर हाउस बनाया जा रहा है। शहरवासियों को कुत्तों, बंदरों व नंदियों से परेशानी नहीं होने दी जाएगी। -भवानी प्रताप, चेयरपर्सन प्रतिनिधि, नगर परिषद भिवानी।
Trending Videos
शहर में इस समय करीब पांच हजार आवारा कुत्ते घूम रहे हैं। इनके काटने से रेबीज संक्रमण का खतरा बना रहता है। इससे बचाव के लिए कुत्तों को रेबीज रोधी टीके लगाए जाएंगे। वहीं पागल कुत्तों को रखने के लिए लोहारू रोड स्थित नंदीशाला के पास शेल्टर हाउस तैयार किया जा रहा है। नगर परिषद कर्मचारी ऐसे कुत्तों को पकड़कर यहां छोड़ेंगे। इसी तरह शहर में बंदरों और नंदियों की समस्या से भी आमजन परेशान हैं। इनको पकड़ने के लिए भी टेंडर लगाए गए हैं। सोमवार को बोली में सबसे कम रेट देने वाली फर्म को कुत्तों, बंदरों और नंदियों को पकड़ने का काम सौंपा जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सार्वजनिक स्थानों और काॅलोनियों में अधिक परेशानी
शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों और आवासीय इलाकों में कुत्तों व बंदरों की समस्या ज्यादा है। बंदर घरों में घुसकर कपड़ों, सामान को नुकसान पहुंचा देते हैं और कई बार लोगों को भी घायल कर देते हैं। नेहरू पार्क, साईं छात्रावास, राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल, नागरिक अस्पताल, रेलवे स्टेशन, सीबीएलयू परिसर, राजीव गांधी महाविद्यालय, बस स्टैंड के साथ सभी काॅलोनियों में यह समस्या गंभीर बनी हुई है। वहीं नंदियों का मुख्य मार्गों पर दिनभर खड़े रहना आम बात हो गई है। इससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है और कई वाहन चालक चोटिल भी हो चुके हैं। नगर परिषद की इस पहल के बाद शहरवासियों को इन समस्याओं से काफी राहत मिलने की उम्मीद है।
शहरवासियों को कुत्तों, बंदरों और गलियों में घूमते नंदियों की परेशानी से निजात दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सोमवार को टेंडर प्रक्रिया के लिए बोली लगवाई जाएगी। वहीं पागल कुत्तों के लिए नंदीशाला के पास शेल्टर हाउस बनाया जा रहा है। शहरवासियों को कुत्तों, बंदरों व नंदियों से परेशानी नहीं होने दी जाएगी। -भवानी प्रताप, चेयरपर्सन प्रतिनिधि, नगर परिषद भिवानी।