सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Bhiwani News ›   Vaish College overall champion in Youth Festival

Bhiwani News: युवा महोत्सव में वैश्य महाविद्यालय ओवरऑल चैंपियन

संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी Updated Mon, 24 Nov 2025 02:05 AM IST
विज्ञापन
Vaish College overall champion in Youth Festival
युवा महोत्सव में डांस की प्रस्तुति देतीं छात्राएं।
विज्ञापन
भिवानी। चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय के वार्षिक युवा महोत्सव ‘उत्कर्ष-2025’ में वैश्य महाविद्यालय ने ओवरऑल चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। दूसरा स्थान विश्वविद्यालय की टीम के हिस्से में रहा। तीन दिवसीय महोत्सव विद्यार्थियों की प्रतिभा, ऊर्जा, सौहार्द और सांस्कृतिक विविधता का अद्भुत संगम साबित हुआ। समापन दिवस पर पूरा विश्वविद्यालय परिसर उल्लास, रचनात्मकता और उत्साह से सराबोर नजर आया।
Trending Videos


समापन समारोह का शुभारंभ सुबह 10 बजे कुलपति प्रो. दीप्ति धर्माणी, डीन स्टूडेंट वेलफेयर, निर्णायक मंडल तथा विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्यों और आचार्यों की उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एससी आयोग के चेयरमैन विजेंद्र बड़गुजर, आलोक, वर्धमान ज्वैलर्स के संचालक सचिन जैन और अंचल धीर मौजूद रहे। परिसर में लगी रंग-बिरंगी पोस्टर प्रदर्शनी, महोत्सव का लोगो, रंगोली और छात्र-कलाकारों की कला-पट्टिकाओं ने वातावरण में सौंदर्य और सांस्कृतिक गरिमा का संचार किया।
विज्ञापन
विज्ञापन




तीन दिन आयोजित हुईं विभिन्न गतिविधियां

युवा महोत्सव के दौरान विश्वविद्यालय परिसर में विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शास्त्रीय एवं लोक नृत्य, समूह नृत्य, एकल नृत्य, नाटक, स्किट, माइम, लोकगीत, समूहगान और शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुतियां शामिल रहीं। साहित्यिक गतिविधियों में वाद-विवाद, कविता पाठ, क्विज, ललित कला, फाइन आर्ट्स, पेंटिंग, पोस्टर मेकिंग, क्ले मॉडलिंग और रंगोली प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।

आयोजन के सुचारू संचालन में एनएसएस स्वयंसेवकों, यूथ वेलफेयर कमेटी, तकनीकी टीम तथा साउंड और मीडिया यूनिट ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुरस्कार वितरण के बाद कुलपति प्रो. धर्माणी ने कहा कि युवा महोत्सव केवल प्रतिस्पर्धा तक सीमित नहीं है बल्कि यह विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने और उन्हें समाज के प्रति उत्तरदायी बनाने का सशक्त माध्यम है। ‘उत्कर्ष’ युवाओं की ऊर्जा, संकल्प और रचनात्मकता का जीवंत प्रतीक है।



अंतिम दिन कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

महोत्सव के अंतिम दिन हरियाणा के प्रसिद्ध कलाकार सोमवीर कसूरवार और अंकुर पैंतावासिया ने धमाकेदार प्रस्तुति देकर माहौल को रोमांचित कर दिया। विश्वविद्यालय की छात्राओं ने हरियाणवी गीत ‘आजा बाजरा पिछोडा नन्दी’ पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed