सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Bhiwani News ›   Renovation of footpaths on Hansi Road begins, two kilometer stretch to be sparkling clean

Bhiwani News: हांसी रोड पर फुटपाथों का नवीनीकरण शुरू, दो किलोमीटर मार्ग होगा चकाचक

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Mon, 24 Nov 2025 01:58 AM IST
विज्ञापन
Renovation of footpaths on Hansi Road begins, two kilometer stretch to be sparkling clean
हांसी रोड पर नवीनीकरण के लिए तोड़ा गया फुटपाथ।
विज्ञापन
भिवानी। हांसी रोड पर राजकीय महाविद्यालय से जूई नहर तक फुटपाथों और पूरे मार्ग के सुंदरीकरण का कार्य शुरू हो गया है। नगर परिषद द्वारा करीब दो किलोमीटर दायरे में फुटपाथों का नवीनीकरण, डिवाइडर पर पौधे लगाने और स्ट्रीट लाइटों की जगह फैंसी लैंप लगाने का काम कराया जा रहा है। कार्य पूरा होने पर यह मार्ग शहर के सबसे आकर्षक रास्तों में शामिल होगा।
Trending Videos

नगर परिषद ने शहर के सभी मुख्य और प्रवेश मार्गों लोहारू रोड, रोहतक रोड और हांसी रोड के सुंदरीकरण की विस्तृत योजना तैयार की है। इन सभी के लिए अलग-अलग मसौदे और बजट तय किया गया है। भिवानी–हांसी रोड के हिस्से का वर्क ऑर्डर भिवानी की ही एक एजेंसी को दिया गया है जिसने बासिया भवन से जूई नहर पुलिया तक कार्य शुरू कर दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

डिवाइडर को दुरुस्त कराकर उस पर फलदार और फूलदार पौधे लगाए जाएंगे। वहीं दोनों तरफ के फुटपाथों को नया रूप दिया जा रहा है। पुरानी स्ट्रीट लाइटों की जगह सजावटी फैंसी लाइटें लगाई जाएंगी। नगर परिषद का दावा है कि सुंदरीकरण कार्य पूरा होने के बाद यह मार्ग पूरी तरह चकाचक दिखेगा।

नवीनीकरण कार्य के बीच शुरू हुआ अतिक्रमण
राजकीय महाविद्यालय क्षेत्र में दुकानदारों और रेहड़ी संचालकों द्वारा किए गए अतिक्रमण ने नवीनीकरण कार्य की गति पर असर डालना शुरू कर दिया है। जेसीबी से पुराने फुटपाथ हटाने के बाद ठेकेदार द्वारा डाले गए क्रशर के कच्चे घोल पर ही रेहड़ी संचालकों ने अपनी रेहड़ियां जमा ली हैं। इससे न सिर्फ फुटपाथों की सुंदरता प्रभावित होगी बल्कि कार्य पूरा होने के बाद इन संचालकों के रोजगार पर भी असर पड़ सकता है।


शहर के हांसी रोड का नवीनीकरण कार्य शुरू हो चुका है। इसके अलावा चिड़ियाघर रोड, रोहतक रोड, लोहारू रोड का नवीनीकरण कार्य भी जल्द शुरू करवाया जाएगा। साथ ही शहर में अन्य विकास कार्यों के लिए एस्टीमेट तैयार हो चुका है। - भवानी प्रताप, चेयरपर्सन प्रतिनिधि, नगर परिषद, भिवानी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed