भिवानी। लोहारू और बहल क्षेत्र में आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के तहत आयोजित मिनी किसान मेले ने किसानों को नई तकनीक और सरकारी योजनाओं से रूबरू कराने का सशक्त मंच प्रदान किया। किसान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम में नीति आयोग भारत सरकार की केंद्रीय प्रभारी अधिकारी एवं वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की निदेशक डॉ. गरिमा मित्तल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त साहिल गुप्ता ने की।
इस अवसर पर कृषि विभाग के उच्चाधिकारियों सहित 300 से अधिक प्रगतिशील किसानों और कृषि विशेषज्ञों ने भाग लिया। मेले का मुख्य आकर्षण कृषि क्षेत्र में ड्रोन तकनीक का लाइव प्रदर्शन और 12 अन्य विभागों के स्टाल रहे। विशेषज्ञों ने किसानों को बताया कि ड्रोन के माध्यम से उर्वरकों और कीटनाशकों का सटीक छिड़काव लागत में कमी लाता है, समय की बचत करता है और रसायनों के सीधे संपर्क से किसानों के स्वास्थ्य की सुरक्षा करता है।
राजू मेहरा, कनिष्ठ विज्ञान सहायक ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान जिला कृषि उपनिदेशक डॉ. विनोद फोगाट ने किसानों को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर मंच संचालक डॉ. संजय मेचू, सिविल सर्जन डॉ. रघुबीर शांडिल्य, उपमंडल कृषि अधिकारी डॉ. संजय मक्कड़ समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। मेला किसानों के लिए नई तकनीक अपनाने और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने का अवसर साबित हुआ। आयोजकों ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम क्षेत्र में कृषि सुधार और किसानों की आमदनी बढ़ाने में सहायक होंगे।