{"_id":"694cb96c4a39e204a3075a11","slug":"application-for-htet-have-started-in-haryana-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana: शुरू हुए एचटेट के लिए आवेदन, इस दिन तक अभ्यर्थी ऑनलाइन भर सकेंगे फॉर्म; जानें पूरा शेड्यूल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana: शुरू हुए एचटेट के लिए आवेदन, इस दिन तक अभ्यर्थी ऑनलाइन भर सकेंगे फॉर्म; जानें पूरा शेड्यूल
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Thu, 25 Dec 2025 09:41 AM IST
सार
हरियाणा में एचटेट के लिए आवदेन शुरू हो गए हैं। इस बार आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सिर्फ दस दिन ही दिए गए हैं। डिटेल में पढ़ें खबर...
विज्ञापन
एचटेट
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने एचटेट के लिए बुधवार से आवेदन शुरू कर दिए हैं। खास बात यह है कि इस बार आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सिर्फ दस दिन ही दिए गए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 जनवरी है। आवेदन के लिए बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर लिंक जारी कर दिया गया है। आवेदन में सुधार के लिए अभ्यर्थियों को चार और पांच जनवरी का समय दिया गया है।
Trending Videos
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 2026 में दो बार हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा आयोजित कराएगा, जिसका शेड्यूल भी निर्धारित कर दिया गया है। बोर्ड 17 और 18 जनवरी को हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा का संभावित शेड्यूल तय किया है। इसके बाद नवंबर में फिर एचटेट ली जाएगी। अब जनवरी 2026 में होने वाला एचटेट 2025 का होगा। नवंबर में 2026 एचटेट की परीक्षा ली जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये रहेगा फीस का शेड्यूल :
श्रेणी लेवल एक लेवल दो लेवल तीन
एससी व पीएच ( दिव्यांग) 500 900 1200
सभी आवेदकों के लिए 1000 1800 2400
राज्य से बाहर के आवेदकों के लिए 1000 1800 2400
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर एचटेट के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित कर दिए गए हैं। एचटेट परीक्षा देने वाले आवेदक 24 दिसंबर से चार जनवरी तक बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते है। आवेदन के लिए लिंक बोर्ड की वेबसाइट पर डाल दिया गया है। -डॉ. पवन कुमार शर्मा, अध्यक्ष, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी।