{"_id":"694c2698001b7da9c9098e5d","slug":"around-rs-21-crore-has-been-sanctioned-for-improving-drinking-water-supply-in-eight-villages-of-loharu-assembly-constituency-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-144376-2025-12-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhiwani News: लोहारू विधानसभा क्षेत्र के आठ गांव में पेयजल आपूर्ति सुधारने के लिए मंजूर हुए करीब 21 करोड़ रुपये","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhiwani News: लोहारू विधानसभा क्षेत्र के आठ गांव में पेयजल आपूर्ति सुधारने के लिए मंजूर हुए करीब 21 करोड़ रुपये
विज्ञापन
विज्ञापन
ढिगावा मंडी। लोहारू विधानसभा क्षेत्र के आठ गांव में पेयजल आपूर्ति को सुगम और सुचारू बनाने के लिए लगभग 21 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है। इन परियोजनाओं के तहत शीघ्र टेंडर अलॉट कर कार्य शुरू किया जाएगा। पूर्व कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बताया कि ढाणी बल्हारा गांव में 91 लाख रुपये की लागत से डीआई पाइप लाइन बिछाई जाएगी जिससे लोगों के घरों में स्वच्छ जल की आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।
ढाणी रामजस में दो करोड़ 28 लाख रुपये की लागत से वाटर वर्क्स को अपग्रेड कर बूस्टिंग स्टेशन का निर्माण किया जाएगा जबकि ढाणी मीठी में पाइप लाइन बिछाई जाएगी। गांव गैंडावास में दो करोड़ 73 लाख रुपये की लागत से वाटर बॉक्स अपग्रेड किया जाएगा और पाइप लाइन बिछाई जाएगी। झुप्पा कलां में 41 गांवों के जलघरों को भरने के लिए बेरला पंप हाउस पर 5 करोड़ 25 लाख रुपये की लागत से पंप मशीनरी बदली जाएगी। कासनी कला गांव में वाटर वर्क्स को अपग्रेड कर बूस्टिंग स्टेशन का निर्माण और पाइप लाइन बिछाई जाएगी जिसमें 2 करोड़ 45 लाख रुपये की लागत आएगी। नलोई गांव में एक एडिशनल टैंक का निर्माण और पाइप लाइन बिछाई जाएगी जिसके लिए 5 करोड़ 20 लाख रुपये मंजूर किए गए हैं।
सिवानी कैनाल के पंप हाउस नंबर पांच पर विभिन्न गांवों की जलापूर्ति के लिए पंपिंग मशीनरी बदली जाएगी। इसके तहत मीठी, मतानी, मोरका, मंडोली खुर्द, सिवाच और गरवा गांवों के जलघरों में पानी भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित होगी, जिसमें 1 करोड़ 35 लाख रुपये खर्च होंगे। इसके अलावा बहल क्षेत्र के अमीनपुर ढाणी केहरा में घर-घर जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पाइप लाइन बिछाई जाएगी और बूस्टिंग स्टेशन को दुरुस्त किया जाएगा।
Trending Videos
ढाणी रामजस में दो करोड़ 28 लाख रुपये की लागत से वाटर वर्क्स को अपग्रेड कर बूस्टिंग स्टेशन का निर्माण किया जाएगा जबकि ढाणी मीठी में पाइप लाइन बिछाई जाएगी। गांव गैंडावास में दो करोड़ 73 लाख रुपये की लागत से वाटर बॉक्स अपग्रेड किया जाएगा और पाइप लाइन बिछाई जाएगी। झुप्पा कलां में 41 गांवों के जलघरों को भरने के लिए बेरला पंप हाउस पर 5 करोड़ 25 लाख रुपये की लागत से पंप मशीनरी बदली जाएगी। कासनी कला गांव में वाटर वर्क्स को अपग्रेड कर बूस्टिंग स्टेशन का निर्माण और पाइप लाइन बिछाई जाएगी जिसमें 2 करोड़ 45 लाख रुपये की लागत आएगी। नलोई गांव में एक एडिशनल टैंक का निर्माण और पाइप लाइन बिछाई जाएगी जिसके लिए 5 करोड़ 20 लाख रुपये मंजूर किए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सिवानी कैनाल के पंप हाउस नंबर पांच पर विभिन्न गांवों की जलापूर्ति के लिए पंपिंग मशीनरी बदली जाएगी। इसके तहत मीठी, मतानी, मोरका, मंडोली खुर्द, सिवाच और गरवा गांवों के जलघरों में पानी भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित होगी, जिसमें 1 करोड़ 35 लाख रुपये खर्च होंगे। इसके अलावा बहल क्षेत्र के अमीनपुर ढाणी केहरा में घर-घर जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पाइप लाइन बिछाई जाएगी और बूस्टिंग स्टेशन को दुरुस्त किया जाएगा।