{"_id":"69261034953774372c00664d","slug":"aadhaar-cards-are-being-made-free-of-cost-in-bdpo-offices-and-municipalities-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-143011-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhiwani News: बीडीपीओ कार्यालयों और नगर पालिका में निशुल्क बन रहे आधार कार्ड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhiwani News: बीडीपीओ कार्यालयों और नगर पालिका में निशुल्क बन रहे आधार कार्ड
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Wed, 26 Nov 2025 01:53 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
भिवानी। एडीसी दीपक बाबूलाल करवा ने कहा कि जिले के सभी नगर पालिका और खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी (बीडीपीओ) कार्यालयों में आधार कार्ड बनाने और उनमें संशोधन करने का कार्य पूरी तरह निशुल्क किया जा रहा है। नागरिक अपने नजदीकी कार्यालय में जाकर आधार बनवा सकते हैं और बिना किसी शुल्क के सुधार भी करवा सकते हैं।
लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए हॉल में नागरिक संसाधन सूचना विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक में एडीसी करवा ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने क्रीड अधिकारियों से कहा कि वे आमजन को इस सुविधा के बारे में जागरूक करें। एडीसी ने बताया कि बवानीखेड़ा एमसी, बवानीखेड़ा ब्लॉक, तोशाम, सिवानी एमसी, लोहारू एमसी और लोहारू ब्लॉक में आधार कार्ड बनाने का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है और यह पूरी तरह मुफ्त है। नागरिक अपने संबंधित बीडीपीओ कार्यालय में जाकर बिना फीस आधार कार्ड से जुड़े कार्य करवा सकते हैं।
उन्होंने नागरिक संसाधन सूचना विभाग के कर्मचारियों को निर्देश दिया कि सभी लंबित मामलों को शीघ्रता से पूरा किया जाए ताकि योजनाओं का लाभ लेने में किसी भी नागरिक को परेशानी न हो। इस दौरान क्रीड विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
Trending Videos
लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए हॉल में नागरिक संसाधन सूचना विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक में एडीसी करवा ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने क्रीड अधिकारियों से कहा कि वे आमजन को इस सुविधा के बारे में जागरूक करें। एडीसी ने बताया कि बवानीखेड़ा एमसी, बवानीखेड़ा ब्लॉक, तोशाम, सिवानी एमसी, लोहारू एमसी और लोहारू ब्लॉक में आधार कार्ड बनाने का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है और यह पूरी तरह मुफ्त है। नागरिक अपने संबंधित बीडीपीओ कार्यालय में जाकर बिना फीस आधार कार्ड से जुड़े कार्य करवा सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने नागरिक संसाधन सूचना विभाग के कर्मचारियों को निर्देश दिया कि सभी लंबित मामलों को शीघ्रता से पूरा किया जाए ताकि योजनाओं का लाभ लेने में किसी भी नागरिक को परेशानी न हो। इस दौरान क्रीड विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।