{"_id":"69260ea4434387ba6808619e","slug":"amid-the-challenge-of-increased-leakage-in-winter-the-public-health-department-replaced-35-25-year-old-valves-and-now-claims-regular-supply-in-the-city-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-142994-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhiwani News: सर्दी में बढ़ी लीकेज की चुनौती के बीच जनस्वास्थ्य विभाग ने बदले 25 साल पुराने 35 वाल्व, अब शहर में नियमित सप्लाई का दावा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhiwani News: सर्दी में बढ़ी लीकेज की चुनौती के बीच जनस्वास्थ्य विभाग ने बदले 25 साल पुराने 35 वाल्व, अब शहर में नियमित सप्लाई का दावा
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Wed, 26 Nov 2025 01:46 AM IST
विज्ञापन
देवसर चुंगी के समीप लीकेज को ठीक करते जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कर्मचारी।
विज्ञापन
भिवानी। सर्दी का मौसम आते ही शहर में पानी की लाइनों पर प्रेशर बढ़ गया है जिसके चलते लीकेज के मामले भी तेजी से सामने आ रहे हैं। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को रोजाना तीन से चार नई लीकेज की शिकायतें मिल रही हैं। विभाग अब तक 25 साल पुराने करीब 35 वाल्व बदल चुका है जबकि दस स्थानों पर अभी भी लाइन सुधार कार्य जारी है। अधिकारियों के मुताबिक ठंड में पानी की खपत घटने से प्रेशर बढ़ जाता है ऐसे में पुरानी लाइनें और वाल्व लीक होने लगते हैं।
देवसर चुंगी के समीप मुख्य पेयजल लाइन में तीन दिन से चल रही लीकेज को विभाग ने मंगलवार सुबह ठीक करा दिया। इसके बाद अधिकारियों ने दावा किया कि बुधवार से पूरे शहर में नियमित पेयजल आपूर्ति सुचारु रहेगी। शहर की 24 इंची मुख्य लाइन पर रोहतक से मंगवाया गया नया वाल्व लगाया गया है जिससे दबाव झेलने की क्षमता बढ़ी है और टेल क्षेत्रों तक भी पानी पहुंचने की उम्मीद है। पिछले तीन दिनों से शहर के 31 वार्डों में आपूर्ति ठप रहने से जलसंकट गहरा गया था। विधायक घनश्याम सर्राफ ने भी मौके पर पहुंचकर चल रहे कार्य का निरीक्षण किया। मंगलवार को दिनभर अधिकारी वाल्व बदलने और लाइन टेस्टिंग में जुटे रहे ताकि सप्लाई के दौरान बढ़े प्रेशर को नई फिटिंग आसानी से संभाल सके।
वहीं सिंचाई विभाग बुधवार से नहरों में पानी छोड़ रहा है जिससे जलघर टैंकों में भी पर्याप्त भंडारण मिलने लगेगा। इस कारण सर्दी के मौसम में अब लाइन और वाल्व दिक्कतें दूर होने के बाद किसी भी क्षेत्र में पानी की राशनिंग नहीं करनी पड़ेगी।
लाइनों की लीकेज की मरम्मत पर जनस्वास्थ्य विभाग हर माह खर्च कर रहा चार लाख रुपये
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने पानी की लाइनों की लीकेज दुरुस्ती का वार्षिक ठेका एक एजेंसी को दिया हुआ है। सर्दियों में लीकेज सबसे ज्यादा बढ़ जाती है जिसके चलते एजेंसी द्वारा किए जा रहे काम पर विभाग को हर माह करीब चार लाख रुपये का बजट खर्च करना पड़ रहा है। फिलहाल शहरी क्षेत्र में करीब दस स्थानों पर खोदाई कर लीकेज दुरुस्ती का कार्य जारी है।
लीकेज ठीक करने के लिए खोदे गड्ढे भी बढ़ा रहे परेशानी
शहर की मुख्य सड़कों के बीचोंबीच गुजर रही पानी की लाइनों पर लीकेज आते ही खोदाई करनी पड़ती है लेकिन ये गड्ढे अब खुद एक बड़ी समस्या बनते जा रहे हैं। कई स्थानों पर सड़क के बीच बने ये गड्ढे दुपहिया वाहन चालकों के लिए हादसों का खतरा पैदा कर रहे हैं। रात के समय स्ट्रीट लाइट न होने से जोखिम और बढ़ जाता है। वहीं गलियों में खेलते बच्चे भी इन गड्ढों में गिरकर घायल होने की आशंका में रहते हैं।
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने देवसर चुंगी के समीप बनी मुख्य पेयजल लाइन की लीकेज को दुरुस्त कर दिया है। करीब 25 साल पुराने वाल्व को बदलकर उसकी जगह नया वाल्व लगाया जा चुका है। बुधवार को पूरे शहर में नियमित रूप से पानी की आपूर्ति बनी रहेगी। नहरों में भी बुधवार से पानी आ गया है। इसलिए जलघर टैंकों के भंडारण को लेकर भी किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं रहेगी। - ताजदीन, कनिष्ठ अभियंता, शहरी पेयजल शाखा भिवानी
Trending Videos
देवसर चुंगी के समीप मुख्य पेयजल लाइन में तीन दिन से चल रही लीकेज को विभाग ने मंगलवार सुबह ठीक करा दिया। इसके बाद अधिकारियों ने दावा किया कि बुधवार से पूरे शहर में नियमित पेयजल आपूर्ति सुचारु रहेगी। शहर की 24 इंची मुख्य लाइन पर रोहतक से मंगवाया गया नया वाल्व लगाया गया है जिससे दबाव झेलने की क्षमता बढ़ी है और टेल क्षेत्रों तक भी पानी पहुंचने की उम्मीद है। पिछले तीन दिनों से शहर के 31 वार्डों में आपूर्ति ठप रहने से जलसंकट गहरा गया था। विधायक घनश्याम सर्राफ ने भी मौके पर पहुंचकर चल रहे कार्य का निरीक्षण किया। मंगलवार को दिनभर अधिकारी वाल्व बदलने और लाइन टेस्टिंग में जुटे रहे ताकि सप्लाई के दौरान बढ़े प्रेशर को नई फिटिंग आसानी से संभाल सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं सिंचाई विभाग बुधवार से नहरों में पानी छोड़ रहा है जिससे जलघर टैंकों में भी पर्याप्त भंडारण मिलने लगेगा। इस कारण सर्दी के मौसम में अब लाइन और वाल्व दिक्कतें दूर होने के बाद किसी भी क्षेत्र में पानी की राशनिंग नहीं करनी पड़ेगी।
लाइनों की लीकेज की मरम्मत पर जनस्वास्थ्य विभाग हर माह खर्च कर रहा चार लाख रुपये
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने पानी की लाइनों की लीकेज दुरुस्ती का वार्षिक ठेका एक एजेंसी को दिया हुआ है। सर्दियों में लीकेज सबसे ज्यादा बढ़ जाती है जिसके चलते एजेंसी द्वारा किए जा रहे काम पर विभाग को हर माह करीब चार लाख रुपये का बजट खर्च करना पड़ रहा है। फिलहाल शहरी क्षेत्र में करीब दस स्थानों पर खोदाई कर लीकेज दुरुस्ती का कार्य जारी है।
लीकेज ठीक करने के लिए खोदे गड्ढे भी बढ़ा रहे परेशानी
शहर की मुख्य सड़कों के बीचोंबीच गुजर रही पानी की लाइनों पर लीकेज आते ही खोदाई करनी पड़ती है लेकिन ये गड्ढे अब खुद एक बड़ी समस्या बनते जा रहे हैं। कई स्थानों पर सड़क के बीच बने ये गड्ढे दुपहिया वाहन चालकों के लिए हादसों का खतरा पैदा कर रहे हैं। रात के समय स्ट्रीट लाइट न होने से जोखिम और बढ़ जाता है। वहीं गलियों में खेलते बच्चे भी इन गड्ढों में गिरकर घायल होने की आशंका में रहते हैं।
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने देवसर चुंगी के समीप बनी मुख्य पेयजल लाइन की लीकेज को दुरुस्त कर दिया है। करीब 25 साल पुराने वाल्व को बदलकर उसकी जगह नया वाल्व लगाया जा चुका है। बुधवार को पूरे शहर में नियमित रूप से पानी की आपूर्ति बनी रहेगी। नहरों में भी बुधवार से पानी आ गया है। इसलिए जलघर टैंकों के भंडारण को लेकर भी किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं रहेगी। - ताजदीन, कनिष्ठ अभियंता, शहरी पेयजल शाखा भिवानी