{"_id":"69260fa05ce9aed0540d7f1b","slug":"two-killed-four-injured-as-car-collides-with-tractor-trolley-on-loharu-pilani-road-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-143018-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhiwani News: लोहारू-पिलानी मार्ग पर ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई कार, दो की मौत, 4 घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhiwani News: लोहारू-पिलानी मार्ग पर ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई कार, दो की मौत, 4 घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Wed, 26 Nov 2025 01:50 AM IST
विज्ञापन
पिलानी रोड पर सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त कार और मौजूद लोगों की भीड़।
विज्ञापन
लोहारू। लोहारू-पिलानी सड़क मार्ग पर मंगलवार सुबह पेट्रोल पंप के सामने ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक की लापरवाही के कारण कार पीछे से ट्रॉली में जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई और चार गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार निकटवर्ती राजस्थान के गांव लाडून्दा में आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने के बाद राजस्थान के बड़बर निवासी 75 वर्षीय महेंद्र और 60 वर्षीय शारदा धनपति, विनय, नरेश और मंजू कार में सवार होकर लाडून्दा से लोहारू लौट रहे थे। पेट्रोल पंप के पास सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में उनकी कार पीछे से जा धंसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह ट्रॉली के पीछे धंस गया और कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम, थाना प्रभारी जरनैल सिंह और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। अगली सीट पर बैठे बुजुर्ग महेंद्र सिंह को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। सभी घायलों को स्थानीय पुलिस और लोगों की मदद से लोहारू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। यहां महेंद्र सिंह और शारदा देवी को मृत घोषित कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल धनपति, मंजू, विनय और नरेश को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया।
लोहारू थाना पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस घटना के कारणों की छानबीन कर रही है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस के अलावा लोहारू शहर के अनेक गणमान्य लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल तक पहुंचाने में सहयोग किया। स्थानीय लोगों ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरी संवेदना भी व्यक्त की।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार निकटवर्ती राजस्थान के गांव लाडून्दा में आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने के बाद राजस्थान के बड़बर निवासी 75 वर्षीय महेंद्र और 60 वर्षीय शारदा धनपति, विनय, नरेश और मंजू कार में सवार होकर लाडून्दा से लोहारू लौट रहे थे। पेट्रोल पंप के पास सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में उनकी कार पीछे से जा धंसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह ट्रॉली के पीछे धंस गया और कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम, थाना प्रभारी जरनैल सिंह और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। अगली सीट पर बैठे बुजुर्ग महेंद्र सिंह को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। सभी घायलों को स्थानीय पुलिस और लोगों की मदद से लोहारू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। यहां महेंद्र सिंह और शारदा देवी को मृत घोषित कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल धनपति, मंजू, विनय और नरेश को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया।
लोहारू थाना पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस घटना के कारणों की छानबीन कर रही है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस के अलावा लोहारू शहर के अनेक गणमान्य लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल तक पहुंचाने में सहयोग किया। स्थानीय लोगों ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरी संवेदना भी व्यक्त की।