सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Bhiwani News ›   Bhiwani has been creating an identity of development in 53 years.

Bhiwani News: 53 वर्षों में विकास की पहचान गढ़ता भिवानी

संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी Updated Mon, 22 Dec 2025 01:52 AM IST
विज्ञापन
Bhiwani has been creating an identity of development in 53 years.
बनकर तैयार हुआ ​भिवानी  हांसी फोरलेन मार्ग।
विज्ञापन
भिवानी। जिला आज अपना 53वां स्थापना दिवस मना रहा है। इन 53 वर्षों की यात्रा में जिले ने मिट्टी से उठकर मुकाम तक पहुंचने का सफर तय किया है। जिला मुख्यालय सहित पूरे भिवानी ने खेल, स्वास्थ्य और परिवहन के क्षेत्र में निरंतर प्रगति करते हुए अपनी अलग पहचान बनाई है।
Trending Videos

स्वास्थ्य सेवाओं में मेडिकल कॉलेज की सौगात ने जिले को नई मजबूती दी है वहीं अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे जंक्शन का बदला हुआ स्वरूप और भिवानी-हांसी राष्ट्रीय राजमार्ग 148बी ने परिवहन व्यवस्था को नई दिशा दी है। खेलों में मुक्केबाजी से मिली ‘मिनी क्यूबा’ की पहचान को अब फुटबाल और हॉकी के उभरते खिलाड़ी और आगे बढ़ा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन



मेडिकल कॉलेज के रूप में स्वास्थ्य सुविधाओं का हुआ विस्तार
भिवानी। शहर के बीचों-बीच घंटाघर चौक से रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित छह मंजिला पंडित नेकीराम शर्मा राजकीय मेडिकल कॉलेज के ओपीडी विभाग में मरीजों को मिलता उपचार जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के सफर को बयां करता है। हालांकि शहर में तीन खंडों में मेडिकल कॉलेज भवन बनकर तैयार है। इसमें हांसी रोड पर शैक्षणिक व प्रशासनिक भवन के साथ ही विद्यार्थियों व कॉलेज स्टाफ के लिए हॉस्टल सुविधा शुरू है। इसी भवन में एमबीबीएस की 100 सीटों पर पढ़ाई चालू है। इसके अलावा नागरिक अस्पताल के पास स्थित मेडिकल कॉलेज के ओपीडी विभाग में भी मरीजों को उपचार की सुविधाएं मिलनी शुरू हो गई हैं। ओपीडी विभाग में सामान्य रोग, त्वचा रोग, मनोरोग, बाल रोग, हड्डी रोग, नेत्र रोग, स्त्री रोग, ईएनटी (कान,नाक व गला) रोग के विशेषज्ञ सुबह नौ से तीन बजे तक मरीजों की जांच कर मरीजों को परामर्श देते हैं। इसके अलावा इसी भवन में मरीजों के लिए दवा वितरण, पंजीकरण, टीकाकरण, माइनर ओटी, खून जांच, ईसीजी की सुविधाएं मिल रही हैं। ओपीडी में प्रतिदिन औसतन दो हजार मरीज स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं। मेडिकल कॉलेज में सुविधाओं का विस्तार लगातार जारी है जो आने वाले समय में स्वास्थ्य के क्षेत्र में जिले के लिए 53 सालों के ऐतिहासिक सफर में एक नया पन्ना जुड़ने का काम कर रहा है।





मिनी क्यूबा की पहचान के बाद फुटबाल में बेटियों का जलवा, हॉकी में भी राष्ट्रीय स्तर पर दिखी प्रतिभा
भिवानी। जिले के खिलाड़ियों द्वारा मुक्केबाजी खेल में शानदार प्रदर्शन के बाद मिनी क्यूबा के रूप में पहचान मिली। लेकिन अब म्हारे खिलाड़ी फुटबाल व हॉकी में भी नाम चमका रहे हैं। जिले की बवानीखेड़ा तहसील का गांव अलखपुरा में आज हर घर में एक बेटी फुटबाल खेलती है। इसी गांव की 30 बेटियां फुटबाल में शानदार प्रदर्शन करते हुए बीएसएफ, भारतीय सेना, रेलवे जैसी सरकारी विभागों में कार्यरत हैं। गांव के स्टेडियम में सुबह-शाम फुटबाल को किक मार उसके पीछे दौड़ती 200 बेटियों मेहनत म्हारे फुटबाल में उभरते खिलाड़ियों की हकीकत बयां कर रही हैं। इसके अलावा एक साल में तीन बार विश्व चैंपियन बन कर मुक्केबाज जैस्मिन लंबोरिया ने भी दुनिया भर में जिले को नाम रोशन किया है। हॉकी में भीम स्टेडियम की खिलाड़ी इशिका भारतीय जूनियर हॉकी टीम में खेल कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही है।


परिवहन : अमृत भारत स्टेशन और एनएच-148बी से बढ़ी जिले की रफ्तार
भिवानी। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत उत्तर-पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल के भिवानी स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य जारी है। स्टेशन भवन पर बड़े स्तर पर सुधार कार्य, स्टेशन की ओर आने-जाने वाले मार्ग में प्रवेश और निकास के लिए अलग गेट बनाया गया है। इसके अलावा बाउंड्री वॉल, सर्कुलेटिंग एरिया में सुंदरीकरण के साथ दोपहिया, चौपहिया वाहनों के लिए अलग पार्किंग सुविधा तैयार की गई है। स्टेशन का मुख्य प्रवेश द्वार आकर्षक बन चुका है। इसके अलावा यात्री सूचना प्रणाली में सुधार के लिए कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड, मल्टीलाइन डिस्प्ले बोर्ड, सिंगल लाइन डिस्प्ले बोर्ड, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, बड़े एलईडी स्क्रीन तथा जीपीएस आधारित डिजिटल क्लॉक भी लगाया गया है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इस स्टेशन का निर्माण कार्य पूरा होने पर यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी एवं व्यापारी वर्ग भी लाभान्वित होगा। इसके अलावा भिवानी से हांसी राष्ट्रीय राजमार्ग 148बी का निर्माण कार्य जारी है। 90 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है। भिवानी से बवानीखेड़ा तक मार्ग को चालू भी कर दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed