{"_id":"6975032fd331aaeb2d092795","slug":"two-teachers-of-the-district-selected-for-ncerts-national-enrichment-competition-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-145879-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhiwani News: जिले के दो शिक्षकों का एनसीईआरटी की राष्ट्रीय समृद्धि प्रतियोगिता के लिए चयन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhiwani News: जिले के दो शिक्षकों का एनसीईआरटी की राष्ट्रीय समृद्धि प्रतियोगिता के लिए चयन
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Sat, 24 Jan 2026 11:06 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
भिवानी। राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय के रसायन शास्त्र प्रवक्ता राकेश रोहिल्ला और कला अध्यापक जोगेंद्र सिंह का चयन एनसीईआरटी द्वारा 26 से 30 जनवरी तक ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में आयोजित राष्ट्रीय समृद्धि प्रतियोगिता के लिए हुआ है। इस प्रतियोगिता में दोनों शिक्षक हरियाणा का प्रतिनिधित्व करेंगे। विद्यालय की प्राचार्या सविता घणघस ने कहा कि विद्यालय के शिक्षकों का राष्ट्रीय स्तर पर चयन होना न केवल स्कूल, बल्कि पूरे भिवानी जिले के लिए गर्व का विषय है। इससे जिले की शैक्षणिक गुणवत्ता और शिक्षकों की प्रतिभा का राष्ट्रीय स्तर पर परिचय मिलता है।
चयनित टीम के संयोजक राकेश कुमार रोहिल्ला ने बताया कि राष्ट्रीय समृद्धि प्रतियोगिता में देश के प्रत्येक राज्य से प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमें भाग लेंगी। प्रतियोगिता के दौरान नई शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप शिक्षा में नवाचार और विभिन्न विषयों के समावेशी अध्ययन पर आधारित प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन प्रोजेक्ट्स के माध्यम से विद्यार्थियों को खेल-खेल में सीखने, पर्यावरण संरक्षण, संस्कारों और संस्कृति से जोड़ने पर विशेष मंथन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस तरह के राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम अध्यापकों को अपनी प्रतिभा और नवाचार को प्रस्तुत करने का बेहतर मंच प्रदान करते हैं। राकेश रोहिल्ला ने जिला शिक्षा अधिकारी निर्मल दहिया, जिला परियोजना संयोजक शिव कुमार तंवर तथा प्रोजेक्ट की अनुमति प्रदान करने के लिए विद्यालय की प्राचार्या सविता घणघस का आभार भी व्यक्त किया।
Trending Videos
चयनित टीम के संयोजक राकेश कुमार रोहिल्ला ने बताया कि राष्ट्रीय समृद्धि प्रतियोगिता में देश के प्रत्येक राज्य से प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमें भाग लेंगी। प्रतियोगिता के दौरान नई शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप शिक्षा में नवाचार और विभिन्न विषयों के समावेशी अध्ययन पर आधारित प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन प्रोजेक्ट्स के माध्यम से विद्यार्थियों को खेल-खेल में सीखने, पर्यावरण संरक्षण, संस्कारों और संस्कृति से जोड़ने पर विशेष मंथन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस तरह के राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम अध्यापकों को अपनी प्रतिभा और नवाचार को प्रस्तुत करने का बेहतर मंच प्रदान करते हैं। राकेश रोहिल्ला ने जिला शिक्षा अधिकारी निर्मल दहिया, जिला परियोजना संयोजक शिव कुमार तंवर तथा प्रोजेक्ट की अनुमति प्रदान करने के लिए विद्यालय की प्राचार्या सविता घणघस का आभार भी व्यक्त किया।
विज्ञापन
विज्ञापन