{"_id":"6975067f1cbc4e93d00fe2a6","slug":"adopted-five-tb-patients-will-arrange-for-medicine-expenses-for-six-months-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-145882-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhiwani News: पांच टीबी रोगियों को गोद लिया, छह माह तक करेंगे दवा खर्च का प्रबंध","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhiwani News: पांच टीबी रोगियों को गोद लिया, छह माह तक करेंगे दवा खर्च का प्रबंध
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Sat, 24 Jan 2026 11:20 PM IST
विज्ञापन
बहल पीएचसी में टीबी के मरीजों को किट वितरण करते समाजसेवी सुरेश चैहड़िया।
विज्ञापन
बहल। कस्बे के बिकेश इंपोरियम के मालिक एवं समाजसेवी दयानंद चैहडिय़ा के पुत्र सुरेश चैहडिय़ा ने क्षय रोग (टीबी) से पीड़ित पांच मरीजों को गोद लिया और छह माह तक उनकी दवा संबंधी खर्च वहन करने व हरसंभव मदद करने की जिम्मेदारी ली। यह पहल शनिवार को राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित निक्षय दिवस के अवसर पर की गई।
कार्यक्रम में टीबी के मरीजों को नियमित जांच, खानपान और संक्रमण से बचाव के बारे में जानकारी दी गई। विशेषज्ञों ने लोगों को लंबे समय तक खांसी या जुकाम रहने पर जांच करवाने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा सुरेश चैहडिय़ा ने स्वास्थ्य केंद्र के प्रसूति गृह में दाखिल गर्भवती महिलाओं को सात कंबल और सात तकिए भी भेंट किए। चिकित्साधिकारी डॉ. संदीप यादव, स्वास्थ्य निरीक्षक बलवान सिंह, एसएनओ बिमला, नर्सिंग ऑफिसर सुनील कुमार ने सुरेश चैहडिय़ा की समाजसेवा की इस पहल की सराहना की। लोगों ने कहा कि यह पहल समाज के हर समर्थ व्यक्ति के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
Trending Videos
कार्यक्रम में टीबी के मरीजों को नियमित जांच, खानपान और संक्रमण से बचाव के बारे में जानकारी दी गई। विशेषज्ञों ने लोगों को लंबे समय तक खांसी या जुकाम रहने पर जांच करवाने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा सुरेश चैहडिय़ा ने स्वास्थ्य केंद्र के प्रसूति गृह में दाखिल गर्भवती महिलाओं को सात कंबल और सात तकिए भी भेंट किए। चिकित्साधिकारी डॉ. संदीप यादव, स्वास्थ्य निरीक्षक बलवान सिंह, एसएनओ बिमला, नर्सिंग ऑफिसर सुनील कुमार ने सुरेश चैहडिय़ा की समाजसेवा की इस पहल की सराहना की। लोगों ने कहा कि यह पहल समाज के हर समर्थ व्यक्ति के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
विज्ञापन
विज्ञापन