{"_id":"697506a530da14ce840af7c3","slug":"workshop-on-prevention-of-misuse-of-digital-platforms-and-cyber-crimes-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-145877-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhiwani News: डिजिटल प्लेटफॉर्म के दुरुपयोग और साइबर अपराधों से बचाव पर कार्यशाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhiwani News: डिजिटल प्लेटफॉर्म के दुरुपयोग और साइबर अपराधों से बचाव पर कार्यशाला
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Sat, 24 Jan 2026 11:21 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
भिवानी। डिजिटल प्लेटफॉर्म के सुरक्षित, जिम्मेदार और कानूनसम्मत उपयोग को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें सोशल मीडिया पर किसी भी सामग्री को साझा करने से पहले सोचने और सतर्क रहने का संदेश दिया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीआर चालिया के निर्देशानुसार सीजेएम सह सचिव पवन कुमार की अध्यक्षता में एडीआर सेंटर के सभागार में ‘डिजिटल दुनिया का प्रबंधन—साझा करने से पहले सोचें’ विषय पर यह कार्यशाला हुई। कार्यशाला का उद्देश्य डिजिटल प्लेटफॉर्म के सुरक्षित, जिम्मेदार और विधिसम्मत उपयोग के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा। कार्यशाला में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के एलएडीसी सदस्य, पैनल अधिवक्ता, अधिकार मित्र तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। इस दौरान साइबर सेल से विष्णु सिंह ने डिजिटल दुनिया में बढ़ते साइबर अपराध, सोशल मीडिया के दुरुपयोग और ऑनलाइन सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी।
सीजेएम पवन कुमार ने कहा कि वर्तमान समय डिजिटल युग का है, जहां इंटरनेट और सोशल मीडिया हमारी दिनचर्या का अहम हिस्सा बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि डिजिटल प्लेटफॉर्म का सही उपयोग जहां सुविधाएं देता है, वहीं लापरवाही गंभीर कानूनी और सामाजिक समस्याएं भी पैदा कर सकती है। विष्णु सिंह ने बताया कि किसी भी संदिग्ध कॉल, मैसेज या ई-मेल पर तुरंत प्रतिक्रिया देने के बजाय पहले उसकी सत्यता की जांच करनी चाहिए, ताकि साइबर ठगी और अन्य अपराधों से बचा जा सके। संवाद
Trending Videos
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीआर चालिया के निर्देशानुसार सीजेएम सह सचिव पवन कुमार की अध्यक्षता में एडीआर सेंटर के सभागार में ‘डिजिटल दुनिया का प्रबंधन—साझा करने से पहले सोचें’ विषय पर यह कार्यशाला हुई। कार्यशाला का उद्देश्य डिजिटल प्लेटफॉर्म के सुरक्षित, जिम्मेदार और विधिसम्मत उपयोग के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा। कार्यशाला में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के एलएडीसी सदस्य, पैनल अधिवक्ता, अधिकार मित्र तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। इस दौरान साइबर सेल से विष्णु सिंह ने डिजिटल दुनिया में बढ़ते साइबर अपराध, सोशल मीडिया के दुरुपयोग और ऑनलाइन सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीजेएम पवन कुमार ने कहा कि वर्तमान समय डिजिटल युग का है, जहां इंटरनेट और सोशल मीडिया हमारी दिनचर्या का अहम हिस्सा बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि डिजिटल प्लेटफॉर्म का सही उपयोग जहां सुविधाएं देता है, वहीं लापरवाही गंभीर कानूनी और सामाजिक समस्याएं भी पैदा कर सकती है। विष्णु सिंह ने बताया कि किसी भी संदिग्ध कॉल, मैसेज या ई-मेल पर तुरंत प्रतिक्रिया देने के बजाय पहले उसकी सत्यता की जांच करनी चाहिए, ताकि साइबर ठगी और अन्य अपराधों से बचा जा सके। संवाद