{"_id":"69750828d5a6ab683c066c2f","slug":"42-villages-received-tractor-trolleys-and-water-tankers-from-the-mining-fund-with-the-minister-himself-driving-the-tractor-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-145873-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhiwani News: माइनिंग फंड से 42 गांवों को मिले ट्रैक्टर-ट्रॉली व पानी के टैंकर, मंत्री ने खुद चलाया ट्रैक्टर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhiwani News: माइनिंग फंड से 42 गांवों को मिले ट्रैक्टर-ट्रॉली व पानी के टैंकर, मंत्री ने खुद चलाया ट्रैक्टर
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Sat, 24 Jan 2026 11:28 PM IST
विज्ञापन
शहर के पंचायत भवन में कार्यकर्ताओं के साथ ट्रैक्टर पर बैठीं मंत्री श्रुति चौधरी।
विज्ञापन
भिवानी। माइनिंग फंड से जिले के 42 गांवों को स्वच्छता और विकास कार्यों को मजबूती देने के उद्देश्य से ट्रैक्टर-ट्रॉली और पानी के टैंकर वितरित किए गए। स्थानीय पंचायत भवन में आयोजित वितरण कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास तथा सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री श्रुति चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता भिवानी–महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने की। इस दौरान मंत्री श्रुति चौधरी ने ग्राम पंचायतों को स्वच्छ और निर्मल बनाए रखने तथा मेहनतकश का संदेश देने के लिए स्वयं चालक की सीट पर बैठकर ट्रैक्टर चलाया।
कार्यक्रम में मंत्री श्रुति चौधरी और सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि गांवों को स्वच्छ और निर्मल बनाए रखना ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है। केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से गांवों के विकास कार्यों के लिए हर संभव सहायता राशि उपलब्ध कराई जा रही है। गांव का समग्र विकास काफी हद तक पंचायत प्रतिनिधियों की कार्यशैली और योजनाबद्ध प्रयासों पर निर्भर करता है। कार्यक्रम के दौरान जिले के विभिन्न 42 गांवों को करीब दो करोड़ 84 लाख रुपये की लागत से ट्रैक्टर-ट्रॉली और पानी के टैंकर वितरित किए गए।
सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार गांवों के समुचित विकास के लिए प्रतिबद्ध है। गांवों के विकास में सरकार के साथ-साथ पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि पहले मनरेगा के नाम पर केवल खानापूर्ति होती थी लेकिन अब वीबी जी राम जी योजना से जरूरतमंद मजदूरों को अधिक रोजगार मिलेगा जिससे उनके परिवारों में खुशहाली आएगी। मंत्री ने आरोप लगाया कि विपक्ष चुनाव के समय कभी वोट चोरी तो कभी संविधान बदलने के नाम पर लोगों को गुमराह करता रहा है लेकिन जनता सच्चाई जानती है। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश का विकास भाजपा ही कर सकती है और आने वाले समय में हरियाणा तथा भारत और अधिक उन्नति करेगा।
सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने कहा कि गांवों के विकास के लिए सही ढंग से योजना बनाकर कार्य करना जरूरी है ताकि जलभराव और गंदगी जैसी समस्याओं से निजात मिल सके। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की अनेक योजनाएं गांवों को विकसित बनाने में सहायक हैं ऐसे में पंचायत प्रतिनिधियों को चाहिए कि वे इन योजनाओं को धरातल पर उतारते हुए गांवों के विकास में सक्रिय भूमिका निभाएं।
भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है जिसमें प्रत्येक नागरिक का सहयोग आवश्यक है। इस अवसर पर जिला परिषद के सीईओ अजय चोपड़ा, कार्यकारी अभियंता संभव जैन, एडवोकेट हरिसिंह सांगवान, अमर सिंह हालुवास, एडवोकेट राम प्रताप शर्मा भी मौजूद रहे।
Trending Videos
कार्यक्रम में मंत्री श्रुति चौधरी और सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि गांवों को स्वच्छ और निर्मल बनाए रखना ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है। केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से गांवों के विकास कार्यों के लिए हर संभव सहायता राशि उपलब्ध कराई जा रही है। गांव का समग्र विकास काफी हद तक पंचायत प्रतिनिधियों की कार्यशैली और योजनाबद्ध प्रयासों पर निर्भर करता है। कार्यक्रम के दौरान जिले के विभिन्न 42 गांवों को करीब दो करोड़ 84 लाख रुपये की लागत से ट्रैक्टर-ट्रॉली और पानी के टैंकर वितरित किए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार गांवों के समुचित विकास के लिए प्रतिबद्ध है। गांवों के विकास में सरकार के साथ-साथ पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि पहले मनरेगा के नाम पर केवल खानापूर्ति होती थी लेकिन अब वीबी जी राम जी योजना से जरूरतमंद मजदूरों को अधिक रोजगार मिलेगा जिससे उनके परिवारों में खुशहाली आएगी। मंत्री ने आरोप लगाया कि विपक्ष चुनाव के समय कभी वोट चोरी तो कभी संविधान बदलने के नाम पर लोगों को गुमराह करता रहा है लेकिन जनता सच्चाई जानती है। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश का विकास भाजपा ही कर सकती है और आने वाले समय में हरियाणा तथा भारत और अधिक उन्नति करेगा।
सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने कहा कि गांवों के विकास के लिए सही ढंग से योजना बनाकर कार्य करना जरूरी है ताकि जलभराव और गंदगी जैसी समस्याओं से निजात मिल सके। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की अनेक योजनाएं गांवों को विकसित बनाने में सहायक हैं ऐसे में पंचायत प्रतिनिधियों को चाहिए कि वे इन योजनाओं को धरातल पर उतारते हुए गांवों के विकास में सक्रिय भूमिका निभाएं।
भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है जिसमें प्रत्येक नागरिक का सहयोग आवश्यक है। इस अवसर पर जिला परिषद के सीईओ अजय चोपड़ा, कार्यकारी अभियंता संभव जैन, एडवोकेट हरिसिंह सांगवान, अमर सिंह हालुवास, एडवोकेट राम प्रताप शर्मा भी मौजूद रहे।