{"_id":"69085b255d47e1ad0e0af18b","slug":"bihar-election-congress-leaders-from-haryana-randeep-surjewala-and-pradeep-narwal-star-campaigners-2025-11-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar Election: हरियाणा के दो कांग्रेस नेता स्टार प्रचारक, रणदीप सुरजेवाला और प्रदीप नरवाल को मिली जिम्मेदारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Bihar Election: हरियाणा के दो कांग्रेस नेता स्टार प्रचारक, रणदीप सुरजेवाला और प्रदीप नरवाल को मिली जिम्मेदारी
 
            	    न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़             
                              Published by: निवेदिता वर्मा       
                        
       Updated Mon, 03 Nov 2025 01:05 PM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                रणदीप सुरजेवाला पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और संगठन के रणनीतिक चेहरे माने जाते हैं। वे बिहार में कांग्रेस अभियान को धार देने में अहम भूमिका निभाएंगे।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
            
                            
                        कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला
                                    - फोटो : एक्स@rssurjewala 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने अपने दूसरे फेज के स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है, जिसमें हरियाणा से दो प्रमुख नेताओं को जगह मिली है। इनमें वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला और युवा नेता प्रदीप नरवाल शामिल हैं।
रणदीप सुरजेवाला पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और संगठन के रणनीतिक चेहरे माने जाते हैं। वे बिहार में कांग्रेस अभियान को धार देने में अहम भूमिका निभाएंगे। वहीं प्रदीप नरवाल, जो कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव हैं, हरियाणा के उभरते युवा दलित नेता के रूप में पहचान रखते हैं। उन्होंने 2019 के विधानसभा चुनाव में बवानीखेड़ा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            कांग्रेस नेतृत्व का मानना है कि इन दोनों नेताओं की भागीदारी से बिहार में पार्टी का जनसंपर्क अभियान और मजबूत होगा। हरियाणा से जुड़े ये नेता बिहार में संगठन को ऊर्जा देने के साथ-साथ युवाओं और समाज के विभिन्न वर्गों तक कांग्रेस का संदेश पहुंचाने का काम करेंगे।