{"_id":"696550f2538000dc5c008418","slug":"adopt-swadeshi-youth-run-for-a-strong-self-reliant-india-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1010-150029-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: स्वदेशी अपनाओ...मजबूत आत्मनिर्भर भारत के लिए दौड़े युवा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: स्वदेशी अपनाओ...मजबूत आत्मनिर्भर भारत के लिए दौड़े युवा
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Tue, 13 Jan 2026 01:22 AM IST
विज्ञापन
कॉलेज रोड पर रैली निकालते हुए स्वयंसेवक।
- फोटो : 1
विज्ञापन
चरखी दादरी। कॉलेज रोड स्थित जनता महाविद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य पर महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. समीना गुप्ता के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में रन फॉर स्वदेशी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रोशन लाल ने बताया कि स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस को प्रतिवर्ष 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के तौर पर मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना का दर्शन स्वामी विवेकानंद के दर्शन पर आधारित है। हरियाणा सरकार के निर्देश अनुसार इस वर्ष राष्ट्रीय युवा दिवस को रन फॉर स्वदेशी के थीम से मनाया गया।
उन्होंने कहा कि स्वदेशी के लिए दौड़ केवल एक शारीरिक गतिविधि नहीं, बल्कि एक राष्ट्रीय चेतना का प्रतीक है। इसका उद्देश्य लोगों को स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग के प्रति जागरूक करना और आत्मनिर्भर भारत की भावना को मजबूत करना है। जब हम स्वदेशी अपनाते हैं, तो देश की अर्थव्यवस्था सशक्त होती है, स्थानीय कारीगरों व उद्योगों को प्रोत्साहन मिलता है और रोजगार के नए अवसर पैदा होते हैं।
यह कार्यक्रम युवाओं में देशभक्ति, स्वास्थ्य और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना विकसित करता है। इसलिए स्वदेशी के लिए दौड़ राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक सार्थक और प्रेरणादायक कदम है। इसके बाद छात्रा इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गरिमा श्योराण एवं डॉ. प्रीति गुप्ता के मार्गदर्शन में सभी स्वयंसेवकों ने स्वदेशी के लिए दौड़ लगाई।
स्वदेशी के लिए दौड़ महाविद्यालय से शुरू होकर शहर के विभिन्न स्थानों से होते हुए महाविद्यालय में ही संपन्न हुई। कार्यक्रम में डॉ. सुनील शर्मा, राजकीय महिला महाविद्यालय बवानी खेड़ा से ऑब्जर्वर ने मुख्य वक्ता के तौर पर स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने स्वयंसेवकों से आह्वान किया कि वोकल फॉर लोकल अपनाने से आत्मनिर्भर भारत को मजबूत बनाने की दिशा में सशक्त कदम है।
इस अवसर पर महाविद्यालय से डॉ. सुरेंद्र सिंह, डॉ. प्रीति गुप्ता, डॉ. गरिमा श्योराण, नरेश दुआ आदि की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम में स्वयंसेवक केशव, दीक्षा, आरती, कीर्ति, प्रवेश, मोहन, कुणाल, विक्की, विशाल, नीतीश आदि माैजूद रहे।
Trending Videos
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रोशन लाल ने बताया कि स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस को प्रतिवर्ष 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के तौर पर मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना का दर्शन स्वामी विवेकानंद के दर्शन पर आधारित है। हरियाणा सरकार के निर्देश अनुसार इस वर्ष राष्ट्रीय युवा दिवस को रन फॉर स्वदेशी के थीम से मनाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि स्वदेशी के लिए दौड़ केवल एक शारीरिक गतिविधि नहीं, बल्कि एक राष्ट्रीय चेतना का प्रतीक है। इसका उद्देश्य लोगों को स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग के प्रति जागरूक करना और आत्मनिर्भर भारत की भावना को मजबूत करना है। जब हम स्वदेशी अपनाते हैं, तो देश की अर्थव्यवस्था सशक्त होती है, स्थानीय कारीगरों व उद्योगों को प्रोत्साहन मिलता है और रोजगार के नए अवसर पैदा होते हैं।
यह कार्यक्रम युवाओं में देशभक्ति, स्वास्थ्य और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना विकसित करता है। इसलिए स्वदेशी के लिए दौड़ राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक सार्थक और प्रेरणादायक कदम है। इसके बाद छात्रा इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गरिमा श्योराण एवं डॉ. प्रीति गुप्ता के मार्गदर्शन में सभी स्वयंसेवकों ने स्वदेशी के लिए दौड़ लगाई।
स्वदेशी के लिए दौड़ महाविद्यालय से शुरू होकर शहर के विभिन्न स्थानों से होते हुए महाविद्यालय में ही संपन्न हुई। कार्यक्रम में डॉ. सुनील शर्मा, राजकीय महिला महाविद्यालय बवानी खेड़ा से ऑब्जर्वर ने मुख्य वक्ता के तौर पर स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने स्वयंसेवकों से आह्वान किया कि वोकल फॉर लोकल अपनाने से आत्मनिर्भर भारत को मजबूत बनाने की दिशा में सशक्त कदम है।
इस अवसर पर महाविद्यालय से डॉ. सुरेंद्र सिंह, डॉ. प्रीति गुप्ता, डॉ. गरिमा श्योराण, नरेश दुआ आदि की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम में स्वयंसेवक केशव, दीक्षा, आरती, कीर्ति, प्रवेश, मोहन, कुणाल, विक्की, विशाल, नीतीश आदि माैजूद रहे।